बैरिया, बलिया। राजकीय होमियोपैथिक चिकित्सालय सोनबरसा के फार्मासिस्ट संजय कुशवाहा के नेतृत्व में कार्यालय सहायक अरविंद वर्मा व उनकी टीम ने शनिवार को जगह-जगह दवा वितरित कर लोगो को जागरूक किया। कोविड19 बीमारी से बचाव के संबंध में बैरिया कोतवाली में उपस्थित पुलिस वालों को विस्तार से जानकारी व दवा गयी।
आर्सेनिक एल्बम दवा, मानव शरीर में रोग से लड़ने व प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करता है। यह दवा सभी लोगो को प्रातः बिना कुछ खाये चार गोली तीन दिन लगातार खाना है। इसके उपरांत बची दवा का बीस रोज बाद पुनः उसी ढंग से खाना है। कोतवाली परिसर में मौजूद आरक्षी व महिला आरक्षियो को आर्सेनिक एल्बम लेने की सलाह इन कर्मचारियो द्वारा दी गयी। दवा वितरण के दौरान कोतवाल बैरिया संजय त्रिपाठी, चौकी प्रभारी हीरेन्द्र प्रताप सिंह, चांददियर चौकी प्रभारी रविन्द्र राय,चौकी प्रभारी जयप्रकाश नगर राज कपूर सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment