बलिया। बलिया में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं. 28मई को चार नये मरीज सामने आने से बलिया जिले में संक्रमितों की संख्या अब 35 हो गयीं हैं. चारों संक्रमित प्रवासी बताए जा रहे हैं। इनमें दो दोकटी थाना क्षेत्र के लालगंज गांव के हैं। जबकि एक बैरिया थाना क्षेत्र के शोभा छपरा और एक पन्दह ब्लाक के किसी गांव का निवासी है। इनमें से एक मरीज को आजमगढ़ मेडिकल कॉलेज में रखा गया है तो शेष यहां बसंतपुर स्थित एल-1 अस्पताल में हैं। इसकी पुष्टि जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने की है।
इसके पूर्व जिले में अब तक कुल 31 पॉजिटिव केस थे। इसमें से एक की सैंपलिंग बस्ती में हुई थी। जबकि एक संक्रमित मरीज को आजमगढ़ मेडिकल कॉलेज में रखा गया है। शेष 30 मरीज बसंतपुर स्थित एल-1 हॉस्पिटल में रखे गए हैं।
इसके पूर्व जिले में अब तक कुल 31 पॉजिटिव केस थे। इसमें से एक की सैंपलिंग बस्ती में हुई थी। जबकि एक संक्रमित मरीज को आजमगढ़ मेडिकल कॉलेज में रखा गया है। शेष 30 मरीज बसंतपुर स्थित एल-1 हॉस्पिटल में रखे गए हैं।
No comments:
Post a Comment