बेरुआरबारी, बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मैरीटार-नरायनपुर मार्ग पर मझोसखुर्द प्राथमिक विद्यालय के सामने अंगद कम्प्यूटर जनसेवा केन्द्र व किराना दुकान पर धावा बोलकर हथियारबन्द बोलोरो सवार बदमाशों ने हजारों रुपये के सामान व नकदी लूट लूट लिया। फिर, दुकानदार को दुकान के अंदर बन्द कर फरार हो गए।
मझोसखुर्द निवासी राधेश्याम वर्मा रात को भोजन करने के बाद अपने दुकान के ऊपर छत पर सो रहे थे। रात करीब 2 बजे बोलोरो सवार आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाश सीधे उनके छत पर चढ़ गए। फिर दुकानदार को जगाकर बदमाशों ने हथियार के बल पर मारपीट व आतंकित कर दुकान की चाबी छीन दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखा लैपटॉप व नकदी तीन हजार रुपये, तेल घीव का डब्बा, कोल्ड ड्रिंक, साबुन आदि समान लेकर अपने बोलोरो में रखने के साथ ही चले गए। पीड़ित राधेश्याम वर्मा ने बताया की जाते समय बदमाशों ने दुकान में जबरन धकेल कर बाहर से ताला बन्द कर दिया। बदमाशों ने कहा कि चाभी यही बाहर रख दिए हैं कोई आये तो खोलवा लेना।
बदमाशों के जाने के बाद ये घर के अंदर से काफी शोर मचाये। वही मझोसनाथ मंदिर के पुजारी बाबा राघव दास सुबह 3 बजे के करीब शौच करने के लिए उठे तो आवाज सुन पहुंचे तो बाहर से दरवाजा खोलकर दुकानदार को बाहर निकाले। इस घटना की जानकारी मिलते ही लोगो ने डायल 112 नम्बर पर पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। हथियार के बल पर घटी इस घटना से क्षेत्र के लोगो में काफी दहशत व्याप्त हैं।
No comments:
Post a Comment