Tuesday, 16 June 2020

जमीनी विवाद में चटकी लाठियां, प्रधान व भाजपा के मंडल प्रभारी समेत 33पर एफआईआर

जमीनी विवाद में चटकी लाठियां, प्रधान व भाजपा के मंडल प्रभारी समेत 33पर एफआईआर


मनियर, बलिया। क्ष॓त्र के ग्राम पंचायत मानिकपुर के पुरवा पिंडारी में जमीनी विवाद व पुरानी रंजिश को लेकर विगत रविवार के दिन दो पक्ष आमने-सामने हो गए। जिसमें हुई मारपीट में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिसमें कुछ महिलाएं भी है। 

दोनों तरफ़ से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने  प्रधान जगमोहन यादव व भाजपा के मंडल प्रभारी राजकमल  वर्मा सहित कुल 33लोगों पर सम्बंधित धाराओं में  मुकदमा कायम किया है. पुलिस ने प्रथम पक्ष  के शंभू नाथ यादव पुत्र शिव नारायण यादव के तहरीर पर प्रधान जगमोहन यादव , अवधेश, वृजेश , राकेश, शैलेश, मुना , राजू , दीपक, विनय , श्रवण, कृष्णा , लाल बहादुर , शुभनरायन , शत्रुघन व कृष्णा पर धारा 147, 148, 149, 452, 323, 324, 504, 506, के तहत मुकदमा दर्ज किया है. 

वहीं दुसरे पक्ष के राजदेव यादव पुत्र स्वर्गीय दमरी यादव व अन्य की तहरीर पर भाजपा के मंडल मंत्री राज कमल वर्मा , नथुनी यादव , अजीत , सुनील, श्यामनरायन , शिवनरायन , हरिनरायन, शम्भू, सोन, धनु, सचिन , वीरबल, चन्द्रबली , सजय , राजेश्वरी देवी पत्नी लल्लन , नागेश्वरी देवी पत्नी शिवनरायन , लीलावती देवी पत्नी श्यामनरायन सहित 18 लोगों के विरुद्ध धारा 147, 148, 149, 323, 452, 504, 506 के तहत  एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

No comments:

Post a Comment