Tuesday, 21 July 2020

बलिया :डिप्टी CMO ने यूं मनाई खुशी ,बेटी श्रुति की सफलता पर


सिकन्दरपुर, बलिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पर तैनात उप मुख्य चिकित्साधिकारी व प्रभारी अधीक्षक सिकन्दरपुर डॉ. अजय कुमार तिवारी की पुत्री श्रुति तिवारी ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में 96.8% अंक प्राप्त किया है। मंगलवार को कर्मचारियों ने इस उपलब्धि पर श्रुति को बधाई दिया। उसके उज्जवल भविष्य  की कामना की। वही, अस्पताल परिसर में प्रभारी चिकित्साधिकारी ने मौजूद चिकित्सकों व कर्मचारियों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।  

बलिया : DM ने नगर क्षेत्र की निगरानी समिति संग बैठक कर दिये यह निर्देश....


बलिया। जिलाधिकारी एसपी शाही की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नगर क्षेत्र की निगरानी समितियों की बैठक हुई। बैठक में लगभग सभी वार्ड के सभासद भी मौजूद थे। जिलाधिकारी ने समिति के सभी सदस्यों से कहा कि वार्ड में सर्वेक्षण के लिए जा रही मेडिकल टीम का पूरा सहयोग करें। ज्यादा से ज्यादा लोगों को जांच कराने के लिए प्रोत्साहित करें। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेशानुसार, अब बिना लक्षण वाले पॉजिटिव व्यक्ति को होम आइसोलेशन की भी सुविधा दी जाएगी। इसलिए अब बिना किसी डर भय के जांच कराएं। सभी सभासदों ने भी आश्वस्त किया कि अब पूरी गम्भीरता से इस पर काम करेंगे और अपने वार्ड को कोरोना मुक्त करने के लिए अपना शत प्रतिशत योगदान देंगे। बैठक में एसडीएम सदर अन्नपूर्णा गर्ग, अधिशासी अधिकारी दिनेश विश्वकर्मा समेत सभासद गण मौजूद थे।

बलिया में मंगलवार को मिला कोरोना का 50 पॉजिटिव केस

बलिया में मंगलवार को मिला कोरोना का 50 पॉजिटिव केस


बलिया। जिले में आज 50 पॉजिटिव केस मिले है। यहां अब तक 775 पॉजिटिव केस सामने आया है। मंगलवार को जारी बुलेटिन का लुक भी बदल गया है।   


बलिया: बता रहे बलिया के विनोद सिंह ,क्यों कमजोर पड़ी शिक्षक संगठनों की जमीन ?



बलिया। निश्चित रूप से यह मन्थन का विषय है कि, प्राथमिक शिक्षक संघ जिसको प्रबुद्धजनों का एक सशक्त दृढ़ और संख्याबल के अनुसार सबसे बड़े और ताकतवर संगठन के रूप में जाना जाता है। उसका शीर्ष नेतृत्व आज इतना प्रभावहीन कैसे हो गया ? जिस शिक्षक संगठन के जुड़ जाने से अन्य संगठनों का आन्दोलन भी ताकतवर और प्रभावशाली हो जाता था, आज वही संगठन अपने अस्तित्व की लड़ाई भी नहीं लड़ पा रहा है। आखिर कुछ ही समय में प्राथमिक शिक्षक संघ किस करवट बैठ गया और क्यों ? वे कौन लोग हैं जिनके कारण चट्टानी एकता और दृढ़ता के लिए जाना जाने वाला प्राथमिक शिक्षक संघ आज छिन्न भिन्न और प्रभावहीन होकर अपने अस्तित्व की अनुभूति तक नहीं करा पा रहा है ?

