Tuesday, 14 July 2020

पुलिस मुठभेड़ : बदमाश के पैर में लगी गोली, रेफर


गोरखपुर। बस्ती जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां राम जानकी मार्ग पर रामरेखा नदी के पास भाग रहे हत्याकांड में नामजद बदमाश और पुलिस के बीच सोमवार की सुबह मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली बदमाश के घुटने में लग गई। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर अजीत मिश्र हत्याकांड में नामजद शिवा उर्फ बाहुबली पाठक निवासी डुहवा मिश्र को पुलिस ने मुठभेड़ में धर दबोचा। मुठभेड़ के दौरान हुई फायरिंग में पुलिस की एक गोली हत्यारोपी के घुटने में लगी। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे सीएचसी हर्रैया ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मुठभेड़ में एसओजी टीम के अलावा छावनी और कप्तानगंज थाने की पुलिस टीम शामिल रही।

महिला की निर्मम हत्या, इस अवस्था में मिली लाश ; जांच में जुटी पुलिस

महिला की निर्मम हत्या, इस अवस्था में मिली लाश ; जांच में जुटी पुलिस


जौनपुर। बरसठी थाना के रसूलहा गांव में रविवार की रात घर में अकेली रह रही 28 वर्षीय महिला की उसी के घर मे रॉड-पत्थरों से कूचकर हत्या से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की माने तो महिला के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी है।
महिला के ससुर ने बताया कि मृतका घर में अकेली रहती है। जहां बहू रहती थी वहां से हम लोग कुछ दूरी पर रहते हैं। सास अपने बहू को जगाने के लिए गई तो देखा कि उसका शव नग्न हालत में पड़ा है। सिर पर हमला कर हत्या की गई थी। महिला की हत्या के पीछे पुलिस की पहली तफ्तीश में रेप के बाद हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी। 
  • बलिया में लाल निशान छूने को आतुर, घाघरा की लहरें



बांसडीह, बलिया: एक तरफ कोरोना  संकट की त्रासदी से लोग जूझ रहे हैं। तो दूसरी तरफ घाघरा नदी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। लगातार हो रही बारिश की वजह से घाघरा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है। वहीं सैकड़ों बीघा उपजाऊ जमीन घाघरा नदी समाहित हो चुकी है।

 बता दें कि बाँसडीह  तहसील के क्षेत्र के उत्तरी छोर पर घाघरा नदी उफान पर चल रही है। जिले के दक्षिणी छोर  पर गंगा नदी के जलस्तर में भी वृद्धि हो रही है। और पूर्वी छोर पर दोनों नदियां एक साथ मिल जाती हैं। यानि तीनों तरफ से बलिया जनपद नदियों से घिरा हुआ है।ऐसे में घाघरा नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया। उपजाऊ जमीन तो घाघरा नदी निगल ही लिया।अब घरों की बारी है। लोग सहमें हुए हैं। लोगो का कहना है कि कही 1998 की स्थिति न आ जाय । उस समय घाघरा ने खूब तबाही मचाई थी। लोग डरे है सहमे हुए है।

 कटान को रोकने के लिये शासन द्वारा समुचित ब्यवस्था नही हो पाई है। ऐसा लग रहा है कि किसानों के जो बचे खुचे खेत है उनको भी घाघरा ने अपने आगोश में ले लेगी।  बाढ़ खण्ड के मीटर गेज के अनुसार  14 जुलाई (मंगलवार ) की सुबह 8 बजे डीएसपी हेड पर 64.190 मापा गया, जब कि खतरा बिंदु 64.01 है, उच्चतम खतरा बिंदु 66.00 है।ऐसे में कटान से किसानों के खेत सैकड़ो बीघा रोज घाघरा नदी में विलीन हो रहे हैं. 56 गाँवो की लगभग 85,000 आबादी को घाघरा नदी ने अपने आगोश में लिया है। 

मनियर के दियारा क्षेत्र के ककरघट्टा ,रिगवन , छावनी, नवकागाँव, बिजलीपुर, कोटवा, मल्लाहि चक, चक्की दियर, टिकुलिया आदि गाँवों के किसानों के लगभग हजारों एकड़ खेत घाघरा में समाहित हो चुके हैं।  मंगलवार को मौके पर पहुँचे एस डीएम बाँसडीह दुष्यंत कुमार मौर्य , तहसीलदार गुलाब चन्द्रा , मनियर थानाध्यक्ष नागेश उपाध्याय ने पीड़ितों का हालचाल लिये। एस डीएम ने राहत दिलवाने की बात कही। अब देखने वाली बात होगी कि घाघरा नदी  अपना रौद्र रूप कहीं 1998 की तरह न धारण कर ले।

बलिया के लिए मंगल हुआ अमंगल हुआ, 69 नये मरीजों के साथ कोरोना की अब तक की सबसे ऊंची छलांग





बलिया:जिले में मंगलवार शाम आई रिपोर्ट में 69 नए कोरोना पाजिटिव केस सामने आए है। जिले में बढकर अब कुल मरीजों की संख्या 523 हो गई है जिनमें 36 केस जनपद के बाहर प्राइवेट लैब से पोजेटिव आए है जो हमारे बलिया में नहीं है। जिले में अब तक कुल एक्टिव केस 206 है जब कि 279 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है। 

उन्हें होम क्वारंटीन करने की सलाह दी गई है। कुल एक्टिव केस में से अब 21 बलिया L1 सीएचसी बसंतपुर, एक केस लामा, 22 मरीज L1 अटैच्ड फैसिलिटी शान्ती आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं 34 मरीज L1 फेफना में भर्ती है।इसकी पुष्टि जिलाधिकारी श्री हरिप्रताप शाही ने की है.

बलिया में फिर मिले कोरोना के 69 मरीज, मचा हड़कम्प


बलिया। जिले में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है। पिछले 10 दिन से लगातार पॉजिटिव केस मिल रहा है। सोमवार की सुबह 44 केस मिले थे, जबकि देर रात को 22 और बढ़ गये। वहीं मंगलवार को 49 केस मिले है। इस तरह सोमवार की देर रात से अब तक 69 नये केस सामने आये है। कोरोना हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 487+36 केस संक्रमित मिले है। इसमें एक्टिव केस 206 है। 

क्यों बनी बलिया की यह नगर पंचायत हाट स्पाट




मनियर, बलिया। थाना क्षेत्र के सदर बाजार मनियर स्थित वार्ड नंबर 9 में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बलिया से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एल्बुलेंस से संक्रमित युवक को एल 1 अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर ले कर चली गई। इसकी चर्चा मनियर कस्बा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आग की तरह फैल गई। मनियर कस्बे में जाने से ग्रामीण इलाके के लोग भी कतराने लगे। सोमवार की देर शाम नायब तहसीलदार बांसडीह अंजू यादव, थाना प्रभारी मनियर नागेश उपाध्याय व क्षेत्रीय लेखपाल ने संक्रमित मरीज के निवास स्थान के एरिया को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील कर दिया।

स्वर्गीय सर्व शक्ति सिंह कटरा से लेकर परशुराम स्थान के पास तक एरिया को रेड जोन घोषित करते हुए पूरी तरह से सील कर दिया गया है। थानाध्यक्ष नागेश उपाध्याय ने अपने वाहन से प्रचार प्रसार किया कि जो भी व्यक्ति अगर इस एरिया में आवागमन करते पाया गया तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी। आगे स्वास्थ्य विभाग इस एरिया में क्या कार्यवाही करेगी।

बताया जाता है कि कोरोना पाजिटिव युवक बलिया स्थित किसी दुकान पर रहकर मजदुरी करता था.इसी बीच दुकनदार कोरोना पाजिटिव हो गया. यह जानकारी होने पर मनियर कस्बा निवासी युवक की बीते छह जुलाई सोमवार को सैंपल लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट सोमवार की पाजिटिव आने पर मनियर कस्बे में हडकम्प मचा है. मंगलवार को हाटस्पाट घोषित कर सील कर दिया गया।


Monday, 13 July 2020

सेंट जेवियर्स स्कूल की छात्रा बैशाली पांडेय बनी बलिया टॉपर, टॉप 10 में 4 Student

सेंट जेवियर्स स्कूल की छात्रा बैशाली पांडेय बनी बलिया टॉपर, टॉप 10 में 4 Student


बलिया। CBSE बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं का रिजल्ट सेंट जेवियर्स स्कूल धराहरा के लिए खुशियों भरा रहा। यहां की छात्रा वैशाली पांडेय 97.60 प्रतिशत अंक पाकर जिला टॉपर बनी है। वैशाली की इस सफलता से न सिर्फ स्कूल प्रबंधन, बल्कि पूरे जनपद में खुशी की लहर है। यही नहीं, टॉपर के साथ TOP-10 में भी चार बच्चे सेंट जेवियर्स के ही है। स्कूल के एमडी डॉ. अभिनव नाथ तिवारी और प्रधानाचार्य शुभ्रा अपूर्वा ने सभी सफल छात्र व छात्राओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। 

