बलिया। रविवार को जिले में तीन नया कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया हैं। इससे यहां मरीजों की संख्या अब 57 हो गई है, जिसमें 26 की रिपोर्ट दोबारा नेगेटिव आने पर घर भेजा जा चुका है। रविवार को कोरोना पॉजिटिव केस मुरली छपरा ब्लॉक के दलन छपरा में एक, शहर कोतवाली क्षेत्र के हरपुर में एक और काजीपुरा में एक केस मिला है। यह सभी लोग प्रवासी है। यह जानकारी जिला कोरोना सर्विलांस अधिकारी डॉ एके मिश्रा ने दी।