मऊ
*मऊ :* शहर के हॉट स्पॉट क्षेत्र में दुकानों को छोड़िए बैंक, एलआईसी सहित अन्य सरकारी प्रतिष्ठान नहीं खुलेेगा। क्योंकि सहादतपुरा स्थित बैंक ऑफ इंडिया के तीन लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है। ऐसे में जनता डिजिटल भुगतान करना सीख ले। ताकि उन्हे दिक्कतों का सामना न करना पड़े। यह जानकारी जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए दी।
बोले मऊ शहर में बरवक्त 29 हॉटस्पॉट है, एक हॉट स्पॉट ढाई सौ मीटर का होता है, यदि दो मरीज है तो यह परिधि 500 मीटर का हो जाएगा। इसके बाद ढाई सौ मीटर का बफर जोन तय हो जाएगा। जबकि शहर का कोई मुहल्ला संक्रमण से बचा नहीं है। इस तरह से गाजीपुर तिराहे से रोडवेज होते हुए पूरा शहर कोरोना मरीजों से पटा पड़ा है। शायद ही कोई हॉटस्पॉट ऐसा हो जहां एक मरीज हो?
जिलाधिकारी ने प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि सभी लोग डिजिटल से पेमेंट करने की आदत डाल लें। तभी सहुलियत होगी, वैसे सहादतपुरा मुहल्ला स्थित बैक आफ इंडिया के 3 कर्मचारी संक्रमित हो चुकें है, ऐसे में शायद ही कोई बैंक खोलने की हिम्मत जुटाएगा। फिलहाल बैंकर्स से बात की जाएगी। डीएम ने जिले के लोगों से अपील किया कि वो कोरोना से बचाव के लिए जारी उपायों का पालन करें। तभी इस समस्या से निजात मिलेेगी। डीएम ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घरो से निकले तो मास्क लगाकर।
No comments:
Post a Comment