Thursday, 20 August 2020

अभियान चलाकर वसूला जुर्माना, मास्क नहीं पहनने वालों से

दो से अधिक लोगों के दोपहिया वाहन पर बैठे पाए जाने पर वाहन सीज कर दिया गया



शासन के निर्देश के अनुपालन में जगह-जगह पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बिना मास्क पहने वाहन लेकर आने जाने वालों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. 

वहीं दो से अधिक लोगों के दोपहिया वाहन पर बैठे पाए जाने पर उनका वाहन सीज कर दिया गया और बिना मास्क वालो पर सौ रुपये का जुर्माना किया गया.


बैरिया त्रिमुहानी पर उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार पाल और कोतवाल संजय त्रिपाठी द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर 50 लोगों से मास्क न पहनने के कारण 100-100 रुपये का जुर्माना वसूला गया.

दूसरी तरफ दोकटी थाने के बगल में ब्लाक मोड़ पर उपनिरीक्षक चंद्रशेखर सिंह द्वारा चेकिंग अभियान के क्रम में एक दर्जन लोगों से मास्क नही पहनने के कारण 100-100 रुपये का जुर्माना वसूला गया.

निलंबित किए गए बेल्थरारोड के SDM अशोक चौधरी, मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान


 

डिप्टी कलेक्टर सन्त कुमार अब एसडीएम बेल्थरारोड होंगे

बलिया/लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यापारियों पर खुलेआम डंडा बरसाने वाले बेल्थरारोड के उपजिलाधिकारी अशोक चौधरी को निलंबित करते हुए उन्हें राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया है.


बेल्थरारोड में बृहस्पतिवार को पुलिस के साथ सड़क पर उतरे एसडीएम अशोक चौधरी का कहर आम जनता के साथ कारोबारियों पर टूट पड़ा. सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के नाम पर तहसील में आए लोगों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा. 


यही नहीं, इस दौरान बुजुर्गों को भी नहीं बख्शा गया. तहसील के बाहर स्थित दुकानों पर मौजूद कारोबारियों को भी दुकानों से निकाल निकाल कर पीटा. 


इस दौरान एसडीएम तो लाठियों से पीटते ही रहे, उनके साथ मौजूद पुलिस वालों ने भी लोगों पर जमकर डंडे बरसाएं. कई दुकानदारों को चोटें भी आईं.

वायरल हुए वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोगों ने मास्क लगा रखा है और वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कर रहे हैं, फिर भी एसडीएम अशोक चौधरी ने जमकर लाठियां चलाईं. 

इस दौरान एसडीएम साहब पर रौब दिखाने का ऐसा जुनून दिखा कि न तो उन्हें बुजुर्ग दिखा रहा था और न ही महिलाएं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ. 


जब खबर मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंची तो बलिया के एसडीएम पर कार्रवाई की गई.

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि बेल्थरारोड के एसडीएम अशोक चौधरी का एक वीडियो आज वायरल हुआ था, 

जिसमें वह व्यपारियों और आम लोगों को डंडे से पीटते नजर आ रहे हैं. सूत्रों के अनुसार चौधरी का गुस्सा इस पर था कि लोग कोरोना की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं.



बेल्थरारोड से हटाए गए एसडीएम अशोक चौधरी, कलेक्ट्रेट मुख्यालय से संबद्ध किए गए. डिप्टी कलेक्टर सन्त कुमार अब एसडीएम बेल्थरारोड होंगे. स्वयं जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ट्वीट कर यह जानकारी दी.

Monday, 17 August 2020

समस्त ग्राम पंचायतों के सचिव रोस्टर के अनुसार कार्य सम्पादित करें-सीडीओ



बलिया। उत्तर प्रदेश शासन की ओर से विभिन्न योजनाओं/विकास कार्यों को समस्त क्षेत्रवासियों आमजनों को लाभान्वित कराने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत सचिवों को रोस्टर के अनुसार अपने आवंटित ग्राम पंचायतों में निर्धारित स्थलों पर उपस्थित रहकर सरकारी कार्य संपादन करना है. जिससे क्षेत्रवासियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना करना न पड़े.

जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों के सचिवों को सूचित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी विपिन कुमार जैन ने बताया है कि रोस्टर के अनुसार अपने अपने ग्राम पंचायतों में निर्धारित स्थान पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर सरकारी कार्य संपादन करें. 


अधोहस्ताक्षरी के द्वारा रैंडम आधार पर 19 अगस्त से प्रतिदिन सचिवों की उपस्थिति सत्यापित करायी जाएगी.

 रोस्टर के अनुसार अनुपस्थित सचिवों को गंभीरता से लिया जाएगा. खंड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) अपने संबंधित ग्राम पंचायत सचिव को रोस्टर के अनुसार ग्राम पंचायतों में उपस्थिति सुनिश्चित करायें.

बलिया में डॉ. जीसी उपाध्याय की मृत्यु, चहुंओर शोक

            डॉ. जीसी उपाध्याय (फाइल फोटो)

बलिया। सुप्रसिद्घ चिकित्सक डॉ. जीसी उपाध्याय का निधन वाराणसी में हो गया। वे लगभग 72 वर्ष के थे। इधर, अस्वस्थ्य होने की वजह से उनका उपचार वाराणसी में चल रहा था।

 मूलरूप से वाराणसी के लमही निवासी डॉ. जीसी उपाध्याय बलिया के वरिष्ठ चिकित्सक थे।व्यवहार कुशल डॉ. उपाध्याय यहां के लोगों के बीच काफी प्रिय थे। 


उनके निधन की सूचना मिलते ही जनपद में शोक की लहर दौड़ गयी। BCDA अध्यक्ष आनंद सिंह ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की

Wednesday, 5 August 2020

बेल्थरारोड़ 48 घंटे के लिए हुए शील , यहाँ देखें पूरी जानकारी


कोरोना से संक्रमित 38 मरीजों का इलाज बंसतुपर स्थित एल-वन हास्पीटल में तथा 24 लोगों का उपचार गैर जनपदों में चल रहा है. 306 लोगों को होम आइसोलेशन व 218 मरीजों को जेल आइसोलेशन में रखा गया है. 248 मरीजों की पोर्टल पर अपडेशन प्रक्रिया लंबित है. वहीं कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 19 लोगों की जान जा चुकी है. 816 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके हैं. नये मरीजों के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम इन व्यक्तियों के सम्पर्क में रहे अन्य लोगों की पहचान करने में जुट गई है.


मुख्य विकास अधिकारी विपिन कुमार जैन के निर्देश पर बीएसए शिवनारायण सिंह ने शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को कोरोना जांच कराने का आदेश दिया है. इसके लिए ब्लाकवार तिथि भी घोषित कर दी गई है. बीएसए ने समस्त बीईओ को कड़ाई से इसका अनुपालन कराने को कहा है. जारी निर्देश के तहत चिलकहर ब्लाक के शिक्षकों के लिए सात अगस्त, रसड़ा ब्लाक के लिए सात अगस्त, सीयर ब्लाक के लिए आठ अगस्त व नगरा ब्लाक के लिए नौ व 10 अगस्त निर्धारित किया गया है. इसी क्रम में दुबहड़, बांसडीह, बैरिया, बेलहरी, बेरूआरबारी, गड़वार, हनुमानगंज, मनियर, मुरलीछपरा, नवानगर, पंदह, रेवती, सोहांव व बलिया शहर के शिक्षकों की कोरोना जांच क्रमश: 11 से 25 अगस्त एक-एक दिन होगी.

बुधवार को बिल्थरारोड तहसील में कोरोना के 15 मरीज मिले. इनमें अधिकांश लेखपाल, तहसील नाजीर, रजिस्टार कानूनगो, फौजदारी बाबू व अन्य अधिकारी, कर्मचारी शामिल हैं. एहतियातन तहसील को अगले 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया. तहसीलदार जितेंद्र सिंह ने बताया कि तहसील के करीब 15 कर्मचारियों के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी कोरोना मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है. वहीं तहसील को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके बाद गुरुवार व शुक्रवार को 48 घंटे के लिए तहसील बंद रखा जाएगा. शनिवार व रविवार को लॉकडाउन होने के कारण अब तहसील में सोमवार यानी 10 अगस्त से विभागीय कार्य सामान्य हो सकेंगे. बिल्थरारोड तहसील से कुछ दिनों पूर्व ही करीब 85 स्टाफ का स्वैब सैंपल भेजा गया था. इनमें 70 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जबकि 15 की पॉजिटिव आने से तहसील में हड़कंप मच गया है.

Monday, 27 July 2020

बैरिया विधायक ने सीएम को पत्र लिख पुलिस के संरक्षण में अवैध शराब का कारोबार संचालित का आरोप लगाया


जहां बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह ने यूपी पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है।बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर पुलिस के संरक्षण में अवैध शराब का कारोबार संचालित होने के आरोप लगाया है

।बीजेपी विधायक ने सीएम योगी से इस मामले में कार्यवाही की मांग की है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कहा है कि उनके विधानसभा क्षेत्र बैरिया के रेवती थाना क्षेत्र के भाखर गांव में पुलिस के संरक्षण में अवैध शराब का गोरखधंधा हो रहा है।उन्होंने सीएम से कार्यवाही की मांग की है।

Sunday, 26 July 2020

बलिया के इस गांव में सौ लोगों की हुई जांच जाने फिर क्या हुआ ....


रेवती (बलिया ) :स्थानीय ब्लाक के हडियाकला ग्रामसभा में सीएचसी के चिकित्साधिकारी डाॅ रोहित रंजन के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए  रविवार को दो जगहों पर आयोजित स्वास्थ्य शिशिर में ग्राम सभा के 100 लोगों का रैपिड कीट से नोजल स्वैब  (जांच ) की गई ।

जाँच की रिपार्ट सराहनीय

 जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव रहा। जांच रिपोर्ट निगेटिव रहने पर जांच टीम सहित ग्राम वासियों में काफी हर्ष ब्याप्त रहा। स्वास्थ्य शिशिर में डाॅ रोहित रंजन के अलावे संतोष तिवारी , अमित सिंह , अरूण सिंह सुरेश जी आदि की सहभागिता रही ।

बलिया-मुख्यमंत्री के बलिया आगमन से पूर्व पत्रकारो को कैस्टरब्रिज स्कुल के गेट पर रोका।


बलिया-मुख्यमंत्री के बलिया आगमन से पूर्व पत्रकारो को कैस्टरब्रिज स्कुल के गेट पर रोका।
मेंन गेट पर पत्रकार बैठे धरने पर , लगाये प्रशासन विरोधी नारे।
 

पत्रकारों ने किया मुख्यमंत्री के पीसी का बहिष्कार।मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में अंदर जाने से पत्रकारों को रोकने पर पत्रकारो में आक्रोश। 

पत्रकारों ने कैस्टरब्रिज स्कूल के गेट के बाहर की धरना प्रदर्शन। जिला प्रशासन मुर्दाबाद पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के जम कर लगाया पत्रकारों ने नारा

Wednesday, 22 July 2020

मास्क न लगाने वालों के साथ बलिया पुलिस ने किया ऐसा सलूक


बलिया। कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर नरहीं पुलिस भी सक्रिय हो गई है। पुलिस मास्क नहीं लगाने पर सख्त हो गई है। बुधवार को नरहीं थाने एवं कोरन्टाडीह पुलिस चौकी पर सघन वाहन व मास्क की चेकिंग की गई। 
नरहीं थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्र ने बताया कि सघन चेकिंग में 20 वाहनों से 6 हजार रुपए सम्मन शुल्क वसूल किया। साथ में प्रत्येक व्यक्ति को सशुल्क दस रुपए में दो मास्क भी दिया गया। बिना मास्क के वाहन चालकों से मास्क देकर अर्थ दण्ड भी वसूला जा रहा है। इस मौके पर एस आई गोपाल प्रसाद मौर्य, कुलदीप सिंह, रमाशंकर मौजूद रहे। 

किल कोरोना अभियान के तहत बलिया में कांट्रेक्ट ट्रेसिंग पर होगा विशेष जोर






- *कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 की समीक्षा की*

- *रोजाना पांच सौ से ऊपर हो आरटीपीसीआर टेस्ट*

बलिया: मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कांटेक्ट ट्रेसिंग पर विशेष जोर देने का निर्देश दिया। यह भी कहा कि कांटेक्ट ट्रेसिंग के साथ-साथ लैब में जांच के लिए भेजे जाने वाला सैंपल भी प्रतिदिन कम से कम 500 से ऊपर लिया जाए।  सीएमओ से कहा कि किसी भी आइसोलेशन सेंटर में मरीज को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। अभी भी अगर कहीं कोई दिक्कत है तो उसको ठीक करा लिया जाए।

संयुक्त मजिस्ट्रेट अन्नपूर्णा गर्ग ने कांटेक्ट ट्रेसिंग कार्य के बारे में विस्तार से बताया, जिसकी कमिश्नर ने सराहना की। साथ ही इस टीम को और मजबूत बनाने व इसमें तेजी लाने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि कांटेक्ट ट्रेसिंग के दौरान जिनमें लक्षण मिले उनकी जांच तत्काल तथा लक्षणविहीन लोगों की सैम्पलिंग पांच से दस दिन में कर ली जाए। आरटीपीसीआर टेस्ट (लैब में जाने वाला सैम्पल) भी कम नहीं होना चाहिए। शहर में अस्थाई बूथ बनाकर सैम्पलिंग कराई जाए और उस बूथ का सोशल मीडिया व अखबार के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जाए। ज्यादा से ज्यादा लोगों को जांच कराने के लिए प्रेरित किया जाए। बताया गया कि फिलहाल शहर में तीन ऐसे बूथ बनाकर सैम्पलिंग किया जा रहा है।

मंडलायुक्त ने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों में भी भ्रमण कर यह देखा जाए कि निर्धारित प्रोटोकाल का पालन हो रहा है या नहीं। अगर कहीं उल्लंघन हो रहा है तो स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई करे। बैठक में उन्होंने होम आइसोलेशन, मरीजों को भर्ती करने तथा डिस्चार्ज करने की गाइडलाइन के बारे में पूछताछ की। साथ ही महत्वपूर्ण जानकारी भी साझा किया। कहा, होम आइसोलेशन की पूरी शर्तों का भी प्रचार-प्रसार कराया जाए। बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट विपिन कुमार जैन ने डोर-टू-डोर सर्वे की कार्यवाही के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डीएम श्रीहरि प्रताप शाही, एसपी देवेन्द्रनाथ, सीडीओ बद्रीनाथ सिंह, सीआरओ प्रवरशील बरनवाल, डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव, एसडीएम रसड़ा मोती लाल यादव, संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य आज़मगढ़ के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

*होम क्वारंटाइन मरीजों से रोज हो जाए बात*

कमिश्नर श्री पंत ने कहा कि होम क्वारंटाइन की व्यवस्था को गाइडलाइन के हिसाब से सुनिश्चित कराया जाए। ऐसे मरीजों से प्रत्येक दिन एक बार जरूर बात कर लिया जाए। आवश्यकता पड़ने पर इसके लिए भी एक टीम बना दें। उन्होंने कहा, होम क्वारंटाइन की व्यवस्था में निगरानी समिति का रोल महत्वपूर्ण हो जाएगा। इसलिए हर निगरानी समिति को उनकी जिम्मेदारी एक बार फिर से बता दी जाए। जिलाधिकारी ने शहर की हर समिति को अवगत करा दिया गया है। 

*मेडिकल स्टाफ की करते रहें हौसलाआफजाई*

कमिश्नर ने कहा कि इस लम्बी लड़ाई में अपना योगदान देने वाले मेडिकल स्टाफ का हौसला बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि समय-समय पर अपने स्टाफ से बात करते रहें। बेहतर कार्य करने वाले की हौसलाआफजाई हमेशा करते रहें। एक कर्मचारी के लिए उसके अधिकारी द्वारा की गई सराहना ही उसके लिए कीमती उपहार होता है। उन्होंने यह भी कहा कि इस बीच अगर कोई लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ सख्त रुख भी अख्तियार करें।

*मास्क व सोशल डिस्टेंस को लेकर सख्ती बरते पुलिस*

मंडलायुक्त ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में प्रोटोकॉल का बकायदा अनुपालन हो। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित कराएं कि घर से बाहर निकलने वाला हर व्यक्ति मास्क लगाकर निकले। इसके लिए अगर सख्ती बरतने की जरूरत है तो बरतें। मास्क का प्रयोग नहीं करने या सोशल डिस्टेंस के उल्लंघन पर कार्रवाई करने में पुलिस तनिक भी संकोच ना करे।

*बीते कल की समीक्षा और अगले कल की प्लानिंग रोज करें*

मंडलायुक्त ने जोर देकर कहा कि हर रोज प्रमुख अधिकारियों की एक बैठक हो, जिसमें बीते कल में क्या हुआ, इसकी समीक्षा की जाए। साथ ही आने वाले कल (अगले दिन) को क्या करना है इसकी प्लानिंग कर ली जाए। इससे यह फायदा होगा कि अगर किसी क्षेत्र में प्रगति धीमी है तो चर्चा के बाद उसमें सुधार होगा और आने वाले कल में बेहतर कार्य होगा।

*नोडल अधिकारी ने बताई कुछ और सुधार की जरूरत*

शासन की ओर से आए नोडल अधिकारी आनंद सिंह ने बताया कि पहले से काफी सुधार हुआ है, लेकिन सफाई में अभी भी सुधार की जरूरत है। उन्होंने भी टेस्ट को बढ़ाए जाने पर जोर दिया। कहा कि शहर में बिना मास्क के चलने का चलन और सोशल डिस्टेंस की कमी पर पुलिस विभाग को नजर रखने का निर्देश दिया। सलाह दी कि जुर्माना वसूलने के साथ उनको मास्क भी दिया जाए तो और बेहतर होगा। 
--
*सैंपलिंग बूथ का लिया जायजा, लोगों से की अपील*

कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने टाउन हॉल व जापलिनगंज में बने सैम्पलिंग बूथ का जायजा लिया। दोनों बूथ पर उन्होंने सैंपल लेने वाली टीम से जरूरी जानकारी ली। बताया गया कि फिलहाल एंटीजन टेस्ट से जांच हो रही है। इस पर कमिश्नर ने कहा, लैब में टेस्ट के लिए भेजे जाने वाला सैम्पल भी अधिक से अधिक लोगों का लिया जाए। उन्होंने वहां मौजूद आसपास के लोगों से भी अपील किया कि अगर किसी में थोड़ा भी लक्षण मिलता है तो अनिवार्य रूप से जांच करा लें। कोई छुपाए नहीं, किसी प्रकार का मन में डर ना रखे। अब पॉजिटिव मिलने पर अगर लक्षण नहीं होगा तो होम आइसोलेशन में भी रह सकते हैं। इसलिए जांच के लिए आगे आएं और कोरोना की चेन तोड़ने में सहयोग करें।
--
*इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर का किया निरीक्षण*

मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने विकास भवन में संचालित 'इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर' का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां काम कर रही अलग-अलग टीम के प्रभारी अधिकारियों से बातचीत की। उनके कार्य से संबंधित जानकारी ली और जरूरी सुझाव भी दिए। इसके अलावा उन्होंने कलेक्ट्रेट में संचालित कंट्रोल रूम को देखा और वहां तैनात अधिकारियों कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

बलिया में टूटा आज सारे रिकॉर्ड आज कोरोना के इतने मिले मरीज़...

बलिया। जिले में स्वास्थ्य विभाग में पुराना हेल्थ बुलेटिन जारी कर दी है। इसके मुताबिक आज बलिया में 77 मरीज मिले हैं। आज मिले मरीजों में सर्वाधिक बलिया शहर के ही है। इस तरह यहां संक्रमितों की संख्या 852 हो गयी है। लेकिन एक्टिव केस 326 है। वही, आज एक हजार से अधिक जांच हुई है। 




बलिया : नही निकलेगा महाबीरीझंडा का जलूस, घर में मनाए रक्छा बंधन का त्यौहार...


बांसडीह, बलिया। रक्षाबंधन, महावीरी झण्डा जुलूस एवं बकरीद के त्यौहार को देखते हुए उपजिलाधिकारी दुष्यंत मौर्या की अध्यक्षता में मंगलवार शाम शांति समिति की बड़ी बाजार स्थित पुलिस चौकी परिसर में बैठक  हुई।

उपजिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखेते हुए लोगो से रक्षाबंधन, बकरीद के त्यौहार को आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ घरों में रहकर मनाये। क्षेत्राधिकारी बांसडीह दीपचंद ने बकरीद त्यौहार के मद्देनजर मस्जिदों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ केवल पांच लोग ही नमाज अदा कर सकेंगे। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने महावीरी झण्डा जुलूस समितियों को आगाह किया कि किसी प्रकार का झण्डा, जुलूस, नगर में नही निकलेगा।

शांति समिति की बैठक में उपनिरीक्षक काली शंकर तिवारी, विजय कुमार गुल्लर,प्रतुल ओझा,खुर्शीद अहमद, कन्हैया उपाध्याय, एखलख अहमद, मुजीबुर्रहमान, मनोज कुमार, गोपाल जी गुप्ता, ध्रुप तिवारी निखिलेश पाण्डेय सहित समस्त सभासद मौजूद रहे।

बलिया :जिला न्यायालय बंद, अगले आदेश तक


बलिया। जनपद न्यायाधीश गजेंद्र कुमार ने बताया है कि जनपद मुख्यालय नगर के मिड्ढ़ी चौराहा एवं लक्ष्मी मार्केट में कई कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने व मृत्यु के कारण कलस्टर कंटेनमेंट जोन हो चुका है, जिसके 500 मीटर की परिधि में कंटेनमेंट जोन तथा उसके उपरांत 250 मीटर तक बफर जोन के अंतर्गत आ चुका है। 

यह दोनों कंटेनमेंट क्षेत्र जनपद न्यायाधीश परिषद से नजदीक है एवं 500 मीटर की दूरी में है। जनपद एवं सत्र न्यायालय हॉटस्पॉट कंटेनमेंट स्थल के क्षेत्र में है। माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के अनुपालन में जिला न्यायालय को अग्रिम आदेश तक के लिए बंद किया जाता है। अवकाश की अवधि में रिमांड कार्य, अवकाश के दिनों की भांति संपादित किया जाएगा।