Sunday, 14 June 2020

बलिया में चौकी इंचार्ज को विधायक संग पब्लिक ने घेरा, चार घंटे बना रहा तनाव

बलिया में चौकी इंचार्ज को विधायक संग पब्लिक ने घेरा, चार घंटे बना रहा तनाव

मुस्लिम संप्रदाय के झंडे के लिए पुलिस ने जबरन हटाई भगवान कृष्ण की प्रतिमा , बवाल के बाद पुलिस ने लिया यूटर्न, लगी भगवान की प्रतिमा

बलियाः जनपद के दोकटी थाना अंतर्गत लालगंज पुलिस चैकी प्रभारी की गलत कार्यशैली के कारण रविवार को बलिया में जबरदस्त संप्रदायिक बवाल होते-होते रह गया। उक्त चैकी प्रभारी ने गजब का अल्पसंख्यक प्रेम दिखाते हुए एक संप्रदाय को खुश करने की नियत से गोपालपुर गांव में ताजिया निकालने वाले रास्ते के समीप स्थित भगवान कृष्ण के मंदिर से जबरन भगवान कृष्ण की प्रतिमा को हटवा दिया और मुस्लिम संप्रदाय का हरा झंडा लगवाया। जिसके बाद गांव में संप्रदायिक तनाव बढ़ गया। एक संप्रदाय को खुश करने में लगी पुलिस यही नहीं रुकी, बल्कि भूस्वामी पिता-पुत्र को धारा 151 में गिरफ्तार भी कर लिया। इस संदर्भ में पूछताछ के लिए पुलिस चैकी पहुंचे हियुवा व आरएसएस के कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने 151 में चालान कर दिया। जिससे नाराज बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उक्त लालगंज पुलिस चैकी को घेर लिया। सूचना मिलते ही बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस चैकी में ही पुलिस के खिलाफ धरना की घोषणा कर दी। जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप सा मच गया। करीब चार घंटे तक तनाव व हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस मामले में बैकफुट पर आ गई और एसपी के निर्देश के बाद उक्त मंदिर पर हरा झंडा हटाकर फिर से भगवान कृष्ण की प्रतिमा लगाई गई। इस दौरान एसडीएम सुरेश पाल, सीओ अशोक कुमार सिंह, नायब तसीलदार रजत सिंह आदि लगातार उग्र ग्रामीणों व विधायक जी का मान मनौव्वल करते रहे।

No comments:

Post a Comment