प्राथमिक शिक्षक संघ के आज के वर्तमान जीर्णावस्था के लिए विगत शीर्ष नेतृत्वकर्ताओं का स्वजन मोह और वर्तमान नेतृत्वकर्ताओं का मिथ्याभिमान और पदलोलुप होना मूल कारण है। किसी भी संगठन या परिवार के नेतृत्वकर्ता को स्व के भाव का, मिथ्याभिमान का, स्वजनों के प्रति आशक्ति का, पदलोलुपता और मोह का त्याग अनिवार्यतया करना ही पड़ता है। इन अनिवार्य आलम्बनों के अभाव के कारण ही प्राथमिक शिक्षक संघ आज दुर्भिक्ष बनकर अपने हश्र को प्राप्त कर रहा है। इस दुःखद वर्तमान की नींव उसी दिन पड़ गयी थी, जब संगठन के एक विगत शीर्ष नेतृत्वकर्ता ने किसी अपने स्वजन को अपना उत्तराधिकारी बनाने का कुत्सित प्रयत्न किया और शिक्षक संघ बिरखने लगा।

ये दुष्चक्र आगे चलकर प्राथमिक शिक्षक संघ को पदलोलुपता की भेंट चढ़ा गया, जिसके कारण इस विशाल, प्रबुद्ध और अनुशासित संगठन के नेतृत्वकर्ताओं ने अपने-अपने को पदासीन करने के लिए कई गुट खड़े कर लिए। सभी को माला, मंच और महिमामंडन का शौक चर्राया और कोई भी अपने पद और मिथ्याभिमान को त्यागने के लिए तैयार नहीं है। संगठन का शीर्ष नेतृत्व एआरपी चयन के प्रक्रिया का विरोध कर रहा था, आज संगठन के पदाधिकारी स्वयं ही एआरपी बन गए हैं।शीर्ष नेतृत्व ने प्रशिक्षण का विरोध किया और अन्दर की सत्य बात ये है कि संगठन के ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारी स्वयं ही प्रशिक्षण की व्यवस्था को चाकचौबंद करने में लगे हैं।

आप सभी समझदार है !
जो व्यक्ति कल तक संगठन के पदाधिकारी होने के नाम पर अपना भिन्न-भिन्न उपार्जन साध्य कर रहे थे, आज वही एआरपी बनकर उन अध्यापकों को मार्गदर्शन प्राप्त कराएंगे जो कल भी प्राथमिक शिक्षा के एक आदर्श थे, और आज भी हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ का शीर्ष नेतृत्व अपने पदाधिकारियों को अनुष्ठान पुरोहित बनने से नहीं रोक पा रहा है, लेकिन इनके आन्दोलन में इनके एक आह्वान पर सभी शिक्षक इनके पीछे खड़े हो जाएं, ऐसी इनकी परिकल्पना है।

विनोद कुमार सिंह
जिला व्यायाम शिक्षक (बेसिक)
बलिया (उ.प्र.)

बलिया के इस गांव में खुल कर उड़ रहा सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां


बलिया के केवरा गाँव मे लोग आज भी डिस्टेंसिग की धज्जियाँ उड़ाते नज़र आये, 

बता दे की धनंजय मौर्य ने अपनी 7 बिघा जमीन भी दिये थे  ताकि भीड़ न लगे कुछ दिन तक यहाँ पर दुकान लगा, लेकिन यहाँ के दुकानदार मानते नही फिर वही लोग अपना दुकान चट्टी पर लगाने लगें, यहाँ पुलिस भी देख कर अनदेखी कर रही , ऐसे हाल में जब कि यहाँ बलिया में मरीज दिन प्रति दिन बढ़ रहे ।

ऐसे में लोगों को बिल्कुल भी डर नाम की कोई चीज़ नही नज़र आ रहा,

Monday, 20 July 2020

जाने किसे ग्रामीणों की शिकायत पर योगी के मंत्री ने दी सख्त हिदायद



दुबहर, बलिया। क्षेत्र के नगवां गांव के पास रिग बंधे पर सोमवार  की सुबह पशु वध के अंदेशे से ग्रामीणों ने सतीश चंद्र कालेज के पूर्व अध्यक्ष बिवेक पाठक के नेतृत्व में चार गाड़ियों को रोका जिसमें कुल पांच पशु और दो बछड़े लदे थे । इन लोगों ने इसकी सूचना दुबहर पुलिस को दी मोके पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक रंजीत सिंह एवम एसआई सुरजीत सिंह ने सभी वाहनों समेत पशुओं को लेकर थाने चले गये ।

