Tuesday, 19 May 2020

BALLIA-कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या 13 हो गयी,एक और कोरोना पॉजिटिव मिला।

(BALLIA)–: उत्तर प्रदेश के बलिया में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या अब 13 हो गयी है ।आज एक और कोरोना पॉजिटिव मिला है । यह सुखपुरा थाना क्षेत्र के जिराबस्ती गांव के नोनिया छपरा निवासी एक युवक है जो कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बताया जा रहा है कि यह युवक गाजियाबाद में सैम्पल देकर बलिया आया था। जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है।
गाजियाबाद से सूचना आने के बाद युवक को बसंतपुर स्थित L1 कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है । साथ ही इसके परिजनों और अन्य कांटेक्ट में आये लोगो की सूची तैयार कर सेम्पलिंग की तैयारी चल रही है ।

No comments:

Post a Comment