चार्ज संभालते ही फार्म में आई नायाब तहसीलदार
बाँसडीह, बलिया: नवागत नायब तहसीलदार अंजू यादव ने चार्ज संभालते ही अपना तेंवर दिखाना शुरू कर दिया है। बाँसडीह तहसील अंतर्गत गोसाईपुर गांव में लम्बे समय से रास्ते का चल रहा था। जिसकी सूचना मिलते ही नवागत नायब तहसीलदार मौके पर पहुँच गईं।
पक्ष - विपक्ष का सुनते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य आपस में मिलजुल किया जाता है। यह तो रास्ता का मामला है।अगर हम सभी चाहें तो बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान कर सकते हैं। अंजू यादव ने उपस्थित लोगों से अपील किया कि प्रेमभाव के साथ आप लोग मिलकर इस रास्ता को बनाइये ताकि किसी को परेशानी न हो सके। इस दौरान मौके पर ग्राम प्रधान सहित गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment