Friday, 17 July 2020

फार्माशिष्ठ और वार्ड ब्याय के सहारे चल रहा बलिया का यह अस्पताल



रेवती (बलिया) :कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को देखते हुए अब सरकार भी आयुर्वेद औषधियों व जड़ी बूटी के काढ़ा के इस्तेमाल पर जोर दे रही है । नगर में कार्यरत आयुर्वेदिक चिकित्सालय विगत एक दशक से फार्माशिष्ठ व वार्ड ब्याय के सहारे चल रहा है । उक्त चिकित्सालय विगत कई दशक से किरायें के भवन में संचालित था । सन 2014 से रेवती सहतवार मार्ग पर पावर हाउस के सामने नये भवन में शिफ्ट हो गया है ।

 इस समय डाॅ सुरेद्र उपाध्याय फार्माशिष्ठ व मनोज कुमार शर्मा वार्ड ब्याय के रूप में कार्य देख रहे हैं । इसमें मनोज शर्मा की ड्यूटी कोविड -19 कोरंनटाईन सेंटर शान्ति हॉस्पिटल बलिया में शुक्रवार से लग गई है । जिससे सारा कार्य फार्माशिष्ठ को अकेले देखना पड़ रहा है। 
प्रति दिन दो दर्जन से अधिक मरीज ओ पी डी में दवा व उपचार के लिए आते हैं ।

 मुख्य सड़क मार्ग से अस्पताल अस्पताल में आने जाने का रास्ता नहीं है। दो तरफ से चहारदिवारी व दो तरफ से खुला मैदान है जिसे कटीले तार से घेरा गया है । अस्पताल के रख रखाव व मरम्मत के लिए जनपद मुख्यालय से टेण्डर हुआ था । ठेकेदार द्वारा आधा अधूरा कार्य करने के बाद काम बंद कर दिया गया है । छत की सफाई व खिड़कियों में फाईवर का दरवाजा का कार्य अधूरा रह गया है । इस समय विभिन्न संचारी रोगों से सम्बंधित दवा अस्पताल में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है।

बलिया: BCDA की पहल पर बलिया में 3 और दवा दुकानों को मिली अनुमति


बलिया। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा घोषित प्रथम लाकडाउन में प्रमुख रेन्ज वाली 12 दुकानों को अभिहीत अधिकारी के साथ बैठक कर बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (BCDA) ने जिला प्रशासन से चिन्हित कराया था, जबकि इस बार महज 5-7 दुकानों का ही चिंहांकन किया गया था। इस बीच, BCDA की पहल पर जिला प्रशासन ने तीन दुकानों को और बढ़ा दिया है। 

बता दें कि आज कोरोना का संक्रमण बेहद फैलाव पर है। साथ ही मौसमी बिमारी भी बढ़ी है। कोरोना संक्रमण का चिन्ताजनक फैलाव होने की वजह से जिला प्रशासन ने नगरीय क्षेत्र में लाक डाउन घोषित किया है। इस बीच, 16 जुलाई को लाकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में निकली टीम बिशुनीपुर स्थित देवी दवा संगम पर पहुंची, जहां दुकानदार व टीम में कड़ी बहस हुई। क्रोध का शिकार कई राहगीर एवं व्यापारी हुए। इस पर BCDA अध्यक्ष आनंद सिंह भी पहुंच गये। इन्होंने नगर मजिस्ट्रेट से शिकायत किया कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन बलिया द्वारा जिला प्रशासन से केवल सात दुकानें चिन्हित कराई गयी है, जबकि प्रथम लॉकडाउन में 12 दुकानें चिंहित थी। इससे कई सवाल उठते हैं। नगर मजिस्ट्रेट राजेश यादव ने जिलाध्यक्ष की शिकायत का संज्ञान लेते हुए तीन दुकान सेवेन टू एलेवेन मेडिकल शाप, दवा संगम एवं भारत मेडिकल स्टोर को भी चिन्हित सूची में शामिल कर दिया। देवी दवा संगम का नाम बढ़ाने की भी बात जिलाध्यक्ष ने रखी, लेकिन उसे टाल दिया गया। BCDA जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस महामारी से बचाव के हर कदम पर संगठन  का पूर्ण सहयोग है। उन्होंने सभी दुकानदारों को कोरोना के बचाव के नियमों को सख्ती से अनुपालन करने को कहा।

बलिया :डा. जितेंद्र पाल बने बलिया के नये सीएमओ






बलिया: कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने बलिया सीएमओ डॉ प्रीतम कुमार मिश्र और जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डॉक्टर माधुरी सिंह के काले कारनामों का चिट्ठा राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला द्वारा खोले जाने के उपरांत मुख्यमंत्री के निर्देश पर शासन ने दोनों का गैर जनपद स्थानांतरण कर दिया है.

 जिसके तहत डॉक्टर पीके मिश्रा को गोंडा जनपद में वरिष्ठ परामर्शदाता चिकित्सक के पद पर नई तैनाती दी गई है. जबकि  जिला महिला अस्पताल  की सीएमएस डॉक्टर माधुरी सिंह को सोनभद्र जिले में वरिष्ठ परामर्शदाता चिकित्सक के पद पर भेजा गया है. उनके स्थान पर जिला महिला अस्पताल की कमान अब डा. सुमिता सिन्हा संभालेंगी. जबकि बलिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर कुशीनगर जिला संयुक्त चिकित्सालय में तैनात डॉ जितेंद्र पाल को नियुक्त किया गया है. यह आदेश चिकित्सा विभाग के सचिव वी हेकाली झिमोमी ने 17 जुलाई को जारी किया है.

Thursday, 16 July 2020

बलिया में फिर बढ़ा कोरोना मीटर, देखें हेल्थ बुलेटिन

बलिया में फिर बढ़ा कोरोना मीटर, देखें हेल्थ बुलेटिन


बलिया। जिले में स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार की देर शाम कोरोना हेल्थ बुलेटिन जारी की है। इसके मुताबिक आज 52 मरीज बढ़े है। इस तरह जनपद में संक्रमितों की संख्या 615+49 हो गई है। यह संख्या बुधवार को 563+36 थी। 

लॉकडाउन का उल्लंघन करना पड़ा भारी, देना पड़ा जुर्माना



- *सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में अधिकारियों ने किया शहर में भ्रमण*

- *मास्क व सोशल डिस्टेंस के अनुपालन के प्रति किया जागरूक*

बलिया: शहर में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नगर पालिका के अधिकारियों ने भ्रमण किया। सभी अधिकारियों ने दुकानों पर जाकर देखा कि सोशल डिस्टेंस का पालन हो रहा है या नहीं। भ्रमण के दौरान अगर कोई बिना मास्क के दिखा तो उसको मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया गया। अधिकारियों ने दो टूक कहा कि खुद की सुरक्षा के लिए मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंस का पालन करें, अन्यथा पुलिस प्रशासन की कार्रवाई का सामना करने को तैयार रहें। इस दौरान उल्लंघन करने वालों से बुधवार को 41 हजार व गुरुवार को 14 हजार सहित कुल 55 हजार रुपये जुर्माना भी वसूल किया गया।

सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार यादव ने अधिकारियों के साथ विशुनीपुर चौराहा, धर्मशाला रोड, कासिम बाजार, लोहपट्टी, गुजरी बाजार, विजय सिनेमा रोड, एलआईसी रोड, मालगोदाम रोड का भ्रमण किया। लोगों से अपील की कि कोरोना वायरस से बचने का एकमात्र विकल्प सतर्कता और सावधानी है। चूंकि, अब शहर में कोरोना ने तेजी पांव पसारना शुरू कर दिया है, इसलिए अब विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। उन्होंने लोगों से यह भी अपील किया कि ऐसा ना करें कि प्रशासन को सख्त रुख अख्तियार करना पड़े। लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना वसूली, चालान काटने व मुकदमा मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई होगी। इसलिए हर कोई मास्क लगाए, सोशल डिस्टेंस का पालन करे और इन कार्रवाई से बचा रहे। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई से शहर में हड़कंप मचा रहा।  इस दौरान डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव, सीओ सिटी अरुण सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दिनेश विश्वकर्मा समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी साथ थे।

