Saturday, 23 May 2020

बलिया : चार गिरफ्तार, दो साल से थे फरार ; पूछताछ करने पहुंची एक और थाने की पुलिस

बैरिया, बलिया। बैरिया पुलिस ने गंगा उस पार भुवालछपरा (नौरंगा) में दबिश देकर चार वांछितों को गिरफ्तार कर लिया। ये सभी अवैध शराब के धंधे में लिप्त बताएं जा रहे है, जबकि एक आरोपी रेवती थाने में बाइक चोरी के मामले में भी वांछित है। गिरफ्तारी की सूचना पर रेवती थाने के उपनिरीक्षक एसके पांण्डेय, परमानन्द तिवारी व सदानन्द यादव बैरिया थाना पहुंचे और वर्ष 2017 व वर्ष 2019 में छह बाइक चोरी की घटना में वांछित धर्मेन्द्र ठाकुर से पूछताछ करने के बाद न्यायालय से रिमांड लेने की कार्रवाई में जुट गए। 

एसएचओ संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि वर्ष 2018 में गैर प्रान्त निर्मित अवैध शराब सप्लाई के मामले में चार अलग-अलग मुकदमे दर्ज हुआ था। मुखबीर से पता चला कि चारों वांछित अभियुक्त भुवालछपरा नौरंगा निवासी धर्मेन्द्र ठाकुर, नगेन्द्र ठाकुर, नन्हक ठाकुर व मैनेजर ठाकुर अपने घर पर रह रहे है। सूचना मिलते ही पुलिसकर्मियों के सहयोग से चारो अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए गए। सभी अभियुक्तों को जेल भेजा गया है।

No comments:

Post a Comment