Thursday, 16 July 2020

बलिया में पुलिस और सिविल प्रशासन पर कोरोना का बड़ा अटैक


बलिया।  बृहस्पतिवार को जारी हुई कोरोना बुलेटिन के मुताबिक 46 नये पाजिटिव केस मिलें है। अब जिले में 609 कोरोना पाजिटिव मरीज हो गये है। जबकि नौ संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 16 जुलाई को जारी बुलेटिन के मुताबिक माडल तहसील में 16 और रसड़ा कोतवाली 7 सात संक्रमित मिलें है। इसके अलावा रसड़ा सीओ कार्यालय में भी एक संक्रमित मिला है। इसके अलावा सीएचसी रसड़ा में तीन और स्टेट बैंक की रसड़ा शाखा में तीन कर्मचारी कोरोना पाजिटिव मिलें हैँ। बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन से जुड़े कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। इसकी पुष्टि जिलाधिकारी श्रीहरिप्रताप शाही ने की है।


जिला प्रशासन द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक बेलहरी विकासखंड के हल्दी ग्राम सभा में एक, बैरिया विकास खंड के जमालपुर गांव में एक, हनुमानगंज ब्लाक के कुशवारी कला गांव में एक-एक  संक्रमित मिले है। इसके अलावा बलिया शहर के कदम चौराहा गौशाला रोड़, बेदुआ, राजपूत नेउरी, मिड्ढ़ी, गोपाल विहार कालोनी, लोहापट्टी मोहल्ला में एक-एक कोरोना पाजिटिव मरीज मिलें है। इसके अलावा बलिया शहर के शास्त्री नगर मोहल्ला में चार लोग पाजि‌टिव मिलें है।

कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलाव को देखते हुए बलिया डीएम की अपील



बलिया: जिलाधिकारी एसपी शाही ने संकेत दिया है कि जनपद में कोरोना के तेजी से हो रहे फैलाव को रोकने के लिए पूरे जिले में कंटेनमेंट जोन घोषित करना पड़ सकता है। उन्होंने लोगों से विशेष सावधानी व सतर्कता बरतने के साथ अनावश्यक बाहर नहीं निकलने की अपील की है।  

जिलाधिकारी ने कहा, चूंकि जिले में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट, तहसील, पुलिस लाइन व रसड़ा कोतवाली के कर्मचारी पॉजिटिव मिल रहे हैं। ऐसे में उन्होंने  अपील की है कि जिन्होंने अपना सैंपल दिया है उनकी रिपोर्ट आने तक घर में ही क्वारंटाइन रहें। जनपदवासियों से अपील की है कि अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें। बहुत जरूरी होने पर निकले भी तो मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करें। 

*गलत सूचना दी तो होगा एफआईआर*

डीएम श्री शाही ने कहा है कि कुछ व्यक्तियों द्वारा सैम्पलिंग के दौरान अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर गलत बताया जा रहा है, यह स्थिति उनके, उनके परिवार और उनके मोहल्ले के लिए घातक है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अब गलत सूचना देने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

*पुलिस को निर्देश, अब बरतें सख्ती*

जिलाधिकारी ने प्रशासनिक व पुलिस महकमे को साफ निर्देश दिया है कि जिनके द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है उन पर जुर्माना व अन्य विधिक कार्रवाई बड़े पैमाने पर की जाए। मास्क नहीं लगाने वालों या प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों पर भी सख्ती से कार्रवाई हो। 

*अंतिम संस्कार में कम से कम लोग जाएं*

जिलाधिकारी ने कहा है कि कुछ पॉजिटिव  व्यक्तियों की मौत हुई है तथा कुछ मृत व्यक्ति जिनका सैंपल नहीं लिया गया है उनके भी पॉजिटिव होने की संभावना है। ऐसे में यह उचित होगा कि किसी अंतिम संस्कार में कम से कम लोग जाएं, हमेशा सतर्क रहें और सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह पालन करें।

