बलिया। किल कोरोना अभियान के अंतर्गत तीन दिन में ही नगर पालिका परिषद द्वारा पूरे शहर में युद्धस्तर पर सैनिटाइजेशन का काम किया जाएगा। अधिशासी अधिकारी दिनेश विश्वकर्मा ने बताया कि फायर सर्विस की तीन गाड़ियां इस कार्य के लिए मिली है। एक दिन में ये तीनों गाड़ियां मिलकर 8 वार्ड कवर करेंगी। इसके अलावा हर वार्ड में एक हैंड सेनेटाइजर दिया गया है जिसके जरिए गली-गली तक को सेनेटाइज किया जाएगा। जहां फायर सर्विस की गाड़ी नहीं जा पाएगी वहां हैंड सेनेटाइजर का प्रयोग होगा।