Tuesday 14 July 2020

बलिया के लिए मंगल हुआ अमंगल हुआ, 69 नये मरीजों के साथ कोरोना की अब तक की सबसे ऊंची छलांग





बलिया:जिले में मंगलवार शाम आई रिपोर्ट में 69 नए कोरोना पाजिटिव केस सामने आए है। जिले में बढकर अब कुल मरीजों की संख्या 523 हो गई है जिनमें 36 केस जनपद के बाहर प्राइवेट लैब से पोजेटिव आए है जो हमारे बलिया में नहीं है। जिले में अब तक कुल एक्टिव केस 206 है जब कि 279 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है। 

उन्हें होम क्वारंटीन करने की सलाह दी गई है। कुल एक्टिव केस में से अब 21 बलिया L1 सीएचसी बसंतपुर, एक केस लामा, 22 मरीज L1 अटैच्ड फैसिलिटी शान्ती आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं 34 मरीज L1 फेफना में भर्ती है।इसकी पुष्टि जिलाधिकारी श्री हरिप्रताप शाही ने की है.

No comments:

Post a Comment