रसडा, बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के टिकादेवरी मार्ग पर कोटवारी गांव स्थित काली मंदिर के समीप मंगलवार की रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने सब्जी विक्रेता को घायल कर मोबाइल एवं 700 रुपये छीन लिये। सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के हथुई निवासी सुदामा राजभर (55) सब्जी बेचकर बाइक से घर आ रहा था। बाइक सवार बदमाशों ने उनको रोक कर चाभी से सर पर हमला कर घायल कर दिया। घायल होने पर बदमाशों ने पॉकेट से 700 रुपया व मोबाइल छीन लिया। घायल सब्जी विक्रेता शोर मचाता, तब तक बाइक सवार युवक भागने में सफल रहे। घायल सब्जी विक्रेता ने कोटवारी निजी चिकित्सक के यहां इलाज कराया।