Showing posts with label ballia. Show all posts
Showing posts with label ballia. Show all posts

Friday 29 January 2021

आकस्मिक समस्या निवारक प्रयोग, जाने जानकारी

आकस्मिक समस्या निवारक प्रयोग :............
१..कटे अंग से खून आना रूककर कटा जुड़ जाये प्रयोग ..

उपाय :- यदि चाकू या तेज़ चीज से हाथ-पैर अथवा शरीर का कोई अंग कट जाए तो वहां तुरंत पान का रस निचोड दे , रक्त तुरंत बंद हो जायेगा | यह प्रयोग कटे स्थान को जादू की तरह जोड़ देता हें | बस पान का रस निचोड़ कर तुरंत कटे स्थान पर टपका दे , फिर एक पान भी बांधना हें |
(पान की दुकान से पान मिल जाएगा )( पान बगला मिले तो अति उत्तम हें वर्ना कोई भी पान का प्रयोग कर सकते हें )
२...कांच निगलने से आई परेशानी निवारक प्रयोग 
उपाय :-यदि किसी ने कांच (गलती से या जान बुझकर ) खा लिया हें तो आप बिलकुल भी परेशान न हो , कांच खाए व्यक्ति को उबले हुए आलू खिला दे | 
अथवा कांच खाये व्यक्ति को भरपेट दही खिला दे | 
अथवा कांच खाये व्यक्ति को इसबगोल की भुस्सी लगभग बारह ग्राम सहता गरम दूध के साथ खिला दे | स्थिती का निवारण होगा |
३..मोच कष्ट निवारक प्रयोग  
उपाय :- एक गिलास पानी में दो tea spoon जीरा डालकर गरम् कर ले | इसी पानी से मोच वाली जगह की सिकाई करे | इस प्रयोग से तुरंत आराम मिलेगा |
४..खट्टी डकार निवारक प्रयोग 
उपाय :- गुड , सेंधा नमक , काला नमक मिलाकर चाटने से खट्टी डकारे आना बंद हो जाती हें | 
५..नाक में फंसी हुई चीज बाहर आये प्रयोग 
उपाय :-यदि कोई चीज नाक में फंस गई हो तो तम्बाकू पीसकर सूंघ लीजिए | छीक आने के साथ ही फंसी हुई चीज बाहर आ जायेगी | 
६  जले अंग कष्ट निवारक प्रयोग 
उपाय :- यदि कोई अंग आग से जल जाय तो उसी समय जले स्थान पर ग्लिसरीन लगा दे | जले के लिए यह अचूक व अद्भुत दवा हें | न छाले पड़ेगे न ही चमड़ी ही लाल होगी | 
७ जले अंग कष्ट निवारक प्रयोग 
उपाय :-अगर शरीर का कोई हिस्सा जल या झुलस जाय तो उस पर तुरंत सरसों का तेल लगा दे या वह अंग जो जल गया हें तुरंत सरसों के तेल में डुबो दीजिए | छाला नहीं पड़ेगा ना ही कोई निशान वहां जाहिर होगा |

Thursday 28 January 2021

इस खास मंत्र के जाप करने से भगवान शिव दूर करते हैं हर कष्ट

इस खास मंत्र के जाप करने से भगवान शिव दूर करते हैं हर कष्ट


सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है. ऐसे में कहा जाता है कि अगर सोमवार को भगवान शिव की सच्चे मन से पूजा की जाए तो सारे कष्टों से मुक्ति मिलती है और सभी मनोकामना पूरी होती है. शिव सदा अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. 

मान्यता है कि भगवान शिव को खुश करने के लिए सोमवार को सुबह उठकर स्नान करके भगवान शिव की आराधना करनी चाहिए. वैसे तो भगवान शिव के कई तरह के नाम हैं लेकिन सभी भक्त प्रेम से इन्हें भोलेनाथ ही पुकारते हैं क्योंकि भोलेनाथ के अंदर न तो अहम है और न ही चालाकी है.

 उनके अंदर एक बच्चे की तरह मासूमियत है. इसीलिए इन्हें भोलेनाथ कहा जाता है. सभी देवताओं में भोलेनाथ ही एक ऐसे देवता हैं जिन्हें खुश करना सबसे आसान होता है.

जहां एक तरफ उनको भोलेनाथ कहा जाता है तो वहीं दूसरी तरफ इनको सृष्टि का विनाशक भी कहा जाता है. हिन्दू धर्म के मुताबिक भगवान शिव त्रिदेवों में से एक हैं. ऐसी मान्यता है कि जो भी भगवान शिव की आराधना करता है उसके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं.

 शिवपुराण में 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र को सारे कष्टों को दूर करने वाला मंत्र बताया गया है. शिवपुराण में ही ऐसा बताया गया है कि 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र के जाप से मनुष्य की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. शिव महापुराण में ही इस मंत्र को शरणाक्षर मंत्र भी कहा गया है.


'ॐ नमः शिवाय' मंत्र जाप करने की विधि-
-हमारे हिन्दू धर्मशास्त्रों में इस चमत्कारी मंत्र का जाप करने के लिए किसी खास समय का निर्धारण नहीं किया गया है. इसका मतलब यह है कि इस मंत्र का जाप अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी कर सकते हैं.

-इस मंत्र का जाप नदी के किनारे शिवलिंग की स्थापना कर, किसी वन या शांत स्थान पर या घर में रहते हुए भी कर सकते हैं.


-इस मंत्र का जाप प्रत्येक दिन हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ मुख करके करना चाहिए.

-इस मंत्र का जाप रुद्राक्ष की माला से करना चाहिए.

-इस मंत्र का जाप प्रत्येक दिन कम से कम 108 बार करना चाहिए.

ॐ नमः शिवाय' मंत्र के जाप से होने वाला लाभ-
इस मंत्र का जाप करने से धन की प्राप्ति, संतान की प्राप्ति और शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है. इस मंत्र के जाप से सभी कष्ट और दुख दूर हो जाते हैं.

Wednesday 27 January 2021

भगवान गणेश के साथ क्यों लेते हैं शुभ-लाभ का नाम?

भगवान गणेश के साथ क्यों लेते हैं शुभ-लाभ का नाम

बुधवार को पूरे विधि विधान के साथ भगवान गणेश की पूजा की जाती है. भगवान गणेश भक्तों पर प्रसन्न होकर उनके दुखों को हरते हैं और सभी की मनोकामनाएं पूरी करते हैं. 


हिंदू मान्यताओं के अनुसार कोई भी शुभ कार्य करने से पहले भगवान गणेश की पूजा की जानी जरूरी है. भगवान गणेश सभी लोगों के दुखों को हरते हैं. भगवान गणेश खुद रिद्धि-सिद्धि के दाता और शुभ-लाभ के प्रदाता हैं।


वह भक्तों की बाधा, सकंट, रोग-दोष तथा दरिद्रता को दूर करते हैं. शास्‍त्रों के अनुसार माना जाता है कि श्री गणेश जी की विशेष पूजा का दिन बुधवार है. कहा जाता है कि बुधवार को गणेश जी की पूजा और उपाय करने से हर समस्‍या का समाधान हो जाता है. अक्सर लोग अपने मुख्य दरवाजे के बाहर या फिर उसके आसपास की दीवारों पर लाभ और शुभ लिखते हैं. यह क्यों लिखते हैं और क्या है इनका भगवान गणेशजी से संबंध आइए आपको बताते हैं.


गणेशजी के दो पुत्र शुभ और लाभ
भगवान शिव के पुत्र गणेशजी का विवाह प्रजापति विश्वकर्मा की पुत्री ऋद्धि और सिद्धि नामक दो कन्याओं से हुआ था. सिद्धि से 'क्षेम' और ऋद्धि से 'लाभ' नाम के दो पुत्र हुए. लोक-परंपरा में इन्हें ही शुभ-लाभ कहा जाता है.


 गणेश पुराण के अनुसार शुभ और लाभ को केशं और लाभ नामों से भी जाना जाता है. रिद्धि शब्द का अर्थ है 'बुद्धि' जिसे का हिंदी में शुभ कहते हैं. ठीक इसी तरह सिद्धी इस शब्द का अर्थ होता है 'आध्यात्मिक शक्ति' की पूर्णता यानी 'लाभ'.


