बलिया। बागी धरती के मॉडल रेलवे स्टेशन पर लगा राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा झंडा) फटकर भी आसमान में फहरा रहा है, लेकिन इस पर किसी जिम्मेदार की नजर नहीं है। रेल प्रशासन की इस लापरवाही से लोग अचम्भित है। बुधवार को इसकी शिकायत बलिया शहर के युवा कांग्रेसी नेता व सेनानी उतराधिकारी संगठन बलिया के नगर अध्यक्ष सागर सिंह राहुल ने स्टेशन अधीक्षक से की है।
बता दें कि कुछ माह पहले ही रेलवे ने बलिया स्टेशन बाहरी परिसर में बड़ा राष्ट्रीय ध्वज लगवाया था, लेकिन उसके बाद रेलवे ने उस पर नजर इनायत नहीं किया। यह ध्वज फट चुका है, लेकिन इसे न तो बदला गया न ही उतारकर सुरक्षित रखा गया। सेनानी उतराधिकारी संगठन बलिया के नगर अध्यक्ष सागर सिंह राहुल ने बताया कि आज इसकी शिकायत स्टेशन अधीक्षक से किया। उन्होंने 2-3 दिन में राष्द्रीय ध्वज बदलवाने का भरोसा दिया है। यही नहीं, उन्होंने फटे झंडे को आज ही उतारवाते का भरोसा दिया है।
No comments:
Post a Comment