Tuesday, 21 July 2020

बलिया के इस गांव में खुल कर उड़ रहा सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां


बलिया के केवरा गाँव मे लोग आज भी डिस्टेंसिग की धज्जियाँ उड़ाते नज़र आये, 

बता दे की धनंजय मौर्य ने अपनी 7 बिघा जमीन भी दिये थे  ताकि भीड़ न लगे कुछ दिन तक यहाँ पर दुकान लगा, लेकिन यहाँ के दुकानदार मानते नही फिर वही लोग अपना दुकान चट्टी पर लगाने लगें, यहाँ पुलिस भी देख कर अनदेखी कर रही , ऐसे हाल में जब कि यहाँ बलिया में मरीज दिन प्रति दिन बढ़ रहे ।

ऐसे में लोगों को बिल्कुल भी डर नाम की कोई चीज़ नही नज़र आ रहा,

1 comment: