बांसडीह, बलिया। रक्षाबंधन, महावीरी झण्डा जुलूस एवं बकरीद के त्यौहार को देखते हुए उपजिलाधिकारी दुष्यंत मौर्या की अध्यक्षता में मंगलवार शाम शांति समिति की बड़ी बाजार स्थित पुलिस चौकी परिसर में बैठक  हुई।

उपजिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखेते हुए लोगो से रक्षाबंधन, बकरीद के त्यौहार को आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ घरों में रहकर मनाये। क्षेत्राधिकारी बांसडीह दीपचंद ने बकरीद त्यौहार के मद्देनजर मस्जिदों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ केवल पांच लोग ही नमाज अदा कर सकेंगे। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने महावीरी झण्डा जुलूस समितियों को आगाह किया कि किसी प्रकार का झण्डा, जुलूस, नगर में नही निकलेगा।

शांति समिति की बैठक में उपनिरीक्षक काली शंकर तिवारी, विजय कुमार गुल्लर,प्रतुल ओझा,खुर्शीद अहमद, कन्हैया उपाध्याय, एखलख अहमद, मुजीबुर्रहमान, मनोज कुमार, गोपाल जी गुप्ता, ध्रुप तिवारी निखिलेश पाण्डेय सहित समस्त सभासद मौजूद रहे।