मनियर बलिया ।मनियर थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तम पट्टी गांव में विगत 28 जून को छुट्टी पर आया बीएसएफ जवान की मौत मऊ जनपद स्थित एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हो गया।मनियर पुलिस जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तम कुमार 45 वर्ष पुत्र केशव निवासी पुरुषोत्तम पट्टी थाना मनियर के मूल निवासी है। वह 24 बीएन बीएसएफ यूनिट मे ए एस आई /जी डी के पद पर कार्यरत थे। 45 दिन की छुट्टी लेकर 28/06/ 2020 को पश्चिम बंगाल अंतर्गत मालदा कोलकाता से अपने घर को आए थे। बीच रास्ते में उनकी तबीयत खराब होने लगी।
किसी तरह से घर पहुंचे। घर के लोगों ने दो-तीन दिन बाद किसी निजी हॉस्पिटल में इलाज हेतु सिकंदरपुर लेकर गए। वहां स्थिति में सुधार न होने के बाद मऊ के किसी निजी हॉस्पिटल में ले जाकर के भर्ती करा दिये।बीएसएफ जवान की मौत सोमवार के दिन लगभग 6बजे सुबह हो गई। जवान की मौत के बाद पत्नी शैल कुमारी 48वर्ष एवं बेटे गोविंद 28 वर्ष, अरविंद 24 वर्ष, जय गोविंद 20 वर्ष, अतुल 12 वर्ष का रोते-रोते बुरा हाल हो गया। परिजनों का कहना है कि बीएसएफ जवान को टाइफाइड एवं मलेरिया हुआ था।
No comments:
Post a Comment