Topper Students 

वैशाली पांडेय      97.6 %
सत्यवीर सिंह       96.6 %
साक्षी अग्रवाल     96.2 %
निहाल ओझा       95.8 %
सदानंद पांडेय      94.8 %
साधना यादव       94.8 %
शगुन वर्मा            94.4 %
राजलझमी           94.4 %

Nehal Ojha 95.8 Science

                    Satyaveer 96.6

Sadhana Yadav 94.8

Shakshi Agrawal 96.2

छात्रों की मेहनत और लगन से शत-प्रतिशत रहा कोलंबस इंटरनेशनल का परिणाम




-विद्यालय के अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने दी अव्वल छात्र-छात्राओं को बधाई



रसड़ा(बलिया)।  सीबीएसई बोर्ड द्वारा सोमवार को 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित करते ही बलिया जनपद के रसड़ा क्षेत्र सिसवार स्थित कोलंबस  इंटरनेशनल स्कूल के छात्र छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों 12 वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल के विद्यार्थियों ने विद्यालय के आशानुरूप सफलता हासिल करते हुए क्षेत्र में अपना परचम लहराया है। अव्वल आने वाले छात्रों में  ऋषिका गिरी (93.2%),  तरुण कुमार सिंह (93.20%), जिज्ञासा सिंह (92.4%) , सभ्यता सिंह (91 %) एवं शिव कुमार यादव (90.6%) व अंकिता (90.2%) शामिल है। इन होनहारों ने इंटर की परीक्षा में उच्च अंक हासिल कर स्कूल का नाम रौशन किया है। इसके अलावा अंकिता कुमारी व  अनन्या गुप्ता ने फिजिकल एजुकेशन में 98 % अंक पाकर उक्त विषय पर अपनी पकड़ को साबित किया।

छात्र, छात्रों की सफलता पर विद्यालय के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय के विद्यार्थी एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने अथक परिश्रम से स्कूल का नाम रोशन किया है।प्रबंधक  श्रीमती रीता सिंह ने भी अव्वल आए छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी है तथा उनके निरन्तर प्रगति की कामना की है। वहीं विधालय के प्रधानाचार्य दीपक सिंह ने खुशी का इजहार करते हुए छात्र छात्रों को मिष्ठान खिलाया। छात्रो की सफलता पर  विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है।

बलिया छुट्टी में आया था फ़ौजी, मौत से मचा कोहराम



 मनियर बलिया ।मनियर थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तम पट्टी गांव में विगत 28 जून को  छुट्टी पर आया बीएसएफ जवान की मौत मऊ जनपद स्थित एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हो गया।मनियर पुलिस  जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। 

मिली जानकारी के अनुसार उत्तम कुमार 45 वर्ष पुत्र केशव निवासी पुरुषोत्तम पट्टी थाना मनियर के मूल निवासी है। वह 24 बीएन बीएसएफ यूनिट मे ए एस आई /जी डी के पद पर कार्यरत थे। 45 दिन की छुट्टी लेकर 28/06/ 2020 को पश्चिम बंगाल अंतर्गत मालदा कोलकाता से अपने घर को आए थे। बीच रास्ते में उनकी तबीयत खराब होने लगी। 

किसी तरह से घर पहुंचे। घर के लोगों ने दो-तीन दिन बाद किसी निजी हॉस्पिटल में इलाज हेतु सिकंदरपुर लेकर गए। वहां  स्थिति में सुधार न होने के बाद मऊ के किसी निजी हॉस्पिटल में ले जाकर के भर्ती करा दिये।बीएसएफ जवान की मौत सोमवार के दिन लगभग 6बजे सुबह हो गई। जवान की मौत के बाद पत्नी शैल कुमारी 48वर्ष एवं बेटे गोविंद 28 वर्ष, अरविंद 24 वर्ष, जय गोविंद 20 वर्ष, अतुल 12 वर्ष का रोते-रोते बुरा हाल हो गया। परिजनों का कहना है कि बीएसएफ जवान को टाइफाइड एवं मलेरिया हुआ था।

बलिया की प्रिया ने टॉप किया विद्यालय, गांव में जश्न का माहौल



                                    

चिलकहर(बलिया) : क्षेत्र के नराछ निवासी प्रिया यादव ने देवस्थली विद्यापीठ मे 97'2% अंक अर्जित करके विद्यालय टाप करके नराछ गांव का नाम रौशन किया है वहीं गंवई परिवेश की बेटी के विद्यालय टाप करने पर गांव मे खुशी का माहौल है तो लोग प्रिया के परिवारीजनों को भी बधाई व धन्यवाद दे रहे है।

प्रिया वर्तमान जिला पंचायत सदस्य संजय यादव की भतीजी है.  आईएस बनने का सपना संजोये प्रिया ने अपनी सफलता का श्रेय समस्त परिवार को देते हुये कहा कि पढकर कुछ बना जाय ताकि समाज मे अलग संदेश जाय व ग॔वई परिवेश के बच्चें भी पढने मे जागरूक होकर जीवन को अलौकिक करे।वही बिटीया के अव्वल आने पर जिला पंचायत सदस्य संजय यादव ने कहा कि राजनिती के साथ साथ बच्चों के शिक्षा व संस्कार पर भी ध्यान देना अभिभावक का कर्तव्य है.

आज बलिया शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में 22-22 पॉजिटिव, जाने कहाँ कहाँ के हैं मरीज़



बलिया। सोमवार को मिले 44 कोरोना संक्रमितों में शहर और ग्रामीण क्षेत्र में 22-22 है। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने इन  सभी क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी है। 
शहर कोतवाली क्षेत्र के जापलिनगंज में 02, घनश्याम नगर में 01, मिड्ढ़ी में 02, डीएम आफिस के सामने 03, राजपूत नेउरी में 01, श्रीराम बिहार कालोनी में 01, रामपुर उदयभान में 01, स्टेट बैंक मेन ब्रांच में 01, अधिवक्ता नगर में 05, कृष्णा नगर में 04, प्रोफेसर कालोनी में 01 केस मिला है। वही, फेफना थाना क्षेत्र के मिड्ढा में 02, फेफना में 02 व तारनपुर में 01, सुखपुरा थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा में 01, सहतवार थाना क्षेत्र के महाराजपुर में 01, बैरिया थाना क्षेत्र के बैरिया 07, गड़वार थाना क्षेत्र के नकहरा में 01, रतसर में 01 व जिगनी खास में 01 केस है। उधर, रेवती थाना क्षेत्र के भटवलिया में 03, मनियर थाना क्षेत्र के मनियर सदर वार्ड न. 9 में 01, दोकटी थाना क्षेत्र के लालगंज गोपालपुर में 01 केस मिला है। 

बलिया : आज भी कोरोना ने मारी जबरदस्त उछाल, संख्या 400 पार

बलिया। सोमवार को भी जनपद में थोक भाव में मरीज मिले है। स्वास्थ्य विभाग की कोरोना हेल्थ द्व बुलेटिन के मुताबिक आज 44 पॉजिटिव केस सामने आये है। अब यहां 418+40 केस हो चुके है। इसमें 209 स्वस्थ्य हो चुके है। एक्टिव केस 207 है।


बलिया के दवा कारोबारियों के लिए बुरी खबर, मंडी का एक कारोबारी कोरोना संक्रमित, हड़कंप




बलिया: बलिया में दवा के कारोबार से जुड़े लोगों के लिए बुरी खबर है. मण्डी का एक दवा व्यापारी जो हृदय रोग का मरीज हैं.टाइफाइड  की शिकायत होने पर लखनऊ गये हैं ,वहाँ कोरोना की जाँच में  उनकी रिपोर्ट  पाजिटिव आई है,जिससे दवा व्यापारीयों में हड़कम्प मच गया।


संगठन के अध्यक्ष आनंद सिंह ने दवा व्यापारीयों को बताया गया कि कोरोना से भयाक्रांत न हों, ध्यान रखें कि हमें  कोरोना से बचाव के नियम सख्ती से अपनाएँ। संगठन के ओर से संक्रमीत दवा व्यापारी जो एरा मेडिकल कालेज लखनऊ में  वेन्टीलेटर पर हैं. उनके  शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना किया गया।

साथ ही संगठन यह अपील करता है कि उनके घर के परीजन व जो भी दवा व्यापारी और कर्मचारी विगत दस दिन में उनके सम्पर्क में आएँ हों अपना कोरोना का टेस्ट अविलम्ब करा लें ,जब तक जाँच की रिपोर्ट न आए  तब तक  अपने को आइसेलेट रखें.