बलिया डीएम ने रसड़ा नगर एरिया में घोषित किया पूर्ण लॉकडाउन


बलिया। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने रसड़ा नगर पालिका परिषद व आस-पास की एरिया में 18 जुलाई से 25 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन कर दिया है। इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं व शांति व्यवस्था के अधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर सभी गतिविधियां बंद रहेगी। सभी प्रकार के व्यापारिक प्रतिष्ठान, शराब की दुकानें बंद रहेगी। सभी धर्मों के धार्मिक तथा सामाजिक कार्यक्रम, धार्मिक यात्रा प्रतिबंधित रहेगा। एक साथ पांच व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगे।

जिलाधिकारी ने कहा है कि नगर पालिका परिषद क्षेत्र रसड़ा में विगत कुछ दिनों के भीतर 5-6 वार्डों में कोरोना वायरस पाए जाने एवं नगर क्षेत्र से सटे ग्राम छितौनी व अन्य ग्रामों में भी कोरोना पोजिटिव प्रकरण पाए जाने के कारण नगर क्षेत्र रसड़ा एवं उसके आसपास स्थित छितौनी इत्यादि ग्राम कंटेनमेंट जोन हो गए हैं। इसके अतिरिक्त नगर क्षेत्र रसड़ा से संबंधित दो व्यक्तियों की मौत भी हो चुकी है। यह सभी कंटेनमेंट जोन में एक से अधिक अलग-अलग परिवार के केस होने के कारण कलस्टर कंटेनमेंट जोन हो गए हैं। इसमें 500 मीटर का कंटेनमेंट जोन तथा उसके बाद 250 मीटर का बफर जोन किए जाने की व्यवस्था है। इस प्रकार एक कंटेनमेंट जोन लगभग 1 किलोमीटर का होता है। 

बलिया की बेटी बनी लोक सेवा आयोग में निरीक्षक, रिटायर्ड प्रधानाध्यापिका की पुत्री है प्रज्ञा सिंह



बलिया। इब्राहिम पट्टी बलिया की बेटी प्रज्ञा सिंह का चयन प्रशासनिक सुधार विभाग के निरीक्षक पद पर होने से चहुंओर खुशी है। प्रज्ञा सिंह ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपनी मां सेवानिवॄत्त प्रधानाध्यापिका श्रीमती विमला सिंह को देती है। इनके पिता स्व. राजेन्द्र सिंह कृषि विभाग मऊ में कार्यरत थे। प्रज्ञा सिंह वाराणसी में है। इनके पति डॉ. अरविंद सिंह बाल रोग विशेषज्ञ है। प्रज्ञा की उपलब्धि से पूरा परिवार और मित्रों में हर्ष ब्याप्त है।

बलिया में पुलिस और सिविल प्रशासन पर कोरोना का बड़ा अटैक


बलिया।  बृहस्पतिवार को जारी हुई कोरोना बुलेटिन के मुताबिक 46 नये पाजिटिव केस मिलें है। अब जिले में 609 कोरोना पाजिटिव मरीज हो गये है। जबकि नौ संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 16 जुलाई को जारी बुलेटिन के मुताबिक माडल तहसील में 16 और रसड़ा कोतवाली 7 सात संक्रमित मिलें है। इसके अलावा रसड़ा सीओ कार्यालय में भी एक संक्रमित मिला है। इसके अलावा सीएचसी रसड़ा में तीन और स्टेट बैंक की रसड़ा शाखा में तीन कर्मचारी कोरोना पाजिटिव मिलें हैँ। बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन से जुड़े कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। इसकी पुष्टि जिलाधिकारी श्रीहरिप्रताप शाही ने की है।


जिला प्रशासन द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक बेलहरी विकासखंड के हल्दी ग्राम सभा में एक, बैरिया विकास खंड के जमालपुर गांव में एक, हनुमानगंज ब्लाक के कुशवारी कला गांव में एक-एक  संक्रमित मिले है। इसके अलावा बलिया शहर के कदम चौराहा गौशाला रोड़, बेदुआ, राजपूत नेउरी, मिड्ढ़ी, गोपाल विहार कालोनी, लोहापट्टी मोहल्ला में एक-एक कोरोना पाजिटिव मरीज मिलें है। इसके अलावा बलिया शहर के शास्त्री नगर मोहल्ला में चार लोग पाजि‌टिव मिलें है।

कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलाव को देखते हुए बलिया डीएम की अपील



बलिया: जिलाधिकारी एसपी शाही ने संकेत दिया है कि जनपद में कोरोना के तेजी से हो रहे फैलाव को रोकने के लिए पूरे जिले में कंटेनमेंट जोन घोषित करना पड़ सकता है। उन्होंने लोगों से विशेष सावधानी व सतर्कता बरतने के साथ अनावश्यक बाहर नहीं निकलने की अपील की है।  

जिलाधिकारी ने कहा, चूंकि जिले में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट, तहसील, पुलिस लाइन व रसड़ा कोतवाली के कर्मचारी पॉजिटिव मिल रहे हैं। ऐसे में उन्होंने  अपील की है कि जिन्होंने अपना सैंपल दिया है उनकी रिपोर्ट आने तक घर में ही क्वारंटाइन रहें। जनपदवासियों से अपील की है कि अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें। बहुत जरूरी होने पर निकले भी तो मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करें। 

*गलत सूचना दी तो होगा एफआईआर*

डीएम श्री शाही ने कहा है कि कुछ व्यक्तियों द्वारा सैम्पलिंग के दौरान अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर गलत बताया जा रहा है, यह स्थिति उनके, उनके परिवार और उनके मोहल्ले के लिए घातक है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अब गलत सूचना देने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

*पुलिस को निर्देश, अब बरतें सख्ती*

जिलाधिकारी ने प्रशासनिक व पुलिस महकमे को साफ निर्देश दिया है कि जिनके द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है उन पर जुर्माना व अन्य विधिक कार्रवाई बड़े पैमाने पर की जाए। मास्क नहीं लगाने वालों या प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों पर भी सख्ती से कार्रवाई हो। 

*अंतिम संस्कार में कम से कम लोग जाएं*

जिलाधिकारी ने कहा है कि कुछ पॉजिटिव  व्यक्तियों की मौत हुई है तथा कुछ मृत व्यक्ति जिनका सैंपल नहीं लिया गया है उनके भी पॉजिटिव होने की संभावना है। ऐसे में यह उचित होगा कि किसी अंतिम संस्कार में कम से कम लोग जाएं, हमेशा सतर्क रहें और सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह पालन करें।

Wednesday, 15 July 2020

बलिया पुलिस को बार्डर पर मिली बड़ी सफलता


बैरिया, बलिया। बैरिया पुलिस ने बुधवार को यूपी-बिहार सीमा पर स्थित यूपी की ओर मांझी रेलवे पुल के नीचे से उस समय पांच बाइक चोरों को दबोचा गया, जब वे चोरी की चार बाइक बेचने के लिए बिहार से आने वाले ग्राहकों का इंतजार रहे थे। इनके पास से 315 बोर का कट्टा, चार जिंदा कारतूस के अलावा चार चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई है, जो उप्र और बिहार से चुराई गयी है।

एसएचओ संजय त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ वाहन चोर चोरी की बाइकों के साथ मांझी रेल पुल के नीचे मौजूद है। वे बिहार से आने वाले ग्राहकों की प्रतीक्षा कर रहे हैं। बिना समय गंवाए चौकी इंचार्ज चांददियर सूरज सिंह, चौकी इंचार्ज जयप्रकाशनगर राजकपूर सिंह, उपनिरीक्षक रवींद्र राय, हेट कांस्टेबल संजय मिश्र व विजय कुमार के साथ मौके पर पहुंच गए और घेराबंदी कर चोरों को धर दबोचा।

इनकी पहचान धर्मेंद्र यादव निवासी सोनबरसा, राजकुमार माली निवासी बैरिया, मंतोष यादव निवासी मिश्र के मठिया, पंकज यादव निवासी संसार टोला सिताब दियारा, दुर्गेश कुमार यादव निवासी दलजीत टोला थाना बैरिया के रूप में हुई। तलाशी लेने पर पंकज यादव के पास 315 बोर का कट्टा व दो जिंदा कारतूस तथा धर्मेंद्र यादव के पास से दो 315 बोर का कारतूस बरामद हुआ। बरामद मोटरसाइकिलों में एक मोटरसाइकिल हीरो ग्लैमर, दो हीरो पैसन व एक हीरो एचएफ डीलक्स है। सभी मोटरसाइकिलों पर फर्जी व बदले हुए नंबर प्लेट लगे हुए थे। एसएचओ ने बताया कि सभी अभियुक्तों के खिलाफ धारा 411, 413, 414, 420, 467, 468, 471 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सभी आरोपितों को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया है।

बलिया BSA कार्यालय में कोरोना का दस्तक़, एक बाबू की रिपोर्ट पॉजिटिव



बलिया। काफी दिनों से सेफ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बुधवार को कोरोना ने दस्तक दे दी। कार्यालय के एक वरिष्ठ सहायक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि तबीयत कुछ खराब होने पर वरिष्ठ सहायक को वाराणसी के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। बुधवार को वाराणसी में उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसकी सूचना मिलते ही कार्यालय में हड़कम्प मच गया है।

बलिया : सब्जी विक्रेता पर हमला कर लूट-पाट

बलिया : सब्जी विक्रेता पर हमला कर लूट-पाट



रसडा, बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के टिकादेवरी मार्ग पर कोटवारी गांव स्थित काली मंदिर के समीप मंगलवार की रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने सब्जी विक्रेता को घायल कर मोबाइल एवं 700 रुपये छीन लिये। सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के हथुई निवासी सुदामा राजभर (55) सब्जी बेचकर बाइक से घर आ रहा था। बाइक सवार बदमाशों ने उनको रोक कर चाभी से सर पर हमला कर घायल कर दिया। घायल होने पर बदमाशों ने पॉकेट से 700 रुपया व मोबाइल छीन लिया। घायल सब्जी विक्रेता शोर मचाता, तब तक बाइक सवार युवक भागने में सफल रहे। घायल सब्जी विक्रेता ने कोटवारी निजी चिकित्सक के यहां इलाज कराया।

बलिया में कोरोना से अब तक आठ लोगों की मौत एक महिला भी शामिल




बलिया। कोरोना बलिया के लिए जानलेवा साबित होने लगा है। बुधवार को दवा व्यापारी की मौत के साथ यहां मृतकों की संख्या आठ हो गयी है। बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा 6 मृतको की सूची जारी की गई, जबकि दो मृतकों की सूची पहले ही जारी हुई थी।
सूची मुताबिक विवेकानंद बर्नवाल पुत्र परमेश्वर प्रसाद बर्नवाल (38) निवासी वार्ड नंबर 7 रसड़ा की मौत 12 जुलाई को लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई थी। 15 जुलाई को इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वही, कार्तिक अग्रवाल (27) पुत्र मकरध्वज अग्रवाल निवासी रसड़ा को 11 जुलाई को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया था, जहां इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उसी दिन इनकी मौत हो गई। उधर, विवेकानंद सिंह (54) निवासी सतनी सराय भृगु आश्रम (मूल निवासी रामपुर टिटिही) का सैंपल 10 जुलाई को लिया गया था। 11 जुलाई को उनके सीने के बाईं ओर दर्द, घबराहट तथा पसीना आया। घरवालों के अनुसार इनको दिल का दौरा पड़ा और उनकी मृत्यु हो गई। 14 जुलाई को इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इधर, रिंकू गुप्ता (29) निवासी कृष्णा नगर 8 दिनों से बुखार, खांसी और जुखाम से पीड़ित थे। 6 जुलाई को इनका सैंपल लिया गया। सैंपलिंग के पश्चात इनके द्वारा अपने दोस्त की माताजी को रक्तदान किया गया। ज्ञात हुआ कि 12 जुलाई को इनकी मृत हो गई। इन को किसी अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया था। यह घर पर ही थे। 13 जुलाई को बीएचयू से इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वही, अशोक वर्मा (60) पुत्र मुरारी मुरारी लाल वर्मा निवासी चंद्रशेखर नगर, करीब 10 दिनों से टाइफाइड का इलाज करा रहे थे। 13 जुलाई को अचानक शाम परेशानी होने पर जिला चिकित्सालय बलिया से इनको पीजीआई लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। वहां, इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ये वेंटीलेटर पर थे, जहां 15 जुलाई को इनकी मौत हो गई। वही, निर्मला देवी की मौत भी अन्य शहर में हुई है। बता दें कि इसके पहले मिड्ढ़ी तथा आवास विकास कालोनी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी।