बलिया। कोरोना बलिया के लिए जानलेवा साबित होने लगा है। बुधवार को दवा व्यापारी की मौत के साथ यहां मृतकों की संख्या आठ हो गयी है। बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा 6 मृतको की सूची जारी की गई, जबकि दो मृतकों की सूची पहले ही जारी हुई थी।
सूची मुताबिक विवेकानंद बर्नवाल पुत्र परमेश्वर प्रसाद बर्नवाल (38) निवासी वार्ड नंबर 7 रसड़ा की मौत 12 जुलाई को लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई थी। 15 जुलाई को इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वही, कार्तिक अग्रवाल (27) पुत्र मकरध्वज अग्रवाल निवासी रसड़ा को 11 जुलाई को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया था, जहां इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उसी दिन इनकी मौत हो गई। उधर, विवेकानंद सिंह (54) निवासी सतनी सराय भृगु आश्रम (मूल निवासी रामपुर टिटिही) का सैंपल 10 जुलाई को लिया गया था। 11 जुलाई को उनके सीने के बाईं ओर दर्द, घबराहट तथा पसीना आया। घरवालों के अनुसार इनको दिल का दौरा पड़ा और उनकी मृत्यु हो गई। 14 जुलाई को इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इधर, रिंकू गुप्ता (29) निवासी कृष्णा नगर 8 दिनों से बुखार, खांसी और जुखाम से पीड़ित थे। 6 जुलाई को इनका सैंपल लिया गया। सैंपलिंग के पश्चात इनके द्वारा अपने दोस्त की माताजी को रक्तदान किया गया। ज्ञात हुआ कि 12 जुलाई को इनकी मृत हो गई। इन को किसी अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया था। यह घर पर ही थे। 13 जुलाई को बीएचयू से इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वही, अशोक वर्मा (60) पुत्र मुरारी मुरारी लाल वर्मा निवासी चंद्रशेखर नगर, करीब 10 दिनों से टाइफाइड का इलाज करा रहे थे। 13 जुलाई को अचानक शाम परेशानी होने पर जिला चिकित्सालय बलिया से इनको पीजीआई लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। वहां, इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ये वेंटीलेटर पर थे, जहां 15 जुलाई को इनकी मौत हो गई। वही, निर्मला देवी की मौत भी अन्य शहर में हुई है। बता दें कि इसके पहले मिड्ढ़ी तथा आवास विकास कालोनी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी।
Sir ye report aapko kaha mili h sahi h to sir plz rinku ka test paper bhej dijiye
ReplyDelete