गंगा में मिला बलिया का लापता सूरज, मचा कोहराम
प्रसादछपरा, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के प्रसादछपरा गांव निवासी सूरज तिवारी पुत्र राजेन्द्र तिवारी का शव बुधवार की सुबह गांव के ही सामने गंगा नदी में।उतराया मिला। अमरनाथ मिश्र पीजी कालेज दूबे छपरा में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र सूरज 14 जून की शाम से लापता था। उसकी तलाश में परिजन जुटे थे। सूरज का मिलते ही पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया। गंगा किनारे सैकड़ों लोग जुटे है। सूरज के परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है। ध्यान देने योग्य बात यह है कि जहां सूरज का शव मिला है, वहां स्नान घाट आसपास नही है।
घटनास्थल पर जुटी भीड़
No comments:
Post a Comment