चौघड़ियां
जब हम कोई चौघड़िया या मुहूर्त देखते हैं जो उसमें अमृत के अलावा लाभ और शुभ को ही महत्वपूर्ण माना जाता है. द्वार पर गणेशजी के पुत्रों के नाम 'स्वास्तिक' के दाएं-बाएं लिखा जाता है. घर के मुख्य दरवाजे पर 'स्वास्तिक' मुख्य द्वार के ऊपर मध्य में और शुभ और लाभ बाईं तरफ लिखते हैं. स्वास्तिक की दोनों अलग-अलग रेखाएं गणपति जी की पत्नी रिद्धि-सिद्धि को दर्शाती हैं. 

घर के बाहर शुभ-लाभ लिखने का मतलब यही है कि घर में सुख और समृद्धि सदैव बनी रहे. लाभ लिखने का भाव यह है कि भगवान से लोग प्रार्थना करते हैं कि उनके घर की आय और धन हमेशा बढ़ता रहे, लाभ होता रहे.

Tuesday 26 January 2021

आज 27जनवरी, हिन्दू पंचांग ,जाने रोचक जानकारी

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 27 जनवरी 2021*
⛅ *दिन - बुधवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2077*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - शिशिर*
⛅ *मास - पौष*
⛅ *पक्ष - शुक्ल* 
⛅ *तिथि - चतुर्दशी 28 जनवरी रात्रि 01:17 तक तत्पश्चात पूर्णिमा*
⛅ *नक्षत्र - पुनर्वसु 28 जनवरी प्रातः 03:49 तक तत्पश्चात पुष्य*
⛅ *योग - विष्कम्भ रात्रि 08:57 तक तत्पश्चात प्रीति*
⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:52 से दोपहर 02:15 तक*
⛅ *सूर्योदय - 07:18* 
⛅ *सूर्यास्त - 18:24* 
⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - 
 💥 *विशेष - चतुर्दशी और पूर्णिमा के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
               🌞🌞


🌷 *पुष्य नक्षत्र योग* 🌷
➡ *28 जनवरी 2021 गुरुवार को सूर्योदय से 29 जनवरी प्रातः 03:51 तक गुरुपुष्यामृत योग है ।*
🙏🏻 *१०८ मोती की माला लेकर जो गुरुमंत्र का जप करता है, श्रद्धापूर्वक तो २७ नक्षत्र के देवता उस पर खुश होते हैं और नक्षत्रों में मुख्य है पुष्य नक्षत्र, और पुष्य नक्षत्र के स्वामी हैं देवगुरु ब्रहस्पति | पुष्य नक्षत्र समृद्धि देनेवाला है, सम्पति बढ़ानेवाला है | उस दिन ब्रहस्पति का पूजन करना चाहिये | ब्रहस्पति को तो हमने देखा नहीं तो सद्गुरु को ही देखकर उनका पूजन करें और मन ही मन ये मंत्र बोले –*
*ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |...... ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |*
🙏🏻 🌞


🌷 *कैसे बदले दुर्भाग्य को सौभाग्य में* 🌷
🌳 *बरगद के पत्ते पर गुरुपुष्य या रविपुष्य योग में हल्दी से स्वस्तिक बनाकर घर में रखें |*
🙏🏻 🌞

🌷 *गुरुपुष्यामृत योग* 🌷
🙏🏻 *‘शिव पुराण’ में पुष्य नक्षत्र को भगवान शिव की विभूति बताया गया है | पुष्य नक्षत्र के प्रभाव से अनिष्ट-से-अनिष्टकर दोष भी समाप्त और निष्फल-से हो जाते हैं, वे हमारे लिए पुष्य नक्षत्र के पूरक बनकर अनुकूल फलदायी हो जाते हैं | ‘सर्वसिद्धिकर: पुष्य: |’ इस शास्त्रवचन के अनुसार पुष्य नक्षत्र सर्वसिद्धिकर है | पुष्य नक्षत्र में किये गए श्राद्ध से पितरों को अक्षय तृप्ति होती है तथा कर्ता को धन, पुत्रादि की प्राप्ति होती है |*
🙏🏻 *इस योग में किया गया जप, ध्यान, दान, पुण्य महाफलदायी होता है परंतु पुष्य में विवाह व उससे संबधित सभी मांगलिक कार्य वर्जित हैं | (शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याय 10)*
🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏

Friday 22 January 2021

आज शानिवार के दिन क्या हैं आप के लिए ख़ास जाने

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 23 जनवरी 2021*
⛅ *दिन - शनिवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2077*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - शिशिर*
⛅ *मास - पौष*
⛅ *पक्ष - शुक्ल* 
⛅ *तिथि - दशमी रात्रि 08:56 तक तत्पश्चात एकादशी*
⛅ *नक्षत्र - कृत्तिका 09:33 तक तत्पश्चात रोहिणी*
⛅ *योग - शुक्ल रात्रि 10:04 तक तत्पश्चात ब्रह्म*
⛅ *राहुकाल - सुबह 10:04 से दोपहर 11:28 तक*
⛅ *सूर्योदय - 07:19* 
⛅ *सूर्यास्त - 18:22* 
⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - 
 💥 *विशेष - ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*


💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*
💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*
💥 *नौकरी - व्यवसाय में सफलता, आर्थिक समृद्धि एवं कर्ज मुक्ति हेतु कारगर प्रयोग शनिवार के दिन पीपल में दूध, गुड, पानी मिलाकर चढायें एवं प्रार्थना करें - 'हे प्रभु ! आपने गीता में कहा है कि वृक्षों में पीपल मैं  हूँ । हे भगवान ! मेरे जीवन में यह परेशानी है । आप कृपा करके मेरी यह परेशानी (परेशानी, दुःख का नाम लेकर ) दूर करने की कृपा करें । पीपल का स्पर्श करें व प्रदक्षिणा करें ।*
               🌞 🌞



🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷
➡ *23 जनवरी 2021 शनिवार को रात्रि 08:57 से 24 जनवरी, रविवार को रात्रि 10:57 तक एकादशी है ।*
💥 *विशेष - 24 जनवरी, रविवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*
🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*
🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*
🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*
🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*
🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*
🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*
🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी  ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*
          🌞 🌞


🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷
🙏🏻 *एकादशी को दिया जला के विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें .......विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*
🌞

🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷
🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में  एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के  दिन जो चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है...
🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏

Thursday 14 January 2021

बलिया जिले में कितने गांव है, आइये जानते हैं

बलिया जिले में कितने गांव है


बलिया जिला में कुल 2293 गांव है, बलिया जिला उत्तर प्रदेश का लगभग मध्य भाग में स्थित एक जिला है, बलिया जिले में 6 तहसील है, जिनमे अलग अलग संख्या में ग्राम भी है, सबसे ज्यादा गांव बलिया तहसील में है और सबसे काम ग्राम बैरिअ तहसील में है, किस तहसील में कितने ग्राम है ये नीचे की सारणी में दिया हुआ है, बलिया जिले में उत्तर प्रदेश के कुल गांव का लगभग 2.3 प्रतिशत गांव है।

बलिया जिले में तहसील

तहसील नामजनसंख्याग्रामो की कुल संख्या
बैरिअNA159
बलिया104,424744
बांसडीह20,232484
बेल्थरा रोड392,294283
रसरा421,580385
सिकंदरपुर21,790238

बलिया जिले का तहसील मानचित्र

उत्तर प्रदेश के जिले बलिया का गूगल नक्शा जिसमे बलिया की तहसील है

बलिया जिले में ब्लॉक

S. No.Block Name
1.BANSDIH
2.BELHARI
3.BERUARWARI
4.CHILKAHAR
5.DUBHAD
6.GARWAR
7.HANUMANGANJ
8.MANIYAR
9.MURLI CHHAPRA
10.NAGRA
11.NAVANAGAR
12.PANDAH
13.RASRA
14.REVATI
15.SIAR
16.SOHAON
17.BAIRIA

Tuesday 12 January 2021

बलिया-युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत बन बन रही है नेहा सिंह जी जानिए ईनके बारे में.....

आज काशी हिंदू विस्वविद्यालय में विवेकानंद जयंती 12/01/2021 पर युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत बन बन रही है नेहा सिंह जी जानिए ईनके बारे में.....                            

