Wednesday, 20 May 2020

बलिया: क्वॉरंटाइन सेंटर से गंगा नहाने गए 5 युवकों पर मुकदमा दर्ज

बलिया: जिले के लालगंज पुलिस चौकि अंतर्गत भुसौला गांव में क्वॉरंटाइन सेंटर बनाया गया है. यहां पर अलग-अलग प्रांतों से आए प्रवासी लोगों को रखा गया है. क्वॉरंटाइन सेंटर से कुछ युवक गंगा स्नान करने चले गए थे. पुलिस ने ऐसे पांच युवकों पर लॉकडाउन और महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.


चौकी प्रभारी ने लिया एक्शन
मंगलवार की शाम चौकी प्रभारी लालगंज सुनील सिंह घाटों का निरीक्षण कर रहे थे. उसी दौरान कुछ युवक तिवारी घाट पर नहाते मिले कुछ वहां टहलते मिले. पूछे जाने पर युवकों ने बताया कि हम लोग प्राथमिक स्कूल भुसौला पर क्वॉरंटाइ हैं और स्नान करने और टहलने आए हैं.

क्वॉरंटाइन का समय समाप्त होने के बाद होगी आगे की कार्रवाई
चौकी प्रभारी ने भुसौला गांव निवासी तथा केरल से आए धनजी चौरसिया पुत्र कामेश्वर चौरसिया, दीपक यादव पुत्र हरेराम, गुजरात से आए शेखर यादव पुत्र हीरा यादव, पंजाब से आए दिनेश सिंह पुत्र शिवकुमार सिंह, अप्पू पुत्र सब्बीर के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने और महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया. बताया कि क्वॉरंटाइन का समय समाप्त होने के बाद इन लोगों के खिलाफ अगली कार्रवाई की जाएगी.

No comments:

Post a Comment