Sunday, 19 July 2020

आकाश से गिरी आफत और 14 लोगों को भेजा यमलोक

आकाश से गिरी आफत और 14 लोगों को भेजा यमलोक



पटना। बिहार के कई जिलों में कोरोना वायरस के साथ-साथ बाढ़ और आए दिन वज्रपात के चलते लोगों की जान जा रही है। प्रदेश के कई जिलों में शनिवार रात से शुरू बारिश सोमवार सुबह में भी जारी है। इस दौरान 24 घंटे के अंदर वज्रपात के चलते 14 लोगों की जान चली गई।


 बीते 24 घंटे की बात करें तो रविवार को गया, पटना, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, नवादा व बेगूसराय सहित सिवान और पूर्वी चंपारण में बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई। आकाशीय बिजली गिरने के कारण गया में 4, पूर्णिया में 3, बेगूसराय में 2 और पटना, सहरसा, पूर्वी चंपारण, मधेपुरा, दरभंगा में एक-एक लोगों की मौत हुई है।

बिहार में बारिश की तीव्रता बढ़ने की आशंका है। बिहार के सभी जिलों में एक हफ्ते तक बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में 1 से 17 जुलाई के बीच सामान्य से 41 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने 19 से 21 जुलाई तक राज्य के अधिकतर जगहों पर बारिश और आंधी-तूफान का अनुमान जताया है।

जाने क्यों तीसरा सोमवार ज्यादा फलदायी हैं , 20 साल बाद बना अद्भुत संयोग




बलिया। सावन में 20 साल बाद सोमवार (20 जुलाई) को सोमवती अमावस्या पड़ रही है। आज हर्षण योग, पुनर्वसु नक्षत्र और सोमवार के अद्भुत संयोग में पूजा अर्चना से भोले बाबा संग मां पार्वती की भी कृपा बरसेगी। हरियाली अमावस्या के विशेष संयोग से सावन का तीसरा सोमवार ज्यादा फलदायी है। सावन के सोमवार के साथ अमावस्या का संयोग इससे पहले 31 जुलाई 2000 को बना था। पं. कपिन्द्र मिश्र का कहना है कि इस दिन विवाहित स्त्री अपने पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखती है। मौन व्रत रहने से सहस्र गोदान का फल मिलता है। शास्त्रों में इसे अश्वत्थ प्रदक्षिणा व्रत की भी संज्ञा दी गयी है। 

पीपल वृक्ष की पूजा कर परिक्रमा

विवाहित स्त्रियां इस दिन पीपल के वृक्ष की दूध, जल, पुष्प, अक्षत, चन्दन इत्यादि से पूजा कर चारों ओर 108 बार धागा लपेट कर परिक्रमा करती हैं। धान, पान और खड़ी हल्दी को मिला कर उसे विधान पूर्वक तुलसी के पेड़ को चढाया जाता है। इस पर्व पर किए गए श्राद्ध और तर्पण से पितर तृप्त होते हैं। भगवान शिव-पार्वती के साथ हरियाली अमावस्या पर खेती में काम आने वाले औजार हल, हंसिया आदि की पूजा करने की परंपरा है।

महिलाएं क्या करें

ऊँ उमामहेश्वराय नम: मंत्र का जाप कर पार्वती माता को सुहाग का सामान चढ़ाएं। साथ ही शिवलिंग पर पंचामृत अर्पित करें। भगवान शिव साथ ही देवी पार्वती, गणेशजी, कार्तिकेय स्वामी और नंदी की विशेष पूजा की जाती है।

बलिया में चलेगा अब 'किल कोरोना' अभियान



बलिया: नगर क्षेत्र बलिया से कोरोना को पूरी तरह खत्म करने के लिए तीन दिन के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसे 'किल कोरोना अभियान' का नाम दिया गया है। यह आज (सोमवार) से शुरू होगा। नगर क्षेत्र में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए यह बड़ा निर्णय लिया गया है।


जिलाधिकारी एसपी शाही ने बताया कि इस अभियान के तहत एक बार फिर पूरे शहर का सर्वेक्षण होगा। सर्वेक्षण के साथ-साथ सैंपल लेने वाली टीम भी रहेगी। रैपिड किट से जांच होगी और पॉजिटिव मिलने वाले लोगों को भर्ती किया जाएगा। इसके अलावा नगर पालिका द्वारा इन तीन दिनों में पूरे नगर क्षेत्र को सेनेटाइज किया जाएगा। नगर क्षेत्र से कोरोना की चेन तोड़ने के लिए यह अभियान चलेगा। माना जा रहा है कि एक दिन दो से चार हजार तक लोगों के सैंपल लिए जाएंगे। डीएम ने नगर क्षेत्रवासियों से टीम का सहयोग करने की अपील की है।

मणिमंजरी की तेरहवीं के बाद नींद से जागी पुलिस,चेयरमैन के भाई को उठाया

BALLIA NEWS (बलिया समाचार)

मनियर,बलिया। नगर पंचायत मनियर के अधिशासी अथिकारी मणि मंजरी राय की आत्महत्या के मामले में  तेरह दिन बीतने के  बाद  पुलिस ने सक्रियता बढ़ायी । पुलिस  ने आरोपियो घर पर दबिश डालना शुरू कर दिया है । 

 चर्चा है सीओ बाँसडीह  के नेतृत्व में  शनिवार की आधी रात को कोतवाली बलिया व कई थानो की फोर्स के साथ पुलिस ने ईओ मनियर के मौत के मुख्य आरोपी नगर पंचायत चेयरमैन के आवास पर दबिश दी व चेयरमैन के बारे में पुछताछ की, लेकिन  सन्तोष जनक जबाब न मिलने पर चेयरमैन के भाई  को गाडी में बैठा लिया व कम्प्यूटर अपरेटर के भाई को उठाकर ले कर चली  गयी । चर्चा तो यह भी है कि बलिया से टैक्स  लिपिक के पत्नी को भी पुलिस उठाकर ले गयी। चेयरमैन , कम्प्यूटर अपरेटर व टैक्स  लिपिक के घर पर पुलिस की दबिश को लेकर दिनभर चर्चाओं का बजार गर्म रहा है ।

बता दे कि विगत छ: जुलाई की रात नगर पंचायत मनियर के अधिशासी अथिकारी  मणि मंजरी राय ने बलिया कोतवाली स्थित आवास विकास कालोनी  स्थित अपने अवास पर फांसी के फंदे पर लटकती हुई पायी गयी जिसमे मृतका के भाई विजयानन्द राय ने नामजद   तहरीर  पुलिस को दी। पुलिस ने छ : नामजद  सहित कुछ अज्ञात लोगोपर  आत्म हत्या करने के लिए विवस करने का मुकदमा दर्ज कर  लिया । जिसमें  नगर पंचायत मनियर के अध्यहक्ष भीम गुप्ता , टैक्स लिपिक विनोद सिह , कम्प्यूटर अपरेटर अखिलेश , नगर पंचायत सिकन्दर पुर के ईओ संजय राव, डाईवर चन्दन  कुमार  व ठेकेदार सहित अन्य को आरोपी बनाया गया  था।जिसमें बलिया कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी ड्राईवर चन्दन कुमार  को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया व शेष आरोपियो की तलासी शुरू कर दी थी.

Friday, 17 July 2020

बलिया : आज 44 पॉजिटिव केस में सरकारी कर्मचारी भी शामिल, देखें सभी का डिटेल

BALLIA NEWS ( बलिया समाचार )


बलिया। शुक्रवार को मिले 44 कोरोना पॉजिटिव केस में कई सरकारी विभाग के कर्मचारी भी है। इसमें फलेरिया कार्यालय में तीन व हाईड्रील कालोनी में दो केस है। वही, मैरीटार में दो, कोटवा नारायणपुर में दो, लोहापट्टी में तीन, आवास विकास कालोनी में दो, राजपुत नेवरी में एक, रामपुर उदयभान में एक, सिकन्दरपुर (चेतन किशोर) में एक, हरपुर में दो, भरजांव में एक, इंदौली में एक, बहेरी में एक, स्टेशन टाउन हाल में दो, जगदीशपुर में एक, परिखरा में एक, शिवशंकर काम्पलेक्स टाउन हाल रोड में तीन, आर्य समाज रोड में एक, जापलिनगंज (बड़ा नाला) में पांच, बेदुआ में एक, रसड़ा प्राइवेट बस स्टैंड में एक, ससना में तीन, भीनकुंड में एक, टेकनपुरा में एक केस है। 

