चिलकहर(बलिया) : क्षेत्र के नराछ निवासी प्रिया यादव ने देवस्थली विद्यापीठ मे 97'2% अंक अर्जित करके विद्यालय टाप करके नराछ गांव का नाम रौशन किया है वहीं गंवई परिवेश की बेटी के विद्यालय टाप करने पर गांव मे खुशी का माहौल है तो लोग प्रिया के परिवारीजनों को भी बधाई व धन्यवाद दे रहे है।
प्रिया वर्तमान जिला पंचायत सदस्य संजय यादव की भतीजी है. आईएस बनने का सपना संजोये प्रिया ने अपनी सफलता का श्रेय समस्त परिवार को देते हुये कहा कि पढकर कुछ बना जाय ताकि समाज मे अलग संदेश जाय व ग॔वई परिवेश के बच्चें भी पढने मे जागरूक होकर जीवन को अलौकिक करे।वही बिटीया के अव्वल आने पर जिला पंचायत सदस्य संजय यादव ने कहा कि राजनिती के साथ साथ बच्चों के शिक्षा व संस्कार पर भी ध्यान देना अभिभावक का कर्तव्य है.
Beti ko Bahut asirwad aur badhai
ReplyDelete