Thursday, 21 May 2020

ग्रामीणों ने अवैध शराब की बिक्री जताया विरोध


सिकन्दरपुर (बलिया): थाना क्षेत्र के पन्दह गांव निवासी भाजपा नेता रवि राय ने एसएचओ को बुावार को ज्ञापन सौंपा। पन्दह सहित ग्रामीण इलाकों में हो रही अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की। आरोप लगाया है कि बिच्छीबोझ में ही एक ब्यक्ति द्वारा पिछले कई सालों से अवैध शराब धड़ल्ले से बेची जा रही है। हैरत की बात तो यह है कि सबकुछ जानकर भी पुलिस अनजान बनी हुई है।

कोरोना महामारी के दौर में सस्ती दर पर कच्ची शराब उपलब्ध होने से वहां पर पियक्कड़ों का जमावड़ा लगा रहता है। इससे कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। दर्जनों बार शिकायत के बाद भी पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा कोई कार्रवाई न करना कई प्रकार का सवाल खड़ा कर रहा है। यहां तक कि कई बार पुलिस बगैर जांच के ही शराब विक्रेता को क्लीन चिट दे चुकी है। इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। कहा कि अगर तत्काल अवैध शराब की बिक्री बन्द नहीं कराई गई तो 21 मई को से भूख हड़ताल व आमरण अनशन शुरु किया जाएगा।

जुरी पुलिस के खिलाफ पत्रक

सिकंदरपुर: तहसील क्षेत्र के हथौज गांव में पिछले 16 मई की रात दुकान व स्कूल में हुई चोरी की घटना के चार दिन बाद भी कोई स्थानीय पुलिस द्वारा सक्रियता न दिखाने से नाजार ग्रामीणों ने सीओ पवन कुमार सिंह को पत्रक सौंपा। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस जानबूझ कर मामले में टालमटोल कर रही है। पुलिस की कार्यशैली से जहां व्यापारी भयाक्रांत हैं वहीं चोरों का मनोबल बढ़ रहा है। लोगों ने तत्काल घटना का पर्दाफास करने की मांग की। इस मौके पर राजकुमार राय, फुन्नू राय, कल्लू राय, सोनू राय, लक्की राय, डॉ हरेराम आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment