Monday, 18 May 2020

कोरोना पॉजिटिव बालिका स्वस्थ व लक्षणविहीन, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई: डीएम बलिया

बलिया: जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने स्पष्ट किया है कि जनपद बलिया में अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव बच्ची के संबंध में कुछ गैर जिम्मेदार व शरारती तत्वों द्वारा भ्रामक सूचनाएं फैलाई जा रही है, जो सरासर गलत है। उन्होंने बताया कि यह बच्ची पूर्णता स्वस्थ है।

 इस प्रकार की गलत खबर फैलाने वाले सभी व्यक्तियों को चेतावनी दी है कि उनके विरुद्ध भ्रामक सूचनाएं व अफवाह फैलाने के संबंध में विधिक कार्रवाई कराई जाएगी। इसलिए तत्काल इस तरह की सूचना का अपने सोशल मीडिया से खंडन करें और उसे हटाएं। जिलाधिकारी ने जनसामान्य से भी अपील है कि इस प्रकार की गैर जिम्मेदार व्यक्तियों को हतोत्साहित करें। जिला प्रशासन द्वारा सभी को नियमित रूप से अपडेट दिया जाता है।facebook

No comments:

Post a Comment