Saturday, 23 May 2020
बलिया : स्वास्थ्य टीम ने पुलिसकर्मियों को दिया कोरोना से बचाव का मंत्र
Thursday, 21 May 2020
बलिया में एक महिला मिली कोरोना पॉजिटिव, संख्या पहुंची 14, जानिए कहां की है मरीज
बलिया: गुरुवार की देर शाम एक महिला की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया. अब बलिया में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है.
रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नसीरपुर की महिला बस्ती से गाजीपुर होते हुए बलिया पहुंची थी. 63 वर्षीया महिला बस्ती जिला अस्तपाल में भर्ती थी और वहीं इसकी सैंपलिग हुई थी. बस्ती से जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद महिला की खोजबीन शुरू हुई. जांच में पता चला कि महिला बस्ती से चलकर गाजीपुर जिले के पहाड़पुर स्थित अपने ससुराल आई और फिर वहां से बलिया के नसीरपुर रसड़ा अपने मायके पहुंच गई.
Wednesday, 20 May 2020
बलिया: क्वॉरंटाइन सेंटर से गंगा नहाने गए 5 युवकों पर मुकदमा दर्ज
बलिया: जिले के लालगंज पुलिस चौकि अंतर्गत भुसौला गांव में क्वॉरंटाइन सेंटर बनाया गया है. यहां पर अलग-अलग प्रांतों से आए प्रवासी लोगों को रखा गया है. क्वॉरंटाइन सेंटर से कुछ युवक गंगा स्नान करने चले गए थे. पुलिस ने ऐसे पांच युवकों पर लॉकडाउन और महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
चौकी प्रभारी ने लिया एक्शन
मंगलवार की शाम चौकी प्रभारी लालगंज सुनील सिंह घाटों का निरीक्षण कर रहे थे. उसी दौरान कुछ युवक तिवारी घाट पर नहाते मिले कुछ वहां टहलते मिले. पूछे जाने पर युवकों ने बताया कि हम लोग प्राथमिक स्कूल भुसौला पर क्वॉरंटाइ हैं और स्नान करने और टहलने आए हैं.
क्वॉरंटाइन का समय समाप्त होने के बाद होगी आगे की कार्रवाई
चौकी प्रभारी ने भुसौला गांव निवासी तथा केरल से आए धनजी चौरसिया पुत्र कामेश्वर चौरसिया, दीपक यादव पुत्र हरेराम, गुजरात से आए शेखर यादव पुत्र हीरा यादव, पंजाब से आए दिनेश सिंह पुत्र शिवकुमार सिंह, अप्पू पुत्र सब्बीर के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने और महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया. बताया कि क्वॉरंटाइन का समय समाप्त होने के बाद इन लोगों के खिलाफ अगली कार्रवाई की जाएगी.
Tuesday, 19 May 2020
BALLIA-कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या 13 हो गयी,एक और कोरोना पॉजिटिव मिला।
Monday, 18 May 2020
स्कूल में कोरोंटाइन तीन युवकों की मोबाइल चोरी
कोरोना पॉजिटिव बालिका स्वस्थ व लक्षणविहीन, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई: डीएम बलिया
इस प्रकार की गलत खबर फैलाने वाले सभी व्यक्तियों को चेतावनी दी है कि उनके विरुद्ध भ्रामक सूचनाएं व अफवाह फैलाने के संबंध में विधिक कार्रवाई कराई जाएगी। इसलिए तत्काल इस तरह की सूचना का अपने सोशल मीडिया से खंडन करें और उसे हटाएं। जिलाधिकारी ने जनसामान्य से भी अपील है कि इस प्रकार की गैर जिम्मेदार व्यक्तियों को हतोत्साहित करें। जिला प्रशासन द्वारा सभी को नियमित रूप से अपडेट दिया जाता है।facebook