Thursday, 21 May 2020

बलिया में एक महिला मिली कोरोना पॉजिटिव, संख्या पहुंची 14, जानिए कहां की है मरीज

बलिया: गुरुवार की देर शाम एक महिला की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया. अब बलिया में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है.

रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नसीरपुर की महिला बस्ती से गाजीपुर होते हुए बलिया पहुंची थी. 63 वर्षीया महिला बस्ती जिला अस्तपाल में भर्ती थी और वहीं इसकी सैंपलिग हुई थी. बस्ती से जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद महिला की खोजबीन शुरू हुई. जांच में पता चला कि महिला बस्ती से चलकर गाजीपुर जिले के पहाड़पुर स्थित अपने ससुराल आई और फिर वहां से बलिया के नसीरपुर रसड़ा अपने मायके पहुंच गई.


No comments:

Post a Comment