बलिया। नरही गांव में सोमवार को अज्ञात कारणों से लगी आग ने जमकर तांडव मचाया। घटना में जहां तीन परिवार बेघर हो गया, वही एक गाय व आधा दर्जन बकरियां जिन्दा जल गयी। आग बुझाने के प्रयास में एक पीड़ित घायल हो गया।
गांव के रामसनेही राम के घर से सोमवार को अचानक आग की लपट उठी, जो देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर ली। फिर, इसमें लालबच्चन पाल एवं श्रीराम पाल की झोपड़ियां आग की चपेट में आ गई। घटना में घरेलू सामान के साथ ही रामसनेही राम की छ्ह बकरियां और एक गाय जिन्दा जल गयी। आग बुझाने के प्रयास में रामसनेही राम भी घायल हो गए। इनका उपचार सीएचसी नरही पर भेजा गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाने में सफल रही।
No comments:
Post a Comment