बेरुआरबारी, बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत मैरिटार में चार कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से पूरे गांव में सन्नाटा है। इस बीच, ब्लाक व तहसील प्रशासन के अधिकारियों ने  कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के घरों के आस-पास के एरिया को सील कर दिया। साथ ही लोगों को अनावश्यक रूप से घर से न निकलने तथा किसी से भी न मिलने का सख्त निर्देश दिया। 

अधिकारियों ने कहा कि यदि किसी परिस्थितिवश घर से बाहर निकलना पड़ा तो  एक दूसरे से दूरी व मास्क लगाकर ही निकले। Covid19 से बचाव के लिए एहतियात जरूरी है। अधिकारियों की उपस्थिति में कोरोना पॉजिटिव के घरों से सौ मीटर की दूरी तक की एरिया को सील कर दिया गया।

प्रधान श्रीभगवान व ग्राम पंचायत अधिकारी जेएस पांडेय कर्मचारियों के साथ पूरे एरिया में सेनेटाइजर का छिड़काव कराने के साथ ही सबको घरों में ही सुरक्षित रहने की सलाह दी। गांव को सील करते वक्त ग्राम प्रधान श्रीभगवान, जय शंकर पांडेय, एसआई अजय यादव, करीमन इत्यादि रहे।