-विद्यालय के अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने दी अव्वल छात्र-छात्राओं को बधाई
रसड़ा(बलिया)। सीबीएसई बोर्ड द्वारा सोमवार को 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित करते ही बलिया जनपद के रसड़ा क्षेत्र सिसवार स्थित कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल के छात्र छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों 12 वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल के विद्यार्थियों ने विद्यालय के आशानुरूप सफलता हासिल करते हुए क्षेत्र में अपना परचम लहराया है। अव्वल आने वाले छात्रों में ऋषिका गिरी (93.2%), तरुण कुमार सिंह (93.20%), जिज्ञासा सिंह (92.4%) , सभ्यता सिंह (91 %) एवं शिव कुमार यादव (90.6%) व अंकिता (90.2%) शामिल है। इन होनहारों ने इंटर की परीक्षा में उच्च अंक हासिल कर स्कूल का नाम रौशन किया है। इसके अलावा अंकिता कुमारी व अनन्या गुप्ता ने फिजिकल एजुकेशन में 98 % अंक पाकर उक्त विषय पर अपनी पकड़ को साबित किया।
छात्र, छात्रों की सफलता पर विद्यालय के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय के विद्यार्थी एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने अथक परिश्रम से स्कूल का नाम रोशन किया है।प्रबंधक श्रीमती रीता सिंह ने भी अव्वल आए छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी है तथा उनके निरन्तर प्रगति की कामना की है। वहीं विधालय के प्रधानाचार्य दीपक सिंह ने खुशी का इजहार करते हुए छात्र छात्रों को मिष्ठान खिलाया। छात्रो की सफलता पर विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है।
No comments:
Post a Comment