रसड़ा, बलिया। रसड़ा कस्बा के पानी टंकी रोड निवासी गोपाल जी सोनी (60) की मौत उपचार के दौरान लखनऊ में हो गई। वे स्वर्णकार संघ रसड़ा के अध्यक्ष थे।

बताया जा रहा है कि गोपाल जी की किडनी में कुछ दिक्कत थी, जिसका इलाज चल रहा था। तीन दिन पहले किडनी में परेशानी हुई तो उनके पुत्र लखनऊ इलाज के लिए ले गए। वहां डाक्टरों ने कोरोना जांच कराने के बाद ही भर्ती करने की बात कही। रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने पर लखनऊ के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत मंगलवार को हुई। 

इसकी खबर मिलते ही घर-परिवार तथा स्वर्णकार समाज में शोक की लहर दौड़ पड़ी। नपा के कार्यवाहक अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन किया गया। सोनी ने कहा कि स्वर्णकार समाज के लोगों के लिए कंधे से कंधा मिलाकर कुशल नेतृत्व करने वाले व्यक्ति को खोने का गम हमेशा रहेगा। इस दौरान गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। विनोद सोनी, संदीप सोनी, अतुल सोनी, अनिल सोनी, राजीव सोनी समेत स्वर्णकार समाज के लोग मौजूद रहे।