Friday, 29 May 2020

बलिया के लोग कोरोना को लेकर नहीं हैं सतर्क, बिना मास्क के घुम रहे हैं बच्चे, नौजवान और बुजुर्ग

बलिया: लॉकडाउन 4.0 में छूट मिलने के बाद बाजारों में जमकर भीड़ हो रही है. कुछ दुकानें वैधानिक रूप से तो कुछ अवैधानिक रूप से खुल रही हैं. लॉकडाउन में छूट मिलने के कारण बाजारों में बुजुर्ग, बच्चे, नौजवान सभी बिना मास्क के दिखाई दे रहे हैं.

लोग अपने परिवार सहित बाइक पर सवार होकर आवाजाही कर रहे हैं. एक बाइक पर तीन से चार लोग कहीं 5 लोग तक सवार होकर घूम रहे हैं. जगह-जगह झुंड भी नजर आ रहे हैं.

जिले में सोशल डिस्टेंस का पालन लोगों में नहीं दिखाई दे रहा है. वहीं जिन दुकानदारों को दुकानें खोलने की अनुमति नहीं मिली है. वह भी छुप-छुपकर दुकानें खोलने नजर आ रहे हैं. दुकानों के अंदर ग्राहकों को ले जा कर सामान बेच रहे हैं.

बलिया में लॉकडाउन के नियमों को तोड़ा जा रहा है. सामाजिक दूरी बनाए रखने में भी लोग अब ज्यादा गंभीर नहीं दिखाई दे रहे हैं. जिला प्रशासन को इसपर कोई खास कदम उठाना चाहिए.

No comments:

Post a Comment