रसड़ा के ग्राम डेहरी की बेटी नेहा सिंह ने खनिज रंगों से भगवद्गीता पर आधारित ‘मोक्ष का पेड़’ नामक पेंटिंग बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. 18 नवंबर 2020 को ये उपलब्धि हासिल करने वाली नेहा जिले की पहली शख्स है. दिसंबर में सर्टिफिकेट मिलने पर रविवार को नेहा के घर पहुंचे जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने उन्हें बधाई दी तथा सर्टिफिकेट का विमोचन किया.  

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के वैदिक विज्ञान केंद्र में अध्ययन कर रही नेहा गिनीज बुक में रिकार्ड दर्ज कराने के लिए 2019 से तैयारी कर रही थी. लॉकडाउन में घर आने के बाद नेहा ने अप्रैल से घर पर खनिज रंगों से पेंटिंग बनानी शुरू की.

इसका आकार  62.72 स्क्वॉयर मीटर है। पेंटिंग जुलाई में गिनीज के नियमों के अनुसार तैयार  हो गई. इसके बाद नेहा ने सारे  कागजात  ऑनलाइन जमा कर दिए थे. हालांकि कोविड-19 के चलते गिनीज से जवाब आने में चार महीने का समय लग गया था.


 
पहले यह रिकॉर्ड विजयवाड़ा की श्रेया तातिनेनी के था नाम 
पहले यह रिकॉर्ड आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा की रहने वाली श्रेया तातिनेनी के नाम था, जिन्होंने 29 सितंबर, 2019 को 54.67 स्कॉयर मीटर यानी 588.56 स्कॉयर फीट में खनिज रंगों से पेंटिंग बनाई थी. नेहा ने बताया कि श्रेया का रिकॉर्ड  तोड़ने के लिए उसने उसी समय आवेदन किया था. करीब आठ अलग-अलग पेंटिंग नकारने के बाद गिनीज रिकॉर्ड से अनुमति मिलने के बाद उसने भगवद्गीता पर आधारित पेंटिंग बनाई.

18 अध्यायों को 18 शाखाओं में दर्शाया
पेंटिंग में भगवद्गीता के 18 अध्यायों को पेड़ की 18 शाखाओं में दर्शाया गया है. वहीं  एक-एक शाखाओं में 1 से 18 पत्तों का चित्रण, सबसे ऊपर कमल एवं ॐ से मोक्ष प्राप्ति का चित्रण किया गया है.

बेचनी पड़ी पेंटिंग 
बीएसएफ में कार्यरत बूटन सिंह की बेटी नेहा को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए अपनी पेंटिंग बेचनी पड़ी थी. उसने पिछले सात सालों में तैयार अपनी कई पेंटिंग को मुंबई के एक चित्रकला के व्यापारी को बेच दी। नेहा की बनाई पंचतत्व की पेंटिंग को प्रवासी भारतीय दिवस पर अमेरिका से आए एक अतिथि ने खरीदा था.
 
कई रिकॉर्ड है नेहा के नाम
जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि नेहा सिंह ने पहला रिकार्ड 10 अगस्त 2017 में  ‘16 लाख मोतियों से 10.11 फुट का भारत का नक्शा’ बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ इंडिया में दर्ज बनाया है. दूसरा रिकार्ड 30 सितंबर 2018 में ‘449 फीट कपड़े पर 38417 डॉट कर उंगलियों के निशान से हनुमान चालीसा ’  लिख कर यूरेशिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है.  तीसरा रिकार्ड एक दिसंबर 2020 में दुनिया का पहला दशोपनिषद् एवं महावाक्य का डिजिटल प्रिंटेड एल्बम बनाकर इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज बनाया है.

