बलिया। जिले में सोमवार को मिले 24 पॉजिटिव केस में 17 संक्रमित हनुमानगंज ब्लाक के है। इसमें 5 रोडवेज स्टाफ, महिला अस्पताल में एक, चन्द्रशेखर नगर में एक, बसंतपुर में एक, मीना बाजार में तीन, अधिवक्ता नगर में एक, शंकरपुर में एक, जगदीशपुर में दो, बाबू राम तिवारी में एक, हैबतपुर में एक केस है। वही, गड़वार ब्लाक में 6 नया केस सामने आया है, जो एक ही गांव मठमैन के है। इसके अलावा सीयर ब्लाक के महरेंव का एक युवक पॉजिटिव मिला है।
No comments:
Post a Comment