बलिया। चीफ गंडक व प्रथम (सिंचाई विभाग) अशोक कुमार सिंह ने मंगलवार को कटानरोधी कार्य का निरीक्षण किया। कार्यो की पड़ताल करते हुए चीफ गंडक ने मातहतों को दिशा निर्देश देने के साथ ही चेताया कि किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दूबेछपरा में आठ करोड़ से हो रहे बचाव कार्य से असंतुष्ट चीफ गंडक ने जिम्मेदारों को फटकार लगायी। कहा कि कार्य पूर्ण रूप से परियोजना के अनुसार होना चाहिये। 

पर्क्यूपाइन किसी भी दशा से मानक के अनुरूप नही है। इसे गहराई और पर्याप्त दूरी के बीच लगाए। इससे पहले अधिकारियों का काफिला एनएच-31 के गंगापुर व रामगढ़ में दो परियोजनाओं के बावत विस्तृत जानकारी ली। नदी यहां एनएच से मात्र 10-15 मीटर की दूरी पर बह रही है। स्थिति की नाजुकता को देख अधिकारी ने चिंता व्यक्त की। साथ ही शीघ्र कार्य शुरू कराये जाने का निर्देश दिया। अधीक्षण अभियन्ता ने बताया कि यहां की परियोजना का टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है। जल्द ही इस पर भी कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा। इस दौरान अधीक्षण अभियन्ता भानू प्रताप सिंह, अधिशासी अभियंता एके श्रीवास्तव, एसडीओ कमलेश कुमार, अवर अभियन्ता प्रशांत कुमार, जावेद अहमद जिलेदार केके सिंह आदि थे