रिपोर्ट-अर्जुन कुमार गुप्ता
बलिया

Sunday 10 January 2021

बलिया-जमीन के कब्जे के चक्कर में वहाँ पर रख दिया अंबेडकर की प्रतिमा, पुलिस ने दर्ज़ किया मामला

बलिया: जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के परसिया खुर्द ग्राम में कल रात्रि निजी भूमि पर डॉ आंबेडकर की प्रतिमा रखे जाने का मामला सामने आया है ।  इस मामले में 13 व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है ।

ये है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार गड़वार थाना क्षेत्र के परसिया खुर्द ग्राम के राम प्रीत राम ने आज शिकायत की है कि उसके पिता व चचेरे भाई की आराजी पर कल रात्रि गांव के ही लोगों ने जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से डॉ आंबेडकर की प्रतिमा रख दिया है । 


राम प्रीत राम ने आज सुबह प्रतिमा देखा तो उसने पूछताछ की तो उसे अपशब्द कहे गए तथा जान से मारने की धमकी दी गई ।

सूचना मिलने के बाद पुलिस उपाधीक्षक व थाना प्रभारी पुलिस बल सहित आज मौके पर पहुँचे तथा प्रतिमा को हटाया । उन्होंने बताया कि इस मामले में राम प्रीत राम की शिकायत पर 13 व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 147 , 447 , 504 व 506 के अंतर्गत नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है । 

इस मामले में फिलहाल कोई गिरफ्तारी नही हुई है । पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है ।

डॉ आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने की दो घटनाएं आईं सामने

जिले में डॉ आंबेडकर की प्रतिमा कानून व्यवस्था के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है । गड़वार थाना क्षेत्र के परसिया खुर्द ग्राम की कल रात्रि की घटना ने साबित कर दिया है कि निजी स्वार्थ वश देश के संविधान निर्माता डॉ आंबेडकर के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । 

जनपद में पिछले साल के आखिरी महीने दिसम्बर में डॉ आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने की दो घटनाएं हुई । भीमपुरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत लोहता पचदौरा गांव में स्थापित दलितों के मसीहा डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की एक प्रतिमा क्षतिग्रस्त पाई गई । ‘असामाजिक’ तत्वों द्वारा इसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया ।

नगरा थाना क्षेत्र के कोठियां चट्टी पर डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा  किसी ने क्षतिग्रस्त कर दी। जानकारी होने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रतिमा की मरम्मत कराकर मामला शांत कराया ।

 रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सूरदासपुर गांव में स्थापित आंबेडकर की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया गया । मनियर व गड़वार थाना क्षेत्र में भी ऐसी घटनाएं प्रकाश में आयी ।

Wednesday 6 January 2021

जाने आज की रोचक जानकारी

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 07 जनवरी 2021*
⛅ *दिन - गुरुवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2077*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - शिशिर*
⛅ *मास - पौष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - मार्गशीर्ष)*
⛅ *पक्ष - कृष्ण* 
⛅ *तिथि - नवमी रात्रि 11:57 तक तत्पश्चात दशमी* 
⛅ *नक्षत्र - चित्रा शाम 03:46 तक तत्पश्चात स्वाती*
⛅ *योग - सुकर्मा रात्रि 09:16 तक तत्पश्चात धृति*
⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:07 से शाम 03:29 तक*
⛅ *सूर्योदय - 07:18* 
⛅ *सूर्यास्त - 18:10* 
⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - 
 💥 *विशेष - नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
               🌞 🌞

🌷 *कार्य सिद्धि के लिए* 🌷
 *“ॐ गं गणपतये नमः”*
🙏🏻 *हर कार्य शुरु करने से पहले इस मंत्र का 108 बार जप करें, कार्य सिद्ध होगा ।*
🙏🏻 🌞