 वही अस्पताल का निरीक्षण कर रहे उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल ने मामले की जानकारी के बाद प्रभारी निरीक्षक रंजीत सिंह से इस घटना के बाबत जानकारी ली और कड़े शब्दों में कहा कि इस तरह की लापरवाही और ऐसी घटनाएं अगर होती है तो मैं कत्तई बर्दास्त नही करूंगा । मेरे विधान सभा में किसी प्रकार कोई गलत कार्य किसी कीमत पर नहीं होगा। 

इसके लिए आपलोग हमेशा तैयार रहे अन्यथा मैं दोषियों के खिलाफ  कार्यवाही करने में नही हिचकुंगा । उधर समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने सभी वाहनों को सीज कर आवश्यक कार्यवाही में लगी थी ।
थाने में पहुची निरुपुर की एक महिला ने जो आपना नाम मंजू यादव बता रही थी उसका कहना है कि इसमें से एक पशु मेरे बेटी को सउर लिपवाई मिला है जो मनियर थाने के खुटहा गांव से आ रहा था । वह उसे छोड़ने के लिए पुलिसकर्मियों से कह रही थी। 

बलिया : 6 सरकारी कर्मचारियों समेत 24 केस में एक ही ब्लाक के 17 पॉजिटिव, देखें डिटेल


बलिया। जिले में सोमवार को मिले 24 पॉजिटिव केस में 17 संक्रमित हनुमानगंज ब्लाक के है। इसमें 5 रोडवेज स्टाफ, महिला अस्पताल में एक,  चन्द्रशेखर नगर में एक, बसंतपुर में एक, मीना बाजार में तीन, अधिवक्ता नगर में एक, शंकरपुर में एक, जगदीशपुर में दो, बाबू राम तिवारी में एक, हैबतपुर में एक केस है। वही, गड़वार ब्लाक में 6 नया केस सामने आया है, जो एक ही गांव मठमैन के है। इसके अलावा सीयर ब्लाक के महरेंव का एक युवक पॉजिटिव मिला है। 

बलिया: नगर पालिका शहर में करेगी अब ये काम ..


बलिया। किल कोरोना अभियान के अंतर्गत तीन दिन में ही नगर पालिका परिषद द्वारा पूरे शहर में युद्धस्तर पर सैनिटाइजेशन का काम किया जाएगा। अधिशासी अधिकारी दिनेश विश्वकर्मा ने बताया कि फायर सर्विस की तीन गाड़ियां इस कार्य के लिए मिली है। एक दिन में ये तीनों गाड़ियां मिलकर 8 वार्ड कवर करेंगी। इसके अलावा हर वार्ड में एक हैंड सेनेटाइजर दिया गया है जिसके जरिए गली-गली तक को सेनेटाइज किया जाएगा। जहां फायर सर्विस की गाड़ी नहीं जा पाएगी वहां हैंड सेनेटाइजर का प्रयोग होगा।

बलिया: ऐसा क्या हुआ बात की अपनी ही साथी का घोट दिया गला, पुलिस ने किसी चार को दबोचा


नरही, बलिया। नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत शहाबुद्दीनपुर गांव में शनिवार को धान के खेत में मिले हरिकेश पुत्र संजय विंद के शव के मामले में पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में नरही पुलिस ने शिवाशंकर बिंद, संजय बिंद, रणजीत बिंद पुत्र हरिनारायण बिंद व सत्य सील बिंद पुत्र शिवाशंकर बिंद (निवासी: शहाबुद्दीनपुर) को सोमवार की सुबह दौलतपुर कथरिया तिराहे से दबोच लिया। मृतक की पोस्टमार्टम में उसकी मौत का कारण गला दबाकर होना पाया गया है।