Wednesday, 15 July 2020

बलिया पुलिस को बार्डर पर मिली बड़ी सफलता


बैरिया, बलिया। बैरिया पुलिस ने बुधवार को यूपी-बिहार सीमा पर स्थित यूपी की ओर मांझी रेलवे पुल के नीचे से उस समय पांच बाइक चोरों को दबोचा गया, जब वे चोरी की चार बाइक बेचने के लिए बिहार से आने वाले ग्राहकों का इंतजार रहे थे। इनके पास से 315 बोर का कट्टा, चार जिंदा कारतूस के अलावा चार चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई है, जो उप्र और बिहार से चुराई गयी है।

एसएचओ संजय त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ वाहन चोर चोरी की बाइकों के साथ मांझी रेल पुल के नीचे मौजूद है। वे बिहार से आने वाले ग्राहकों की प्रतीक्षा कर रहे हैं। बिना समय गंवाए चौकी इंचार्ज चांददियर सूरज सिंह, चौकी इंचार्ज जयप्रकाशनगर राजकपूर सिंह, उपनिरीक्षक रवींद्र राय, हेट कांस्टेबल संजय मिश्र व विजय कुमार के साथ मौके पर पहुंच गए और घेराबंदी कर चोरों को धर दबोचा।

इनकी पहचान धर्मेंद्र यादव निवासी सोनबरसा, राजकुमार माली निवासी बैरिया, मंतोष यादव निवासी मिश्र के मठिया, पंकज यादव निवासी संसार टोला सिताब दियारा, दुर्गेश कुमार यादव निवासी दलजीत टोला थाना बैरिया के रूप में हुई। तलाशी लेने पर पंकज यादव के पास 315 बोर का कट्टा व दो जिंदा कारतूस तथा धर्मेंद्र यादव के पास से दो 315 बोर का कारतूस बरामद हुआ। बरामद मोटरसाइकिलों में एक मोटरसाइकिल हीरो ग्लैमर, दो हीरो पैसन व एक हीरो एचएफ डीलक्स है। सभी मोटरसाइकिलों पर फर्जी व बदले हुए नंबर प्लेट लगे हुए थे। एसएचओ ने बताया कि सभी अभियुक्तों के खिलाफ धारा 411, 413, 414, 420, 467, 468, 471 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सभी आरोपितों को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया है।

बलिया BSA कार्यालय में कोरोना का दस्तक़, एक बाबू की रिपोर्ट पॉजिटिव



बलिया। काफी दिनों से सेफ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बुधवार को कोरोना ने दस्तक दे दी। कार्यालय के एक वरिष्ठ सहायक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि तबीयत कुछ खराब होने पर वरिष्ठ सहायक को वाराणसी के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। बुधवार को वाराणसी में उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसकी सूचना मिलते ही कार्यालय में हड़कम्प मच गया है।

बलिया : सब्जी विक्रेता पर हमला कर लूट-पाट

बलिया : सब्जी विक्रेता पर हमला कर लूट-पाट



रसडा, बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के टिकादेवरी मार्ग पर कोटवारी गांव स्थित काली मंदिर के समीप मंगलवार की रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने सब्जी विक्रेता को घायल कर मोबाइल एवं 700 रुपये छीन लिये। सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के हथुई निवासी सुदामा राजभर (55) सब्जी बेचकर बाइक से घर आ रहा था। बाइक सवार बदमाशों ने उनको रोक कर चाभी से सर पर हमला कर घायल कर दिया। घायल होने पर बदमाशों ने पॉकेट से 700 रुपया व मोबाइल छीन लिया। घायल सब्जी विक्रेता शोर मचाता, तब तक बाइक सवार युवक भागने में सफल रहे। घायल सब्जी विक्रेता ने कोटवारी निजी चिकित्सक के यहां इलाज कराया।

बलिया में कोरोना से अब तक आठ लोगों की मौत एक महिला भी शामिल




बलिया। कोरोना बलिया के लिए जानलेवा साबित होने लगा है। बुधवार को दवा व्यापारी की मौत के साथ यहां मृतकों की संख्या आठ हो गयी है। बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा 6 मृतको की सूची जारी की गई, जबकि दो मृतकों की सूची पहले ही जारी हुई थी।
सूची मुताबिक विवेकानंद बर्नवाल पुत्र परमेश्वर प्रसाद बर्नवाल (38) निवासी वार्ड नंबर 7 रसड़ा की मौत 12 जुलाई को लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई थी। 15 जुलाई को इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वही, कार्तिक अग्रवाल (27) पुत्र मकरध्वज अग्रवाल निवासी रसड़ा को 11 जुलाई को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया था, जहां इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उसी दिन इनकी मौत हो गई। उधर, विवेकानंद सिंह (54) निवासी सतनी सराय भृगु आश्रम (मूल निवासी रामपुर टिटिही) का सैंपल 10 जुलाई को लिया गया था। 11 जुलाई को उनके सीने के बाईं ओर दर्द, घबराहट तथा पसीना आया। घरवालों के अनुसार इनको दिल का दौरा पड़ा और उनकी मृत्यु हो गई। 14 जुलाई को इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इधर, रिंकू गुप्ता (29) निवासी कृष्णा नगर 8 दिनों से बुखार, खांसी और जुखाम से पीड़ित थे। 6 जुलाई को इनका सैंपल लिया गया। सैंपलिंग के पश्चात इनके द्वारा अपने दोस्त की माताजी को रक्तदान किया गया। ज्ञात हुआ कि 12 जुलाई को इनकी मृत हो गई। इन को किसी अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया था। यह घर पर ही थे। 13 जुलाई को बीएचयू से इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वही, अशोक वर्मा (60) पुत्र मुरारी मुरारी लाल वर्मा निवासी चंद्रशेखर नगर, करीब 10 दिनों से टाइफाइड का इलाज करा रहे थे। 13 जुलाई को अचानक शाम परेशानी होने पर जिला चिकित्सालय बलिया से इनको पीजीआई लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। वहां, इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ये वेंटीलेटर पर थे, जहां 15 जुलाई को इनकी मौत हो गई। वही, निर्मला देवी की मौत भी अन्य शहर में हुई है। बता दें कि इसके पहले मिड्ढ़ी तथा आवास विकास कालोनी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी।

प्रधानमंत्री आवाश योजना के बारे में क्या बोल गए रेवती के बीडीओ


रेवती (बलिया) :शासन द्वारा निर्धारित 10291 के साक्षेप में रेवती ब्लाक के विभिन्न ग्राम पंचायतों में आवास का लक्ष्य शत प्रतिशत पूर्ण हो चुका है । अब जिनका नाम 2011 की सूची में नहीं दर्ज था । और जो लोग आवास से वंचित रह गये है अपना आन लाईन रजिस्ट्रेशन करा ले। साल के अंत में नई सूची आने पर अब कोई आवास से वंचित नही रहने पायेगा । 

उक्त बातें नवांगन्तुक खंड विकास अधिकारी राम प्राप्त यादव ने कही। कहां कि आवास के नाम पर कोई भी व्यक्ति किसी को सुविधा शुल्क न दे । यदि कोई अवैध वसूली कर रहा हो तो इसकी सूचना तत्काल हमें दे । प्रवासियों को अधिक से अधिक रोजगार सुलभ कराना , स्वच्छता पखवारें में ग्राम पंचायतों में साफ सफाई के साथ दस्तक अभियान के अंतर्गत संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करना मेरी प्राथमिकता है । इसके लिए ग्राम पंचायतों का दौरा कर विकास कार्यों का स्थलीय सत्यापन का कार्य चल रहा है । इस दौरान लेखा लिपिक शिवजी राम मौजूद रहे।

बलिया में फिर फूटा कोराना बम, संख्या 600 पार, वहीं 40 लोग स्वस्थ होकर घर गए

बलिया। जिले में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को जारी करोना हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक आज 76 नए पॉजिटिव केस मिले है। इस तरह यहां मरीजों की संख्या 563+36 हो गई है। 


बलिया : दुकानदार को बंधक बनाकर बोलोरो से नकदी व सामान समेट ले गये .....