🌷 *इलायची* 🌷
➡ *इलायची औषधीय रूप से अति महत्त्वपूर्ण है | यह दो प्रकार की होती है – छोटी व बड़ी |*
➡ *छोटी इलायची : यह सुंगधित, जठराग्निवर्धक, शीतल, मूत्रल, वातहर, उत्तेजक व पाचक होती है | इसका प्रयोग खाँसी, अजीर्ण, अतिसार, बवासीर, पेटदर्द, श्वास ( दमा ) तथा दाहयुक्त तकलीफों में किया जाता है |*
💊 *औषधीय प्रयोग* 💊
👉🏻 *- अधिक केले खाने से हुई बदहजमी एक इलायची खाने से दूर हो जाती है |*
👉🏻 *- धूप में जाते समय तथा यात्रा में जी मचलाने पर एक इलायची मुँह में डाल दें |*
👉🏻 *- १ कप पानी में १ ग्राम इलायची चूर्ण डालके ५ मिनट तक उबालें | इसे छानकर एक चम्मच शक्कर मिलायें | २ – २ चम्मच यह पानी २ – २ घंटे के अंतर लेने से जी – मचलाना, उबकाई आना, उल्टी आदि में लाभ होता है |*
👉🏻 *- छिलके सहित छोटी इलायची तथा मिश्री समान मात्रा में मिलाकर चूर्ण बनालें | चुटकीभर चूर्ण को १ -१ घंटे के अंतर से चूसने से सूखी खाँसी में लाभ होता है | कफ पिघलकर निकल जाता है |*
👉🏻 *- रात को भिगोये २ बादाम सुबह छिलके उतारकर घिसलें | इसमें १ ग्राम इलायची चूर्ण, आधा ग्राम जावित्री चूर्ण, १ चम्मच मक्खन तथा आधा चम्मच मिश्री मिलाकर खाली पेट खाने से वीर्य पुष्ट व गाढ़ा होता है |*
👉🏻 *- आधा से १ ग्राम इलायची चूर्ण का आँवले के रस या चूर्ण के साथ सेवन करने से पेशाब और हाथ-पैरों की जलन दूर होती है |*
👉🏻 *- आधा ग्राम इलायची दाने का चूर्ण और १-२ ग्राम पीपरामूल चूर्ण को घी के साथ रोज सुबह चाटने से ह्रदयरोग में लाभ होता है |*
👉🏻 *- छिलके सहित १ इलायची को आग में जलाकर राख कर लें | इस राख को शहद मिलाकर चाटने से उलटी में लाभ होता है |*
👉🏻 *- १ ग्राम इलायची दाने का चूर्ण दूध के साथ लेने से पेशाब खुलकर आती है एवं मूत्रमार्ग की जलन शांत होती है |*
💥 *सावधानी : रात को इलायची न खायें, इससे खट्टी डकारें आती है | इसके अधिक सेवन से गर्भपात होने की भी सम्भावना रहती है |*
🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏

Sunday 3 January 2021

डीएम के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव ने किया नाले के निर्माण का निरीक्षण


बलिया। जलजमाव की समस्या को खत्म करने के लिए बन रहे बड़े नाले की गुणवत्ता के प्रति जिलाधिकारी पूरी तरह गंभीर है। उनके निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव ने रविवार को निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक आवास से लेकर कुंवर सिंह चौराहा और वहां से एनसीसी तिराहा तक पैदल भ्रमण कर आगे के प्रोजेक्ट पर ईओ दिनेश विश्वकर्मा व सीएनडीएस के इंजीनियर अभिलाष पांडेय के साथ विचार-विमर्श किया। टीम ने जिला जेल के पास जल निकासी की व्यवस्था को लेकर तकनीकी पहलुओं पर बातचीत की।

नाले के निर्माण कार्य का निरीक्षण के दौरान नाले में पड़ रही सरिया को लेकर उन्होंने ठेकेदार से सवाल किया कि इतने बड़े नाले में करीब तीन सूत की सरिया कारगर साबित होगी या नहीं। उन्होंने साफ कहा कि नाले की मजबूती में अगर कोई भी समझौता हुआ तो जिम्मेदार बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में नाले की ढलाई में कम से कम जमीनी सतह से नीचे एक फीट लंबाई चौड़ाई की जगह छोड़ी जाए, ताकि जमीन का पानी भी आसानी से नाले में चला आए। कुंवर सिंह चौराहा से लेकर एनसीसी तिराहे तक के नाले में जलभराव को देखते हुए डिप्टी कलेक्टर ने निर्देश दिया कि यहां पर नाले की गहराई ऐसी होनी चाहिए जो अगल बगल की जमीनी सतह से कम से कम तीन फीट नीचे तक हो। उनके साथ गए इंजीनियर ने जिला जेल के पास की समस्या को नजदीक से देखा उसकी समस्या के समाधान को सम्भानाओं के बारे में बताया।

भक्ति

*~ आज का वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️  *दिनांक - 25 मई 2023* 🌤️ *दिन - गुरूवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)* 🌤️ *शक संवत -...