Thursday, 4 June 2020

बलिया के ‘अप्पू हाथी’ ने केरल की हथिनी के लिए माँगा इंसाफ


बलिया के ‘अप्पू हाथी’ ने केरल की हथिनी के लिए माँगा इंसाफ

केरल के मल्लपुरम में हथिनी (Elephant ) को अननास में बारूद भर के खिलने की घटना को लेकर बलिया के अप्पू हाथी (Elephant ) ने केरल सरकार से साथी हथिनी के मौत के जिम्मेदारो को गिरफ्तार करने की मांग की है। वही मठ के महंथ और महावत ने भी हाथियों के साथ देश में हो रही क्रूरता पर सरकार से हाथियों को सुरक्षा देने की बात कही।


अनानास में भरा था बारूद…

हम बचपन से सुनते आये है कि हाथी (Elephant ) मेरा साथी पर केरल में एक गर्भवती हथिनी को अनानास में बारूद भर कर मौत कि नींद सुला देने वाली घटना ने पुरे देश को झकझोर कर रख दिया है। बलिया शहर के एक मठ में रहने वाला अप्पू हाथी अपनी साथी हथनी और उसके अजन्मे बच्चे की मौत से दुखी है। यही वजह है कि अप्पू हाथी केरल सरकार से हथिनी को मौत देने वाले गुनहगारो को गिरफ्तार करने कि मांग कर रहा है। अप्पू हाथी के महावत का कहना है कि हाथी देखने में बड़ा जरुर होता है पर वो सबका साथी होता है। ऐसे में हथनी के साथ कुर्र्ता करने वालो को सजा मिलनी ही चाहिए।

No comments:

Post a Comment