बलिया: जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण में धीरे-धीरे बढ़ रहा है. हालांकि शुक्रवार को आई रिपोर्ट में 12 मरीजों की ठिक होने की सूचना थी, तो वहीं 5 कोरोना पॉजिटिव केस भी पाया गया है. अब जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 28 है. यह जानकारी जिलाधिकारी ने दी है.
बलिया में 5 नए मरीज की पुष्टि….
1- करम्बर बेरूआरबारी
2- शिवपुर, बेरूआरबारी
3- धनौती, बेरूआरबारी
4- अरौली पांडेय पनीचा, मनियर
5- शोभाछपरा, बैरिया
No comments:
Post a Comment