Skip to main content

बलिया : सिकन्दरपुर बस स्टैंड चौराहा इलाके में बिजली दे रही झटका

बलिया : सिकन्दरपुर बस स्टैंड चौराहा इलाके में बिजली दे रही झटका


सिकन्दरपुर, बलिया। बस स्टैंड चौराहे से बलिया मार्ग की तरफ जाने वाली केबिल आए दिन टूट जाने के कारण विद्युत आपूर्ति बार-बार ठप हो जा रही है। इससे लोगों को गर्मी में जीने के लिये मजबूर होना पड़ रहा है। अभी कुछ दिन पहले ही एलटी तार को उतारकर पतला केबिल के सहारे  विद्युत आपूर्ति दी गई थी, जिस पर लोड अधिक होने के कारण केबल रोज टूट कर गिर जा रहा है।

रात में लाइनमैन की स्थाई नियुक्ति न होने से बिजली के बिल देने के बाद भी पूरी रात गर्मी में जाग कर काटने पर मजबूर होना पड़ रहा है। सबसे खराब हालात छोटे-छोटे बच्चों का है, जो गर्मी से बिलबिलाते नजर आ रहे हैं। इस संबंध में दूरभाष से बिजली विभाग के जेई से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। केबल सही करवा कर विद्युत आपूर्ति चालू कराई जा रही है।

Comments