बिल्थरारोड (बलिया)ः लाकडाउन में कोरोंटाइन सेंटरों पर चोर का भय बढ़ता जा रहा है। गैर प्रांत से आने के बाद उभांव थाना के सिसैण्डकलां गांव स्थित प्राथमिक स्कूल पर कोरोंटाइन हुए तीन युवकों का चोरों ने मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। जिससे ग्रामिणों में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पुलिस प्रशासन को दे दी गई है। गांव निवासी तीन युवक पिछले चार दिन पूर्व ही मुंबई व तेलंगाना से आए। जिन्हें प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना देने के बाद गांव के प्राथमिक स्कूल पर कोरोंटाइन करा दिया गया। अगले ही रात में चोरों ने तीन युवकों के मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। जिसकी जानकारी मिलते ही युवकों व उनके परिजनों में खलबली सी मच गई। प्रधान वीरेंद्र प्रसाद ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को सूचना दे दी है।
No comments:
Post a Comment