बैरिया, बलिया। क्षेत्र के दलनछपरा व दोकटी गांव में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के एक दिन बाद बुधवार को पीएचसी मुरलीछपरा की जांच टीम दलनछपरा पहुंचकर पीड़ित के परिजनों सहित उसके सीधे संपर्क में आए 20 लोगों का सेम्पल लिया। इस दौरान उस गांव के काफी लोग इकट्ठा हो गए। जांच दल से पूरे पुरवे के लोगों का सेम्पल लेने की मांग करने लगे, जिससे जांचदल के लोगों को थोड़ी दिक्कत झेलनी पड़ी, फिर और स्वास्थ्यकर्मियों के आने व समझाने के बाद जांच प्रक्रिया पूरी हुई।
No comments:
Post a Comment