Showing posts with label रसड़ा. Show all posts
Showing posts with label रसड़ा. Show all posts

Wednesday 22 July 2020

बलिया :जाज रिपोर्ट आयी थी कोरोना पॉजिटिव, स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष की हुई मौत....

रसड़ा, बलिया। रसड़ा कस्बा के पानी टंकी रोड निवासी गोपाल जी सोनी (60) की मौत उपचार के दौरान लखनऊ में हो गई। वे स्वर्णकार संघ रसड़ा के अध्यक्ष थे।

बताया जा रहा है कि गोपाल जी की किडनी में कुछ दिक्कत थी, जिसका इलाज चल रहा था। तीन दिन पहले किडनी में परेशानी हुई तो उनके पुत्र लखनऊ इलाज के लिए ले गए। वहां डाक्टरों ने कोरोना जांच कराने के बाद ही भर्ती करने की बात कही। रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने पर लखनऊ के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत मंगलवार को हुई। 

इसकी खबर मिलते ही घर-परिवार तथा स्वर्णकार समाज में शोक की लहर दौड़ पड़ी। नपा के कार्यवाहक अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन किया गया। सोनी ने कहा कि स्वर्णकार समाज के लोगों के लिए कंधे से कंधा मिलाकर कुशल नेतृत्व करने वाले व्यक्ति को खोने का गम हमेशा रहेगा। इस दौरान गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। विनोद सोनी, संदीप सोनी, अतुल सोनी, अनिल सोनी, राजीव सोनी समेत स्वर्णकार समाज के लोग मौजूद रहे। 

Thursday 16 July 2020

बलिया डीएम ने रसड़ा नगर एरिया में घोषित किया पूर्ण लॉकडाउन


बलिया। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने रसड़ा नगर पालिका परिषद व आस-पास की एरिया में 18 जुलाई से 25 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन कर दिया है। इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं व शांति व्यवस्था के अधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर सभी गतिविधियां बंद रहेगी। सभी प्रकार के व्यापारिक प्रतिष्ठान, शराब की दुकानें बंद रहेगी। सभी धर्मों के धार्मिक तथा सामाजिक कार्यक्रम, धार्मिक यात्रा प्रतिबंधित रहेगा। एक साथ पांच व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगे।

जिलाधिकारी ने कहा है कि नगर पालिका परिषद क्षेत्र रसड़ा में विगत कुछ दिनों के भीतर 5-6 वार्डों में कोरोना वायरस पाए जाने एवं नगर क्षेत्र से सटे ग्राम छितौनी व अन्य ग्रामों में भी कोरोना पोजिटिव प्रकरण पाए जाने के कारण नगर क्षेत्र रसड़ा एवं उसके आसपास स्थित छितौनी इत्यादि ग्राम कंटेनमेंट जोन हो गए हैं। इसके अतिरिक्त नगर क्षेत्र रसड़ा से संबंधित दो व्यक्तियों की मौत भी हो चुकी है। यह सभी कंटेनमेंट जोन में एक से अधिक अलग-अलग परिवार के केस होने के कारण कलस्टर कंटेनमेंट जोन हो गए हैं। इसमें 500 मीटर का कंटेनमेंट जोन तथा उसके बाद 250 मीटर का बफर जोन किए जाने की व्यवस्था है। इस प्रकार एक कंटेनमेंट जोन लगभग 1 किलोमीटर का होता है। 

Wednesday 15 July 2020

बलिया : सब्जी विक्रेता पर हमला कर लूट-पाट

बलिया : सब्जी विक्रेता पर हमला कर लूट-पाट



रसडा, बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के टिकादेवरी मार्ग पर कोटवारी गांव स्थित काली मंदिर के समीप मंगलवार की रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने सब्जी विक्रेता को घायल कर मोबाइल एवं 700 रुपये छीन लिये। सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के हथुई निवासी सुदामा राजभर (55) सब्जी बेचकर बाइक से घर आ रहा था। बाइक सवार बदमाशों ने उनको रोक कर चाभी से सर पर हमला कर घायल कर दिया। घायल होने पर बदमाशों ने पॉकेट से 700 रुपया व मोबाइल छीन लिया। घायल सब्जी विक्रेता शोर मचाता, तब तक बाइक सवार युवक भागने में सफल रहे। घायल सब्जी विक्रेता ने कोटवारी निजी चिकित्सक के यहां इलाज कराया।

Monday 13 July 2020

छात्रों की मेहनत और लगन से शत-प्रतिशत रहा कोलंबस इंटरनेशनल का परिणाम




-विद्यालय के अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने दी अव्वल छात्र-छात्राओं को बधाई



रसड़ा(बलिया)।  सीबीएसई बोर्ड द्वारा सोमवार को 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित करते ही बलिया जनपद के रसड़ा क्षेत्र सिसवार स्थित कोलंबस  इंटरनेशनल स्कूल के छात्र छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों 12 वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल के विद्यार्थियों ने विद्यालय के आशानुरूप सफलता हासिल करते हुए क्षेत्र में अपना परचम लहराया है। अव्वल आने वाले छात्रों में  ऋषिका गिरी (93.2%),  तरुण कुमार सिंह (93.20%), जिज्ञासा सिंह (92.4%) , सभ्यता सिंह (91 %) एवं शिव कुमार यादव (90.6%) व अंकिता (90.2%) शामिल है। इन होनहारों ने इंटर की परीक्षा में उच्च अंक हासिल कर स्कूल का नाम रौशन किया है। इसके अलावा अंकिता कुमारी व  अनन्या गुप्ता ने फिजिकल एजुकेशन में 98 % अंक पाकर उक्त विषय पर अपनी पकड़ को साबित किया।

छात्र, छात्रों की सफलता पर विद्यालय के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय के विद्यार्थी एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने अथक परिश्रम से स्कूल का नाम रोशन किया है।प्रबंधक  श्रीमती रीता सिंह ने भी अव्वल आए छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी है तथा उनके निरन्तर प्रगति की कामना की है। वहीं विधालय के प्रधानाचार्य दीपक सिंह ने खुशी का इजहार करते हुए छात्र छात्रों को मिष्ठान खिलाया। छात्रो की सफलता पर  विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है।

भक्ति

*~ आज का वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️  *दिनांक - 25 मई 2023* 🌤️ *दिन - गुरूवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)* 🌤️ *शक संवत -...