पूछताछ के दौरान पकड़े गए अभियुक्त शिवाशंकर बिंद ने बताया कि मैं और हरिकेश बिंद जो मंदबुद्धि का था, खाना खाकर गांव के बाहर एक मंदिर पर सोने के लिए चले जाते थे। बीते मंगलवार की शाम दोनों ने नशा का सेवन किया। किसी बात को लेकर तू तू मैं मैं होने पर क्रोध में उसके गला को जोर से दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। डर से लाश को अपने मकई के खेत में छिपा दिया। अगले दिन घटना के संबंध में अपने परिजनों को जानकारी देने पर परिजनों के साथ मिलकर लाश को 200 मीटर दूर खेत में ले जाकर फेंक दिया।

बोले अफसर

नरही एसएचओ ज्ञानेश्वर मिश्र ने बताया कि अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। मकई के खेत से एक चिलम वह माचिस जमीन के अंदर से बरामद किया गया। मृतक हरिकेश के पिता ने पूछताछ के दौरान बताया कि लड़का मंदबुद्धि का था। और नशे का सेवन भी करता था। वह अक्सर घर से चार-पांच दिन तक इधर-उधर घूमता रहता था मंगलवार को गया तो हम लोगों ने सोचा कि लौट कर आ जाएगा। इसीलिए थाने में कोई रिपोर्ट नहीं लिखवाई गई। पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

बलिया के इस गांव में ब्यक्ति तो हुआ स्वस्थ लेकिन पत्नि संग बेटी संक्रमित




मनियर,बलिया । क्षेत्र के को कस्बे में रविवारवको चार साल के बच्चे व उसके माँ को कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।


जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व मनियर कस्बे के ही वार्ड नंबर 9 में एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था जिसको आइसोलेट करते हुए एल1 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसन्तपुर पर भेज दिया गया था जहां से दो-चार दिन बाद ही रिकवर होकर उक्त युवक घर वापस आ गया था। उक्त युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उस परिवार से संबंधित 10 व्यक्तियों एवं 30 अन्य लोगों का सैंपल विगत 14 जूलाई को जांच के लिए लिया गया था, जिसमें 19 जूलाई रविवार को आई रिपोर्ट मे उक्त युवक की पत्नी व 4 साल की बेटी कोरोना पॉजिटिव पाई गई।

इन दोनों को कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया ।बताया जाता है कि उक्त युवक जिला स्थित किसी मोबाइल सेंटर पर कार्य करता था.जिसके कारण वह संक्रमित हुआ था। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर साहबुद्दीन ने बताया कि बलिया से टीम मनियर जाएगी और उक्त युवक एवं उसके परिवार के दो संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में जो लोग आए होंगे उनका सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए भेजेगी।

मुख्यमंत्री का बड़ा फैसला : कोरोना प्रोटोकॉल के साथ होम आइसोलेशन की मंजूरी



लखनऊ। यूपी सरकार ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रसार तथा संक्रमितों को लेकर बड़ा फैसला किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड-19 के लक्षणरहित संक्रमित लोग बीमारी को छुपा रहे हैं, जिससे संक्रमण बढ़ सकता है। इसलिये राज्य सरकार एक निर्धारित प्रोटोकाॅल के अधीन शर्तों के साथ होम आइसोलेशन की अनुमति देगी। रोगी और उसके परिवार को होम आइसोलेशन के प्रोटोकाॅल का पालन करना अनिवार्य होगा।

टीम-11 के साथ समीक्षा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस प्रकरण में कड़ी शर्त तथा कोरोना प्रोटोकॉल के तहत संक्रमित तथा संदिग्धों को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत होम आइसोलशन की मंजूरी दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार ने इसको लेकर तत्काल ही गाइडलाइन बनाने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि माइल्ड लक्षण वालों को होम आइसोलेशन में रखा जाएगा। अभी तक उत्तर प्रदेश में कोरोना के अधिकांश संक्रमित माइल्ड लक्षण वाले ही हैं। इसके साथ ही संदिग्धों तथा बिना लक्षण वालों को भी होम आइसोलेशन की अनुमति दी गई है।

