बलिया। जिला प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद दवा दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है। कुछ दवा दुकानदारों पर शासन-प्रशासन की गाइडलाइन का कोई असर नहीं है। बावजूद इसके ड्रग विभाग खामोश है। ऐसे में कोरोना की चेन कैसे टूटेगी ? अहम सवाल है। सोमवार को दवा की कुछ दुकानों पर भीड़ का भयावह नजारा दिखा।