बेरुआरबारी, बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मैरीटार-नरायनपुर मार्ग पर मझोसखुर्द प्राथमिक विद्यालय के सामने अंगद कम्प्यूटर जनसेवा केन्द्र व किराना दुकान पर धावा बोलकर हथियारबन्द बोलोरो सवार बदमाशों ने हजारों रुपये के सामान व नकदी लूट लूट लिया। फिर, दुकानदार को दुकान के अंदर बन्द कर फरार हो गए।

मझोसखुर्द निवासी राधेश्याम वर्मा रात को भोजन करने के बाद अपने दुकान के ऊपर छत पर सो रहे थे। रात करीब 2 बजे बोलोरो सवार आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाश सीधे उनके छत पर चढ़ गए। फिर दुकानदार को जगाकर बदमाशों ने हथियार के बल पर मारपीट व आतंकित कर दुकान की चाबी छीन दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखा लैपटॉप व नकदी तीन हजार रुपये, तेल घीव का डब्बा, कोल्ड ड्रिंक, साबुन आदि समान लेकर अपने बोलोरो में रखने के साथ ही चले गए। पीड़ित राधेश्याम वर्मा ने बताया की जाते समय बदमाशों ने दुकान में जबरन धकेल कर बाहर से ताला बन्द कर दिया। बदमाशों ने कहा कि चाभी यही बाहर रख दिए हैं कोई आये तो खोलवा लेना।

बदमाशों के जाने के बाद ये घर के अंदर से काफी शोर मचाये। वही मझोसनाथ मंदिर के पुजारी बाबा राघव दास सुबह 3 बजे के करीब शौच करने के लिए उठे तो आवाज सुन पहुंचे तो बाहर से दरवाजा खोलकर दुकानदार को बाहर निकाले। इस घटना की जानकारी मिलते ही लोगो ने डायल 112 नम्बर पर पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। हथियार के बल पर घटी इस घटना से क्षेत्र के लोगो में काफी दहशत व्याप्त हैं।

बलिया: दम्पतियों को यह बात बतायेंगी आशाएं घर घर जाकर


मनियर, बलिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पर जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को बताया गया कि जनसंख्या वृद्धि से होने वाले नुकसान को ध्यान में रखते हुए एक 11 जुलाई 1989 को विश्व जनसंख्या दिवस मनाने की शुरुआत हुई, ताकि जनसंख्या वृद्धि से होने वाले दुष्परिणाम से बचा जा सके। बताया गया कि आशाएं घर घर जाकर दंपतियों से मिलेगी। परिवार नियोजन की उपायों पर जानकारी देगी। उनको परिवार नियोजन के साधन भी उपलब्ध कराएंगी।

जनसंख्या स्थिरता लाने में जन सहयोग की अपेक्षा करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर के प्रभारी डॉ निशांत शहाबुद्दीन ने कहा कि जनसंख्या की वृद्धि से माता पिता अपने बच्चों को न तो पौष्टिक भोजन दे पाते हैं और न ही उन्हें उचित शिक्षा उपलब्ध करा पाते हैं। अशिक्षा भी जनसंख्या नियंत्रण में बाधक है। हमें गांव में जागरूकता लाने की जरूरत है। कोरोना महामारी से बचाव व जनसंख्या पर नियंत्रण दोनों पहलुओं पर हमें एक साथ काम करना है। सब लोग मिलकर टीम भावना से काम करेंगे, तभी हम जनसंख्या पर प्रभावी तरीके से नियंत्रण पा सकते हैं। जनसंख्या के नियंत्रण के विभिन्न उपायों पर विस्तार रूप से चर्चा की गई। इस मौके पर मोहम्मद अली, जय मंगल यादव, कमरुल्ला, सहित विभिन्न गांवों की आशा बहूएं उपस्थित रही। संचालन अशोक चौबे ने किया।

लगातार तीन दिन से अंधेरे में बलिया का कदम चौराहा इलाका, सरकारी दावे फेल ; बूंद-बूंद पानी को तरसे लोग


बलिया। इस भीषण गर्मी में तीन दिन से बिजली व्यवस्था धवस्त है। इससे काशीपुर, मिश्रनेवरी, कदम चौराहा, गौशाला रोड, बेदुआ, जमुआ, पिपरा, सहरसपाली, गोपालपुर, सहोदरा, बड़ी मठिया मिश्र नेवरी, बड़ी मठिया सतनी सराय इलाका अंधेरे में है। लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस गये है। इस कोरोना काल में न चाहते हुए भी गर्मी से बचने के लिए लोग घर से बाहर निकलने को विवश है। वही, महिलाएं घर में गर्मी से बेहाल है।

रघुनाथपुर फीडर नम्बर 3 पर 11 हजार वोल्ट का तार फाल्ट होने से उक्त मुहल्ले व गांवों में बिजली के लिए त्राहिमाम् मचा है। विभागीय अधिकारियों की मनमानी व सांसद-विधायक की चुप्पी से लोगों में खासे नाराजगी है। मंगलवार की रात सैकड़ों लोग रघुनाथपुर फीडर पर पहुंच गये। अधिकारी फोन तक नही उठा रहे थे, तब लोगों ने अधीक्षण अभियंता से बात की। आश्वासन मिला, तब तक बुधवार की सुबह कदमचौराहा का ट्रांसफार्मर ही फूंक गया। उधर, लगातार तीन दिन से सभासद ददन यादव व पवन गुप्ता, समाजसेवी श्याम बिहारी पांडेय, मंटू सिंह, चंद्रशेखर माली, नीरज गुप्ता, आशीष चौरसिया, प्रेम यादव, शिवशंकर यादव, हरीन्द्र गोंड, पिंकू, झल्लन तिवारी, मंजुल उपाध्याय समेत सैकड़ों लोग विभागीय अधिकारियों के यहां बिजली व्यवस्था बहाल करने के लिए चक्कर लगा रहे है। लेकिन बिजली कब मिलेगी, पर विभागीय अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

कोरोना से बलिया के दवा व्यापारी की मौत, शोक सभा कर BCDA ने बंद कराई मंडी

बलिया। कोरोना से बलिया के दवा व्यापारी अशोक कुमार वर्मा की मौत होने की बात सामने आयी है। उनका इलाज लखनऊ में चल रहा था। शहर के चंद्रशेखर नगर निवासी दवा व्यापारी की मौत की सूचना मिलते ही दवा व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ गयी। हालांकि कोरोना से मौत की पुष्टि अभी अधिकारिक रूप से नहीं की गई है। 

उधर, BCDA ने शोक सभा में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। वही, आज दवा मंडी बंद कर दी गयी। BCDA अध्यक्ष आनंद सिंह, महामंत्री बब्बन यादव, राकेश श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, विनोद मिश्र, संजय दूबे, नफीस अहमद, अनिल त्रिपाठी, प्रवीण राय, राजकुमार सिंह, सल्टू, हीरू, बीरू इत्यादि मौजूद रहे। 

Tuesday, 14 July 2020

महिला पीसीएस सुसाइड: कॉल डिटेल नायाब तहसीलदार और मणि मंजरी राय में डेढ़ घंटे हुई थी बात


बलिया.—- नगर पंचायत मनियर की ईओ युवा महिला पीसीएस मणि मंजरी राय आत्महत्या मामले में उनकी मोबाइल कॉल डिटेल बेहद अहम साबित हो सकती है। पुलिस की जांच परिवार के लगाए गए आरोपों के साथ ही कॉल डिटेल्स के आधार पर आगे बढ़ रही है। जांच में यह बात निकलकर सामने आई है कि मणि मंजरी राय की मोबाइल पर अंतिम बातचीत नायाब तहसीलदार रजत सिंह से हुई थी। दोनों के बीच करीब डेढ़ घंटे तक दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत हुई। उधर पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपित चालक ने भी दावा किया है कि परेशान होने पर मैडम मुझे फोन करती थीं। पुलिस अब इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि तहसीलदार और मृतका ईओ के बीच क्या बात हुई थी।

