बलिया। शुक्रवार को मिले 44 कोरोना पॉजिटिव केस में कई सरकारी विभाग के कर्मचारी भी है। इसमें फलेरिया कार्यालय में तीन व हाईड्रील कालोनी में दो केस है। वही, मैरीटार में दो, कोटवा नारायणपुर में दो, लोहापट्टी में तीन, आवास विकास कालोनी में दो, राजपुत नेवरी में एक, रामपुर उदयभान में एक, सिकन्दरपुर (चेतन किशोर) में एक, हरपुर में दो, भरजांव में एक, इंदौली में एक, बहेरी में एक, स्टेशन टाउन हाल में दो, जगदीशपुर में एक, परिखरा में एक, शिवशंकर काम्पलेक्स टाउन हाल रोड में तीन, आर्य समाज रोड में एक, जापलिनगंज (बड़ा नाला) में पांच, बेदुआ में एक, रसड़ा प्राइवेट बस स्टैंड में एक, ससना में तीन, भीनकुंड में एक, टेकनपुरा में एक केस है।