चौबेछपरा व कुसौरीकला में मिला एक एक कोरोना संक्रमित



रेवती (बलिया ): क्षेत्र के चौबेछपरा ग्राम सभा में 40 वर्षीय एक व्यक्ति के गुरूवार को संक्रमित की सूचना मिली । उस दौरान वह  गांव से बाहर गया था । शुक्रवार को सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम उसे आईसुलेशन के लिए बलिया ले गई । कुसौरीकला निवासी एक युवक जो किसी पाॅजिटिव के संपर्क में था 10 जुलाई को बलिया में सेम्पलिंग हुई थी शुक्रवार को उसकी रिपोर्ट पांजिटिव आई । मोबाईल नं गलत होने से उसे तलाशने में स्वास्थ्य विभाग की टीम को काफी मस्कत करनी पड़ी । 

शुक्रवार को दिन में उसे आईसुलेशन के लिए एम्बुलेंस से फेफना भेज दिया गया । सीएचसी रेवती से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कुसौरीकला में कैम्प लगाकर युवक के संपर्क में आये लोगों की सेम्पलिंग की गई ।

फार्माशिष्ठ और वार्ड ब्याय के सहारे चल रहा बलिया का यह अस्पताल



रेवती (बलिया) :कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को देखते हुए अब सरकार भी आयुर्वेद औषधियों व जड़ी बूटी के काढ़ा के इस्तेमाल पर जोर दे रही है । नगर में कार्यरत आयुर्वेदिक चिकित्सालय विगत एक दशक से फार्माशिष्ठ व वार्ड ब्याय के सहारे चल रहा है । उक्त चिकित्सालय विगत कई दशक से किरायें के भवन में संचालित था । सन 2014 से रेवती सहतवार मार्ग पर पावर हाउस के सामने नये भवन में शिफ्ट हो गया है ।

 इस समय डाॅ सुरेद्र उपाध्याय फार्माशिष्ठ व मनोज कुमार शर्मा वार्ड ब्याय के रूप में कार्य देख रहे हैं । इसमें मनोज शर्मा की ड्यूटी कोविड -19 कोरंनटाईन सेंटर शान्ति हॉस्पिटल बलिया में शुक्रवार से लग गई है । जिससे सारा कार्य फार्माशिष्ठ को अकेले देखना पड़ रहा है। 
प्रति दिन दो दर्जन से अधिक मरीज ओ पी डी में दवा व उपचार के लिए आते हैं ।

 मुख्य सड़क मार्ग से अस्पताल अस्पताल में आने जाने का रास्ता नहीं है। दो तरफ से चहारदिवारी व दो तरफ से खुला मैदान है जिसे कटीले तार से घेरा गया है । अस्पताल के रख रखाव व मरम्मत के लिए जनपद मुख्यालय से टेण्डर हुआ था । ठेकेदार द्वारा आधा अधूरा कार्य करने के बाद काम बंद कर दिया गया है । छत की सफाई व खिड़कियों में फाईवर का दरवाजा का कार्य अधूरा रह गया है । इस समय विभिन्न संचारी रोगों से सम्बंधित दवा अस्पताल में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है।

बलिया: BCDA की पहल पर बलिया में 3 और दवा दुकानों को मिली अनुमति


बलिया। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा घोषित प्रथम लाकडाउन में प्रमुख रेन्ज वाली 12 दुकानों को अभिहीत अधिकारी के साथ बैठक कर बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (BCDA) ने जिला प्रशासन से चिन्हित कराया था, जबकि इस बार महज 5-7 दुकानों का ही चिंहांकन किया गया था। इस बीच, BCDA की पहल पर जिला प्रशासन ने तीन दुकानों को और बढ़ा दिया है। 

बता दें कि आज कोरोना का संक्रमण बेहद फैलाव पर है। साथ ही मौसमी बिमारी भी बढ़ी है। कोरोना संक्रमण का चिन्ताजनक फैलाव होने की वजह से जिला प्रशासन ने नगरीय क्षेत्र में लाक डाउन घोषित किया है। इस बीच, 16 जुलाई को लाकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में निकली टीम बिशुनीपुर स्थित देवी दवा संगम पर पहुंची, जहां दुकानदार व टीम में कड़ी बहस हुई। क्रोध का शिकार कई राहगीर एवं व्यापारी हुए। इस पर BCDA अध्यक्ष आनंद सिंह भी पहुंच गये। इन्होंने नगर मजिस्ट्रेट से शिकायत किया कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन बलिया द्वारा जिला प्रशासन से केवल सात दुकानें चिन्हित कराई गयी है, जबकि प्रथम लॉकडाउन में 12 दुकानें चिंहित थी। इससे कई सवाल उठते हैं। नगर मजिस्ट्रेट राजेश यादव ने जिलाध्यक्ष की शिकायत का संज्ञान लेते हुए तीन दुकान सेवेन टू एलेवेन मेडिकल शाप, दवा संगम एवं भारत मेडिकल स्टोर को भी चिन्हित सूची में शामिल कर दिया। देवी दवा संगम का नाम बढ़ाने की भी बात जिलाध्यक्ष ने रखी, लेकिन उसे टाल दिया गया। BCDA जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस महामारी से बचाव के हर कदम पर संगठन  का पूर्ण सहयोग है। उन्होंने सभी दुकानदारों को कोरोना के बचाव के नियमों को सख्ती से अनुपालन करने को कहा।

बलिया :डा. जितेंद्र पाल बने बलिया के नये सीएमओ






बलिया: कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने बलिया सीएमओ डॉ प्रीतम कुमार मिश्र और जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डॉक्टर माधुरी सिंह के काले कारनामों का चिट्ठा राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला द्वारा खोले जाने के उपरांत मुख्यमंत्री के निर्देश पर शासन ने दोनों का गैर जनपद स्थानांतरण कर दिया है.

 जिसके तहत डॉक्टर पीके मिश्रा को गोंडा जनपद में वरिष्ठ परामर्शदाता चिकित्सक के पद पर नई तैनाती दी गई है. जबकि  जिला महिला अस्पताल  की सीएमएस डॉक्टर माधुरी सिंह को सोनभद्र जिले में वरिष्ठ परामर्शदाता चिकित्सक के पद पर भेजा गया है. उनके स्थान पर जिला महिला अस्पताल की कमान अब डा. सुमिता सिन्हा संभालेंगी. जबकि बलिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर कुशीनगर जिला संयुक्त चिकित्सालय में तैनात डॉ जितेंद्र पाल को नियुक्त किया गया है. यह आदेश चिकित्सा विभाग के सचिव वी हेकाली झिमोमी ने 17 जुलाई को जारी किया है.

Thursday, 16 July 2020

बलिया में फिर बढ़ा कोरोना मीटर, देखें हेल्थ बुलेटिन

बलिया में फिर बढ़ा कोरोना मीटर, देखें हेल्थ बुलेटिन


बलिया। जिले में स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार की देर शाम कोरोना हेल्थ बुलेटिन जारी की है। इसके मुताबिक आज 52 मरीज बढ़े है। इस तरह जनपद में संक्रमितों की संख्या 615+49 हो गई है। यह संख्या बुधवार को 563+36 थी। 

लॉकडाउन का उल्लंघन करना पड़ा भारी, देना पड़ा जुर्माना



- *सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में अधिकारियों ने किया शहर में भ्रमण*

- *मास्क व सोशल डिस्टेंस के अनुपालन के प्रति किया जागरूक*

बलिया: शहर में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नगर पालिका के अधिकारियों ने भ्रमण किया। सभी अधिकारियों ने दुकानों पर जाकर देखा कि सोशल डिस्टेंस का पालन हो रहा है या नहीं। भ्रमण के दौरान अगर कोई बिना मास्क के दिखा तो उसको मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया गया। अधिकारियों ने दो टूक कहा कि खुद की सुरक्षा के लिए मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंस का पालन करें, अन्यथा पुलिस प्रशासन की कार्रवाई का सामना करने को तैयार रहें। इस दौरान उल्लंघन करने वालों से बुधवार को 41 हजार व गुरुवार को 14 हजार सहित कुल 55 हजार रुपये जुर्माना भी वसूल किया गया।

सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार यादव ने अधिकारियों के साथ विशुनीपुर चौराहा, धर्मशाला रोड, कासिम बाजार, लोहपट्टी, गुजरी बाजार, विजय सिनेमा रोड, एलआईसी रोड, मालगोदाम रोड का भ्रमण किया। लोगों से अपील की कि कोरोना वायरस से बचने का एकमात्र विकल्प सतर्कता और सावधानी है। चूंकि, अब शहर में कोरोना ने तेजी पांव पसारना शुरू कर दिया है, इसलिए अब विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। उन्होंने लोगों से यह भी अपील किया कि ऐसा ना करें कि प्रशासन को सख्त रुख अख्तियार करना पड़े। लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना वसूली, चालान काटने व मुकदमा मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई होगी। इसलिए हर कोई मास्क लगाए, सोशल डिस्टेंस का पालन करे और इन कार्रवाई से बचा रहे। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई से शहर में हड़कंप मचा रहा।  इस दौरान डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव, सीओ सिटी अरुण सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दिनेश विश्वकर्मा समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी साथ थे।

बलिया डीएम ने रसड़ा नगर एरिया में घोषित किया पूर्ण लॉकडाउन


बलिया। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने रसड़ा नगर पालिका परिषद व आस-पास की एरिया में 18 जुलाई से 25 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन कर दिया है। इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं व शांति व्यवस्था के अधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर सभी गतिविधियां बंद रहेगी। सभी प्रकार के व्यापारिक प्रतिष्ठान, शराब की दुकानें बंद रहेगी। सभी धर्मों के धार्मिक तथा सामाजिक कार्यक्रम, धार्मिक यात्रा प्रतिबंधित रहेगा। एक साथ पांच व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगे।

जिलाधिकारी ने कहा है कि नगर पालिका परिषद क्षेत्र रसड़ा में विगत कुछ दिनों के भीतर 5-6 वार्डों में कोरोना वायरस पाए जाने एवं नगर क्षेत्र से सटे ग्राम छितौनी व अन्य ग्रामों में भी कोरोना पोजिटिव प्रकरण पाए जाने के कारण नगर क्षेत्र रसड़ा एवं उसके आसपास स्थित छितौनी इत्यादि ग्राम कंटेनमेंट जोन हो गए हैं। इसके अतिरिक्त नगर क्षेत्र रसड़ा से संबंधित दो व्यक्तियों की मौत भी हो चुकी है। यह सभी कंटेनमेंट जोन में एक से अधिक अलग-अलग परिवार के केस होने के कारण कलस्टर कंटेनमेंट जोन हो गए हैं। इसमें 500 मीटर का कंटेनमेंट जोन तथा उसके बाद 250 मीटर का बफर जोन किए जाने की व्यवस्था है। इस प्रकार एक कंटेनमेंट जोन लगभग 1 किलोमीटर का होता है। 

बलिया की बेटी बनी लोक सेवा आयोग में निरीक्षक, रिटायर्ड प्रधानाध्यापिका की पुत्री है प्रज्ञा सिंह



बलिया। इब्राहिम पट्टी बलिया की बेटी प्रज्ञा सिंह का चयन प्रशासनिक सुधार विभाग के निरीक्षक पद पर होने से चहुंओर खुशी है। प्रज्ञा सिंह ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपनी मां सेवानिवॄत्त प्रधानाध्यापिका श्रीमती विमला सिंह को देती है। इनके पिता स्व. राजेन्द्र सिंह कृषि विभाग मऊ में कार्यरत थे। प्रज्ञा सिंह वाराणसी में है। इनके पति डॉ. अरविंद सिंह बाल रोग विशेषज्ञ है। प्रज्ञा की उपलब्धि से पूरा परिवार और मित्रों में हर्ष ब्याप्त है।