मणि मंजरी राय का शव उनके आवास विकास के किराये के फ्लैट में कमरे में फंदे से लटकता हुआ पाया गया था। इसके बाद परिवार वालों की तहरीर पर चेयरमैन समेत पांच लोगों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज हुआ। इसके बाद से पुलिस ने मामले की जांच तेज़ कर दी है। पुलिस इस मामले में अब फोन कॉल डिटेल के एंगल को लेकर भी आगे बढ़ रही है। पुलिस को मणि मंजरी राय की कॉल से पता चला है कि मौत से पहले उनकी अंतिम बातचीत नायाब तहसीलदार रजत सिंह के साथ हुई।

कॉल डिटेल्स के मुताबिक नायाब तहसीलदार की रात को दो बार ईओ से फोन पर बात हुई थी। आठ बजे से साढ़े आठ बजे के बीच लगभग आधे घंटे बात हुई। फिर दोबारा लगभग 45 मिनट तक दोनों के बीच बातचीत हुई। पुलिस के मुताबिक कॉल डिटेल से यह भी सामने आया है एक दिन पहले पांच जुलाई को भी दिन व रात में दोनों के बीच कई बार फोन से संपर्क हुआ।दोनों के बीच क्या बात हुई यह नायाब तहसीलदार से पूछताछ में सामने आयेगा। पुलिस मृतका ईओ के आरोपित ड्राइवर से भी रात में ईओ की बातचीत होने का दावा किया है।

सूत्रों के हवाले से यह भी पता चला है कि आरोपित ड्राइवर नायाब तहसीलदार का उस समय कर चालक था जब वह कुछ माह पहले चितबड़ागांव नगर पंचायत में ईओ के पद पर कार्यरत थे। नगर कोतवाल का कहना है कि तफ्तीश चल रही है और आगे की जांच में सबकुछ और स्पष्ट हो जाएगा।

बताते चलें कि मृतका ईओ के भाई गाजीपुर के भांवरकोल थानान्तर्गत कनुआन निवासी विजय नंद राय की तहरीर पर मनियर नगर पंचायत चेयरमैन भीम गुप्त, सिकन्दरपुर ईओ संजय राव, मनियर नपं के क्लर्क विनोद सिंह व कम्प्यूटर आपरेटर अखिलेश के साथ ही अज्ञात चालक व अन्य अज्ञात पर आत्महत्या के लिये प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज किया है। जांच में चालक की पहचान शहर के अमृतपाली निवासी चंदन वर्मा के रूप में हुई है। पुलिस शनिवार को ही उसे कब्जे में लेकर पूछताछ की। तहरीर में भी ड्राइवर पर अन्य आरोपितों से मिले होने का आरोप लगाया है।

  • ‘मस्त’ ने सीएम को लिखी चिट्ठी, जांच की मांग
    बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने सीएम योगी अदित्यनाथ को पत्र लिखकर मनियर की पीसीएस अधिकारी ईओ मणिमंजरी राय की मौत के प्रकरण की जांच उच्च स्तरीय कमेटी से कराने की मांग की है। सांसद ने अपने पत्र में बलिया संसदीय क्षेत्र की निवासी मनियर नगर पंचायत की तेज-तर्रार ईओ की मौत को आत्महत्या बताया गया। हालांकि मृत ईओ के पिता ने आत्महत्या के पीछे बड़े षड़यंत्र का आरोप लगाया है। ऐसे में उच्च स्तरीय कमेटी का गठन कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित कराने की कृपा करें।
  • प्रियंका गांधी ने भी उठाया मुद्दा
    उधर कांग्रेस की महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने भी सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मनियर ईओ मणिमंजरी राय की मौत की जांच कराने की मांग की है। उनका कहना है कि परिजनों के आरोप गंभीर हैं। परिजन इसकी पारदर्शी जांच होनी चाहिए।