Showing posts with label रेवती. Show all posts
Showing posts with label रेवती. Show all posts

Friday 17 July 2020

चौबेछपरा व कुसौरीकला में मिला एक एक कोरोना संक्रमित



रेवती (बलिया ): क्षेत्र के चौबेछपरा ग्राम सभा में 40 वर्षीय एक व्यक्ति के गुरूवार को संक्रमित की सूचना मिली । उस दौरान वह  गांव से बाहर गया था । शुक्रवार को सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम उसे आईसुलेशन के लिए बलिया ले गई । कुसौरीकला निवासी एक युवक जो किसी पाॅजिटिव के संपर्क में था 10 जुलाई को बलिया में सेम्पलिंग हुई थी शुक्रवार को उसकी रिपोर्ट पांजिटिव आई । मोबाईल नं गलत होने से उसे तलाशने में स्वास्थ्य विभाग की टीम को काफी मस्कत करनी पड़ी । 

शुक्रवार को दिन में उसे आईसुलेशन के लिए एम्बुलेंस से फेफना भेज दिया गया । सीएचसी रेवती से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कुसौरीकला में कैम्प लगाकर युवक के संपर्क में आये लोगों की सेम्पलिंग की गई ।

फार्माशिष्ठ और वार्ड ब्याय के सहारे चल रहा बलिया का यह अस्पताल



रेवती (बलिया) :कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को देखते हुए अब सरकार भी आयुर्वेद औषधियों व जड़ी बूटी के काढ़ा के इस्तेमाल पर जोर दे रही है । नगर में कार्यरत आयुर्वेदिक चिकित्सालय विगत एक दशक से फार्माशिष्ठ व वार्ड ब्याय के सहारे चल रहा है । उक्त चिकित्सालय विगत कई दशक से किरायें के भवन में संचालित था । सन 2014 से रेवती सहतवार मार्ग पर पावर हाउस के सामने नये भवन में शिफ्ट हो गया है ।

 इस समय डाॅ सुरेद्र उपाध्याय फार्माशिष्ठ व मनोज कुमार शर्मा वार्ड ब्याय के रूप में कार्य देख रहे हैं । इसमें मनोज शर्मा की ड्यूटी कोविड -19 कोरंनटाईन सेंटर शान्ति हॉस्पिटल बलिया में शुक्रवार से लग गई है । जिससे सारा कार्य फार्माशिष्ठ को अकेले देखना पड़ रहा है। 
प्रति दिन दो दर्जन से अधिक मरीज ओ पी डी में दवा व उपचार के लिए आते हैं ।

 मुख्य सड़क मार्ग से अस्पताल अस्पताल में आने जाने का रास्ता नहीं है। दो तरफ से चहारदिवारी व दो तरफ से खुला मैदान है जिसे कटीले तार से घेरा गया है । अस्पताल के रख रखाव व मरम्मत के लिए जनपद मुख्यालय से टेण्डर हुआ था । ठेकेदार द्वारा आधा अधूरा कार्य करने के बाद काम बंद कर दिया गया है । छत की सफाई व खिड़कियों में फाईवर का दरवाजा का कार्य अधूरा रह गया है । इस समय विभिन्न संचारी रोगों से सम्बंधित दवा अस्पताल में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है।

Wednesday 15 July 2020

प्रधानमंत्री आवाश योजना के बारे में क्या बोल गए रेवती के बीडीओ


रेवती (बलिया) :शासन द्वारा निर्धारित 10291 के साक्षेप में रेवती ब्लाक के विभिन्न ग्राम पंचायतों में आवास का लक्ष्य शत प्रतिशत पूर्ण हो चुका है । अब जिनका नाम 2011 की सूची में नहीं दर्ज था । और जो लोग आवास से वंचित रह गये है अपना आन लाईन रजिस्ट्रेशन करा ले। साल के अंत में नई सूची आने पर अब कोई आवास से वंचित नही रहने पायेगा । 

उक्त बातें नवांगन्तुक खंड विकास अधिकारी राम प्राप्त यादव ने कही। कहां कि आवास के नाम पर कोई भी व्यक्ति किसी को सुविधा शुल्क न दे । यदि कोई अवैध वसूली कर रहा हो तो इसकी सूचना तत्काल हमें दे । प्रवासियों को अधिक से अधिक रोजगार सुलभ कराना , स्वच्छता पखवारें में ग्राम पंचायतों में साफ सफाई के साथ दस्तक अभियान के अंतर्गत संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करना मेरी प्राथमिकता है । इसके लिए ग्राम पंचायतों का दौरा कर विकास कार्यों का स्थलीय सत्यापन का कार्य चल रहा है । इस दौरान लेखा लिपिक शिवजी राम मौजूद रहे।

भक्ति

*~ आज का वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️  *दिनांक - 25 मई 2023* 🌤️ *दिन - गुरूवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)* 🌤️ *शक संवत -...