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में अब हर शहर में बिना लक्षण वाले मरीजों को अब होटल और रिसॉर्ट में आइसोलेशन में रखने की व्यवस्था लागू कर दी गई है। पहले यह व्यवस्था गाजियाबाद और लखनऊ में शुरू की गई थी। एल-1 प्लस की इस सुविधा के लिए प्रदेश के जिलों के डीएम होटल में आइसोलेशन पर रहने वाले मरीजों के लिए दरों का निर्धारण करेंगे। डबल बेड वाले कमरे का प्रतिदिन का चार्ज दो हजार से अधिक नहीं होगा। एक व्यक्ति के लिए भोजन समेत केवल एक हजार होगा।

प्रदेश सरकार का मानना है कि बाहर से आये बिना लक्षण वाले मरीजों को केवल दस दिन ही भर्ती रहना पड़ता है। ऐसे में होटल में सरकारी चिकित्सीय व्यवस्था के लिए केवल दो हजार रुपए एक मुश्त टोकन मनी के रूप में देंगे। जिन मरीजों को नि:शुल्क इलाज कराना है तो सरकार उनका अपने कोविड अस्पतालों में भर्ती करेगी। इस सिलसिले में शासनादेश जारी कर दिया गया है।

हर जिले में कोविड कंट्रोल कमांड सेंटर

प्रदेश के हर जिले में इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर भी स्थापित होगा। इसमें कोरोना ही नहीं संक्रामक रोग के बारे में चले रहे सर्विलांस, जांच, चिकित्सा कर्मियों और अन्य सभी कामों का ब्योरा संबंधित विभाग के लोग देंगे। जिले में कोरोना संक्रमण नियंत्रण की कार्ररवाई भी इसी कंट्रोल रूम के मार्फत होगी।

लापरवाही : बलिया की इन दवा दुकानों पर उड़ रही खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां।


बलिया। जिला प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद दवा दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है। कुछ दवा दुकानदारों पर शासन-प्रशासन की गाइडलाइन का कोई असर नहीं है। बावजूद इसके ड्रग विभाग खामोश है। ऐसे में कोरोना की चेन कैसे टूटेगी ? अहम सवाल है। सोमवार को दवा की कुछ दुकानों पर भीड़ का भयावह नजारा दिखा। 

Sunday, 19 July 2020

मऊ: हॉटस्पाट क्षेत्र में दुकानें ही नहीं बैंक भी रहेंगे बंद : डीएम*

मऊ 

*मऊ :* शहर के हॉट स्पॉट क्षेत्र में दुकानों को छोड़िए बैंक, एलआईसी सहित अन्य सरकारी प्रतिष्ठान नहीं खुलेेगा। क्योंकि सहादतपुरा स्थित बैंक ऑफ इंडिया के  तीन लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है। ऐसे में जनता डिजिटल भुगतान करना सीख ले। ताकि उन्हे दिक्कतों का सामना न करना पड़े। यह जानकारी जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए दी।
बोले मऊ शहर में बरवक्त 29 हॉटस्पॉट है, एक हॉट स्पॉट ढाई सौ मीटर का होता है, यदि दो मरीज है तो यह परिधि 500 मीटर का हो जाएगा। इसके बाद ढाई सौ मीटर का बफर जोन तय हो जाएगा। जबकि शहर का कोई मुहल्ला संक्रमण से बचा नहीं है। इस तरह से गाजीपुर तिराहे से रोडवेज होते हुए पूरा शहर कोरोना मरीजों से पटा पड़ा है। शायद ही कोई हॉटस्पॉट ऐसा हो जहां एक मरीज हो? 
जिलाधिकारी ने प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि सभी लोग डिजिटल से पेमेंट करने की आदत डाल लें। तभी सहुलियत होगी, वैसे सहादतपुरा मुहल्ला स्थित बैक आफ इंडिया के 3 कर्मचारी संक्रमित हो चुकें है, ऐसे में शायद ही कोई बैंक खोलने की हिम्मत जुटाएगा। फिलहाल बैंकर्स से बात की जाएगी। डीएम ने जिले के लोगों से अपील किया कि वो कोरोना से बचाव के लिए जारी उपायों का पालन करें। तभी इस समस्या से निजात मिलेेगी। डीएम ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घरो से निकले तो मास्क लगाकर।